NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
कृषि क़ानून : आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर 26 मई को 'काला दिन' मनाएंगे किसान संगठन
किसान नेताओं ने कहा है कि आम नागरिकों के साथ मिल कर किसान अपने घरों, ट्रैक्टरों और वाहनों पर काला झंडा फहराएंगे और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाएंगे।
रवि कौशल
17 May 2021
कृषि क़ानून : आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर 26 मई को 'काला दिन' मनाएंगे किसान संगठन

शनिवार को किसान संगठनों ने ऐलान किया कि 26 मई को दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर देश भर के किसान इसे 'काला दिन' के रूप में मनाएंगे।

वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेताओं ने कहा कि आम नागरिकों के साथ मिल कर किसान अपने घरों, ट्रैक्टरों और वाहनों पर काला झंडा फहराएंगे और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला जलाएंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा - जो 40 से ज़्यादा किसान संगठनों का नेतृत्व करता है, के सचिव सदस्य बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा, "26 मई को हमारे किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो जाएंगे और इसी दिन मोदी सरकार को 7 साल पूरे होंगे। इस दिन को हम काले दिन के रूप में मनाएंगे।"

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सोचती है कि उसकी उदासीनता और नज़रअंदाज़ी के तहत बातचीत बंद करने से आंदोलन कमज़ोर पड़ जायेगा।

उन्होंने कहा, "मैं आपको स्पष्ट रूप से बता दूं कि यह मूर्खों के स्वर्ग में रह रहा है अगर यह सोचता है कि किसान अपनी मांगों को पूरा किए बिना लौट आएंगे। हम बात करने को तैयार हैं लेकिन इसे हमारी मजबूरी नहीं समझना चाहिए। हालांकि हमें यह आभास था कि किसानों को खलनायक बनाया जाएगा, हमने कभी नहीं सोचा था कि केंद्र इतना नीचे गिर जाएगा जहां हम न केवल अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के लिए बल्कि अब बढ़ते कोविड मामलों के लिए भी दोषी ठहराएंगे, जबकि सरकार खुद हरिद्वार के कुंभ मेले को बढ़ावा दे रही थी और चुनाव प्रचार में लगी थी।"

राजेवाल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस बयान का जिक्र कर रहे थे जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रदर्शनकारी गांवों में संक्रमण फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा, "पंजाब के किसान नेता जंगवीर सिंह चौहान ने कहा कि एसकेएम ने पंजाब में गन्ना किसानों की दुर्दशा पर भी चर्चा की, जिन्हें पिछले दो वर्षों से मिलों द्वारा भुगतान से वंचित रखा गया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पिछले पांच साल में गन्ने की खरीद के दाम नहीं बढ़ाए। उनके पदभार संभालने के बाद से यह 315 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर है। हम मांग करते हैं कि इसे बढ़ाकर 350 रुपये किया जाना चाहिए क्योंकि पिछले पांच वर्षों में इनपुट लागत लगभग दोगुनी हो गई है।"

बढ़ती लागत लागत का विवरण देते हुए, चौहान ने कहा, “डीएपी उर्वरक के 50 किलोग्राम बैग में पिछले पांच वर्षों में 400 रुपये की वृद्धि देखी गई है। डीरेग्यूलेशन के बाद डीजल और पेट्रोल की कीमतें हर दिन बढ़ रही हैं। अगर सरकार मांगों पर विचार नहीं करती है, तो हमें पंजाब में भी स्थायी मोर्चा खोलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। कांग्रेस सरकार को भी जवाब देना चाहिए कि वह और निजी मिलें क्रमश: 350 करोड़ रुपये और 100 करोड़ रुपये के हमारे भुगतान पर क्यों बैठी है।"

एक प्रेस बयान में, एसकेएम ने अपने 'तीन काले कानूनों को निरस्त करने की मांग, एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी अधिनियमित करें और भाजपा को दंडित करें' में "मिशन यूपी और उत्तराखंड" शुरू करने की योजना की भी घोषणा की। इसमें देश भर के सभी किसान संगठनों को रैली करना शामिल होगा और इन सभी राज्यों में मनाया जाएगा।

अखिल भारतीय किसान सभा (एआईकेएस) के संयुक्त सचिव कृष्ण प्रसाद ने न्यूज़क्लिक को बताया कि कार्यक्रम को नीतियों के व्यापक ढांचे में देखा जाना चाहिए। प्रसाद ने कहा। “हम जो योजना बना रहे हैं, वह कॉरपोरेट्स के पक्ष में तैयार की गई नीतियों को दूर करने के लिए एक आंदोलन का निर्माण करना है। इसके लिए राजनीतिक गठबंधन की जरूरत है। हमें यह समझना चाहिए कि हमारा आंदोलन तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी तक सीमित नहीं है। यह सिर्फ एक कदम है।"

