आज के डेली राउंड-अप में दिल्ली के बॉर्डर्स से हमारे संवाददाता मुकुल सरल ने कुछ युवा छात्र और बुजुर्गों से बात की, बातचीत में पता चला की जारी किसान आंदोलन में पूरे देश के हर वर्ग से लोग किसानों इस लड़ाई में जुड़ते जा रहे हैं। साथ ही नज़र रहेगी हाल ही में गाज़ियाबाद के मुरादनगर में हुए श्मशान घाट हादसे पर।