हमारे 'टीवीपुरम्' के सालाना कैलेंडर में किसानों को एक दिन का एक घंटा भी नहीं मिलता! शुक्रवार को कुछेक अपवादों को छोड़कर ज्यादातर चैनलों ने किसानों के मसलों को खास महत्व नहीं दिया. उसके लिए सबसे बड़ी खबर बॉलीवुड की कुछ अभिनेत्रियों का कथित नशा है. इसी बीच शुक्रवार को चुनाव आयोग ने बिहार में चुनाव कार्यक्रम का ऐलान कर दिया. एक राज्य जो बाढ़, बेहाली और महामारी में घिरा है, वहां अब रोड-शो होंगे, रंगा-रंग वर्चुअल रैलियां होंगी! बिहार के परिदृश्य और चुनौतियों पर वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण का विश्लेषण :