NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्या पश्चिम बंगाल में पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में अधिकतर मुस्लिम उम्मीदवारों का हुआ सेलेक्शन?
पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने 18 जून, 2021 को सब-इंस्पेक्टर (सशस्त्र बल और निःशस्त्र बल) 2019 भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किये. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वैभव पवार ने चयनित किये गये 50 प्रतिभागियों की एक सूची ट्वीट की. इस सूची में अधिकतर लोग मुस्लिम समुदाय से दिखते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “ममता बानो #KhelaHobe से लेकर पाकिस्तान बनोबे तक का सफर तय कर रही हैं.”
पूजा चौधरी
23 Jun 2021
क्या पश्चिम बंगाल में पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा में अधिकतर मुस्लिम उम्मीदवारों का हुआ सेलेक्शन?

पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने 18 जून, 2021 को सब-इंस्पेक्टर (सशस्त्र बल और निःशस्त्र बल) 2019 भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित किये. इसके बाद भाजपा युवा मोर्चा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष वैभव पवार ने चयनित किये गये 50 प्रतिभागियों की एक सूची ट्वीट की. इस सूची में अधिकतर लोग मुस्लिम समुदाय से दिखते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “ममता बानो #KhelaHobe से लेकर पाकिस्तान बनोबे तक का सफर तय कर रही हैं.”

बंगाल में हुई पुलिस भर्ती की इस मेरिट लिस्ट से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में हिन्दू क्यों पलायन कर रहे है। ममता बानो #KhelaHobe से लेकर पाकिस्तान बनोबे तक का सफर तय कर रही हैं। pic.twitter.com/Jav1Yy2q9P

— Vaibhav Pawar (@vaibhavpawarmp) June 19, 2021

ट्विटर बायो में खुद को ‘सनातनी मुस्लिम’ बताने वाली सुरभि खान ने भी ये सूची ट्वीट की जिसके बाद लोगों ने कई तरह के कमेंट किये, जैसे, “ये बांग्लादेश पुलिस भर्ती है.”

Merit list of 50 candidates selected for the post of sub-inspector by West Bengal Police Recruitment Board. pic.twitter.com/Z73CiJM44Q

— Subuhi Khan (@SubuhiKhan01) June 18, 2021

एक अन्य यूज़र अतुल आहूजा, जिसे भाजपा नेता पीयूष गोयल, कपिल मिश्र और तेजिंदर बग्गा फ़ॉलो करते हैं, ने तंज कसते हुए मीडिया आउटलेट्स, BBC, NDTV और द वाल स्ट्रीट जर्नल पर निशाना साधा.

भारत में मुसलमानों के साथ भेदभाव होता है ~ The wire, NDTV, BBC ,The wall street Journal etc… pic.twitter.com/9d5pN5EWLu

— Atul Ahuja (@atulahuja_) June 19, 2021

इनके अलावा भी कई यूज़र्स ने यही दावा किया पश्चिम बंगाल सब-इंस्पेक्टर में चुने गए अधिकतर प्रतिभागी मुस्लिम समुदाय से हैं. इन यूज़र्स में कल्पना श्रीवास्तव, समीत ठक्कर और मिन्टी शर्मा शामिल हैं. इस सूची की तस्वीर फ़ेसबुक यूज़र्स भी शेयर करने से पीछे नहीं रहे.

image

भ्रामक दावा

सोशल मीडिया पर वायरल इस सूची में दरअसल आरक्षण के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)-A के चयनित प्रतिभागियों के ही नाम हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर हर आरक्षण के लिए दो सूचियां हैं (कुल 10 सूची). इन्हीं में से एक सूची को उठा कर वायरल किया गया जिसमें मुस्लिम समुदाय लोगों के नाम हैं और भ्रम फैलाया गया कि WBPRB ने केवल मुस्लिम समुदाय को तरजीह दी. लेकिन अनुसूचित जाति (SC) के तहत चुने गए उम्मीदवारों के 147 नाम (पहली और दूसरी सूची) और अनुसूचित जनजाति (ST) आरक्षण के तहत चुने गए 40 उम्मीदवारों के नाम (पहली और दूसरी सूची) भी जारी किये गये थे. पाठकों को मालूम हो कि मुस्लिम समुदाय ST या ST के तहत अप्लाई नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा, ग़ैर-आरक्षित सीटों पर भी कुल 366 लोगों को (पहली और दूसरी सूची) चुना गया है जिनमें अधिकतर हिन्दू समुदाय के हैं.