किसान नेताओं ने शनिवार को महान क्रांतिकारी सुखदेव थापर को भी श्रद्धांजलि दी, जिन्हें भगत सिंह और राजगुरु के साथ ब्रिटिश अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या के लिए मौत के घाट उतार दिया गया था। किसान नेता दिवंगत महेंद्र सिंह टिकैत और भगत सिंह के भतीजे अभय संधू को भी श्रद्धांजलि दी गई।

नेताओं ने कहा कि टिकैत ने पूरे कृषि समाज को अपने अधिकारों के लिए निडर होकर लड़ना सिखाया। उन्होंने कहा कि कई आंदोलनों के माध्यम से, दिल्ली में बोट क्लब में सबसे उल्लेखनीय, चौधरी टिकैत के नेतृत्व में सत्तारूढ़ सरकार के किसान विरोधी फैसलों को पीछे धकेल दिया गया, जो वर्तमान आंदोलन के लिए प्रेरणा बने हुए हैं।

संधू ने घोषणा की थी कि अगर किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो वह सरकार के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे। उन्होंने कहा, “हम शहीद भगत सिंह के भतीजे और सामाजिक नेता अभय संधू के शुक्रवार को निधन पर भी शोक व्यक्त करते हैं। वह सिंघू बॉर्डर और अन्य धरना स्थलों पर लगातार विरोध प्रदर्शनों का हिस्सा थे और उन्होंने खुले तौर पर किसानों का समर्थन किया। पगड़ी संभल दिवस पर उन्हें एसकेएम द्वारा सम्मानित भी किया गया।"

दिल्ली की तीन सीमाओं - सिंघू, टिकरी और गाजीपुर - पर 26 नवंबर, 2020 से बड़ी संख्या में किसान अपने "दिल्ली चलो" मार्च के हिस्से के रूप में वाटर कैनन, सीमेंट बैरिकेड्स, सड़कों पर कील और पुलिस बाधाओं का सामना करने के बाद विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन कृषि कानून - किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम, 2020, किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम, 2020 और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020 पर समझौता - जोमांग फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के लिए बनाया गया नया क़ानून है।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Farm Laws: Farmer Unions to Observe May 26 as ‘Black Day’ as Protest Completes 6 Months

SKM
AIKS
MSP
Farmers’ Protest

Related Stories

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

अगर फ़्लाइट, कैब और ट्रेन का किराया डायनामिक हो सकता है, तो फिर खेती की एमएसपी डायनामिक क्यों नहीं हो सकती?

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़

MSP पर लड़ने के सिवा किसानों के पास रास्ता ही क्या है?

पूर्वांचल में ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बीच सड़कों पर उतरे मज़दूर

देशव्यापी हड़ताल के पहले दिन दिल्ली-एनसीआर में दिखा व्यापक असर

सावधान: यूं ही नहीं जारी की है अनिल घनवट ने 'कृषि सुधार' के लिए 'सुप्रीम कमेटी' की रिपोर्ट 

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई
    17 May 2022
    मुण्डका की फैक्ट्री में आगजनी में असमय मौत का शिकार बने अनेकों श्रमिकों के जिम्मेदार दिल्ली के श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया के आवास पर उनके इस्तीफ़े की माँग के साथ आज सुबह दिल्ली के ट्रैड यूनियन संगठनों…
  • रवि शंकर दुबे
    बढ़ती नफ़रत के बीच भाईचारे का स्तंभ 'लखनऊ का बड़ा मंगल'
    17 May 2022
    आज की तारीख़ में जब पूरा देश सांप्रादायिक हिंसा की आग में जल रहा है तो हर साल मनाया जाने वाला बड़ा मंगल लखनऊ की एक अलग ही छवि पेश करता है, जिसका अंदाज़ा आप इस पर्व के इतिहास को जानकर लगा सकते हैं।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    यूपी : 10 लाख मनरेगा श्रमिकों को तीन-चार महीने से नहीं मिली मज़दूरी!
    17 May 2022
    यूपी में मनरेगा में सौ दिन काम करने के बाद भी श्रमिकों को तीन-चार महीने से मज़दूरी नहीं मिली है जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
  • सोन्या एंजेलिका डेन
    माहवारी अवकाश : वरदान या अभिशाप?
    17 May 2022
    स्पेन पहला यूरोपीय देश बन सकता है जो गंभीर माहवारी से निपटने के लिए विशेष अवकाश की घोषणा कर सकता है। जिन जगहों पर पहले ही इस तरह की छुट्टियां दी जा रही हैं, वहां महिलाओं का कहना है कि इनसे मदद मिलती…
  • अनिल अंशुमन
    झारखंड: बोर्ड एग्जाम की 70 कॉपी प्रतिदिन चेक करने का आदेश, अध्यापकों ने किया विरोध
    17 May 2022
    कॉपी जांच कर रहे शिक्षकों व उनके संगठनों ने, जैक के इस नए फ़रमान को तुगलकी फ़ैसला करार देकर इसके खिलाफ़ पूरे राज्य में विरोध का मोर्चा खोल रखा है। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License