8 दिन गुजर चुके हैं जब से इजराइल ने गाजा पट्टी पर हवाई हमले शुरू किये हैं. हम सब जानते हैं की हरेक दिन हिंसा का स्तर बढ़ रहा है और स्थिति में तेजी के साथ गिरावट आ रही है। ऐसे कई तरीके हैं जिनसे कोई भी इन हालातों में हुई बर्बादी का अंदाजा लगा सकता है। एक आंकड़ों के आधार पर। नीचे दी गयी तस्वीर में गाजा में हुई बर्बादी को बड़े साफ़ तौर पर पेश करती है।

हालत का सही जायजा लेने का दूसरा तरीका है कला। कई बार कला आंकड़ों से बेहतर तस्वीर पेश करती है। लाटूफ्फ इस बर्बादी को अपने राजीनीतिक कार्टून से बड़े ही अच्छे ढंग से पेश करते हैं।

सौंजन्य से: Latuff
डिस्क्लेमर:- उपर्युक्त लेख मे व्यक्त किए गए विचार लेखक के व्यक्तिगत हैं, और आवश्यक तौर पर न्यूज़क्लिक के विचारो को नहीं दर्शाते ।