जो सूची सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है, उसमें ऊपर ‘OBC-A vacancies’ लिखा हुआ देखा जा सकता है.

image

ये सूची WBPRB की वेबसाइट पर मौजूद है जिसमें वाकई अधिकतर लोग मुस्लिम समुदाय के हैं. OBC-A आरक्षण की दूसरी सूची में 18 चयनित लोगों के नाम हैं और उनमें भी अधिकतर मुस्लिम समुदाय के लोग हैं.

पश्चिम बंगाल में OBC दो भाग में बांटे गये हैं. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पश्चिम बंगाल समिति के अध्यक्ष आशिम बनर्जी के मुताबिक, “जो सामाजिक और आर्थिक तौर से बेहतर हैं, उन्हें OBC-B श्रेणी और बाकियों को OBC-A में रखा जाता है.”

द क्विंट के अनुसार, “श्रेणी A को ‘अधिक पिछड़ा’ माना जाता है. उन्हें 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. वहीं श्रेणी B को ‘पिछड़ा’ मानते हुए 7 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. दोनों मिलाकर OBC को कुल 17 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ है.”

WBPRB ने OBC-B के तहत चुने गए (पहली और दूसरी सूची) लोगों की अलग सूची जारी की थी जिसमें अधिकतर लोग हिन्दू हैं.

image

image

पश्चिम बंगाल में OBC के तहत 170 समुदाय आते हैं जिनमें 112 मुस्लिम धर्म से जुड़े हैं. इस कोटा को पहले लेफ़्ट और फिर तृणमूल सरकार ने पहले से ज़्यादा विस्तृत किया है. द क्विंट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 97 फ़ीसदी मुस्लिम समुदाय के लोग OBC के तहत आते हैं. इसी वजह से भाजपा कुछ सालों से दावा कर रही है कि राज्य में मुस्लिम समुदाय के लोगों को OBC आरक्षण का कुछ ज़्यादा ही लाभ दिया जा रहा है. पार्टी ने राज्य में चुनाव से पहले भी TMC सरकार पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाया था.

लेकिन ये भी दोहरा दें कि मुस्लिम समुदाय को अनुसूचित जाति और जनजाति में नहीं रखा जाता है. संविधान के (अनुसूचित जाति) आदेश, 1950 का तीसरा पैराग्राफ़ कहता है, “पैराग्राफ़ 2 में जो भी लिखा है उसके बावजूद, हिन्दू धर्म के अलावा किसी और धर्म को मानने वाले (सिक्ख और बौद्ध धर्म) लोगों को अनुसूचित जाति में नहीं माना जाएगा.”

भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शरद अरविन्द बोबड़े ने पिछले साल इसाई और मुस्लिम समुदाय के लोगों को SC और ST से बाहर रखने को ज़रूरी मुद्दा मानते हुए कहा था कि इसपर उच्चतम न्यायलय को दोबारा विचार करने की ज़रुरत है. उन्होंने ये बात एक सुनवाई के दौरान कही थी जब नेशनल काउंसिल ऑफ़ दलित क्रिस्चियंस (NCDC) ने SC/ST श्रेणी के लिए धर्म को आधार बनाये जाने के खिलाफ़ याचिका डाली थी.

जहां तक बात सोशल मीडिया में फैलाये गये भ्रम की है, बड़ी चालाकी के साथ केवल OBC-A सूची की तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया गया कि WBPRB ने केवल मुस्लिम कैंडिडेट्स को चुना है. लेकिन इस सूची के अलावा 9 और सूचियां हैं जिनमें अधिकतर चयनित लोग हिन्दू समुदाय से हैं.

साभार : ऑल्ट न्यूज़ 

West Bengal
WBPRB
hindu-muslim
BJP
BJP politics
twitter
fake news
fact check

Related Stories

राज्यपाल की जगह ममता होंगी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति, पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने पारित किया प्रस्ताव

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License