न्यूज़क्लिक के डेली राउंडअप में आज हमारी नज़र रहेगी करनाल में तीसरे दिन भी किसानो का प्रदर्शन पर, साथ ही हम देखेंगे किस प्रकार 150 से अधिक की संख्या में प्रख्यात नागरिकों ने कवि-गीतकार जावेद अख्तर और अभिनेता नसीरुद्दीन शाह को “डराने-धमकाने की राजनीति” का विरोध किया है और अन्य ख़बरों पर।