NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
समाज
भारत
राजनीति
ग्राउंड रिपोर्ट : ओडीएफ की हक़ीक़त
क्या ये मलिन बस्तियां हमारे राज्य, हमारे देश का हिस्सा हैं? जब रहने के लिए एक अदद छत ही नहीं है तो शौचालय कैसे होगा! फिर खुले में शौच करने वाले अपराधी नज़र आऩे लगेंगे!! ओडीएफ होने के लिए न्यू इंडिया के नक्शे से मलिन बस्तियों को रबर से घिस-घिस कर मिटाना होगा।
वर्षा सिंह
30 Sep 2019
गोविंदनगर मलिन बस्ती
गोविंदनगर मलिन बस्ती में महिलाओं के लिए घेरबाड़ कर ये शौचालय बनाया गया है।

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती 2 अक्टूबर को देश खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ घोषित किया जा सकता है। ये ठीक है पिछले पांच वर्षों में चलाए गए जागरुकता कार्यक्रमों के असर से लोगों ने शौचालयों का इस्तेमाल करना शुरू किया है। लोगों की सोच और व्यवहार में बदलाव आया है। लेकिन क्या वाकई देश खुले में शौच मुक्त हो गया है? क्या वाकई हर व्यक्ति के पास घर और घर में शौचालय की उपलब्धता है? मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में अविनाश और रोशनी की पीट-पीट कर हत्या क्यों की गई? क्या ओडीएफ होने के इन ख़तरों पर ध्यान दिया गया? 

देश खुले में शौच मुक्त हो रहा है। क्या इस देश में वो शहरी मलिन बस्तियां शामिल हैं, जो देश की सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में सबसे अधिक योगदान देती हैं। घर-घर से, सड़क-सड़क से, कबाड़ बीनकर अपनी अवैध कही जाने वाली कॉलोनियों में ले जाने वालों की मलिन बस्तियां, क्या इस देश में शामिल हैं। इन मलिन बस्तियां के हालात गैर-मानवीय होते हैं। एक ओर चांद पर जाता देश है और दूसरी तरफ लाखों की आबादी समेटे मलिन बस्तियां।

govind nagar basti (1).jpg
ऋषिकेश में गंगा तट से कुछ ही दूरी पर गोविंदनगर मलिन बस्ती के बच्चे खूब हंसते-मुस्कुराते नज़र आते हैं। दोपहर का समय था, इसलिए घर के बड़े अपने कामों पर निकले हुए थे। काली प्लास्टिक की चादरों से बनी छोटी-छोटी झुग्गियां और उनके अंदर ढेर सारा कबाड़ का सामान। कुछ छोटे बच्चे इन्हीं कबाड़ के बीच खेल रहे थे। वहीं एक पीपल के पेड़ की छांव में इनके देवता भी स्थापित थे। थोड़ा आगे बढ़ने पर एक हैंडपंप लगा हुआ मिला। यहां कपड़ों की घेरेबंदी से बना शौचालय भी था। मैंने बच्चों से शौचालय के बारे में पूछा तो कुछ हंसने लगे। उन्होंने बताया कि बस्ती से लगते हुए ही शहर का कचरा समेटने वाला नाला गुजरता है। ज्यादातर लोग वहीं शौच के लिए जाते हैं। बस्ती की महिलाओं के लिए घेरबाड़ कर ये शौचालय बनाया गया है। लेकिन ये एक शौचालय काफी नहीं है। इस बस्ती की आबादी करीब दो हज़ार की है।
govindnagar (1).jpg

ऋषिकेश में बीच शहर से चंद्रभागा नदी भी गुज़रती है। बरसात को छोड़कर नदी में आमतौर पर ज्यादा पानी नहीं रहता। इसके दोनों किनारों पर अनाधिकृत बस्ती बसी हुई है। इसी बरसात के मौसम में नगर निगम ने एनजीटी के आदेश का हवाला देकर 7 अगस्त को इस बस्ती पर कार्रवाई की, बस्ती उजाड़ दी और लोगों को बेघर कर दिया। उन बेघर लोगों के शौच की व्यवस्था कहां थी, जब उनके पास सिर छिपाने को छत ही नहीं थी? हालांकि मानवाधिकार आयोग के दखल के बाद जिलाधिकारी ने 29 सितंबर को बस्ती से हटाए गए लोगों को उचित सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान बीमारी के चलते बस्ती के एक बच्चे की मौत भी हो गई।
ऋषिकेश में बीच शहर में कई जगह शौचालय भी बने हुए हैं। इनके आसपास सब्जी बेचने वाले और ठेली लगाने वालों ने बताया कि इनमें से कई सिर्फ इनके उदघाटन के समय ही खुले।


rispana kinaare basti ke bachche (1).jpg

देहरादून में अपने प्राण गंवा चुकी रिस्पना नदी को पुनर्जीवित कर ऋषिपर्णा नदी बनाने का अभियान चल रहा है। रिस्पना नदी के किनारे मलिन बस्तियों की एक अलग ही दुनिया बसी है। रिस्पना इन लोगों के लिए मां समान है, जिसके आंगन में उन्होंने अपनी दुनिया बनाई है। ये रिस्पना नदी के बच्चे हैं। ये ही असली स्वच्छाग्रही हैं। जो शहर में घूम-घूम कर कबाड़ जमा करते हैं। इस कबाड़ से ही अपनी रोजी-रोटी का जुगाड़ करते हैं। आम तौर पर सूखी रिस्पना में इस समय पानी तेज़ी से भाग रहा है। अगस्त के बाद सितंबर का पूरा महीना भी बारिश में भीगा हुआ रहा। इसका असर रिस्पना के किनारे बसी इन मलिन बस्तियों पर देखा जा सकता है। रेत-बजरी पर चलकर पैदल ही नदी पार करने वाले रिस्पना के लोग इस समय रेलवे के पुल से होकर नदी पार करते हैं। जो बेहद जोखिम भरा है। कभी तेज़ रफ्तार में ट्रेन आ गई तो पुल से लोगों को भागने का मौका नहीं मिलेगा और बिना पानी की नदी भी उनके काम न आएगी। मलिन बस्ती में किराये पर रहने वाली शोभा बताती हैं कि आधे लोग शौचालय का इस्तेमाल करते हैं, आधे लोग इधर-उधर जाते हैं।

रिस्पना किनारे ही दीपनगर की इस अनाधिकृत मलिन बस्ती के छोर पर छोटे-छोटे पक्के घर बन गए हैं। जिन पर हमेशा ही अतिक्रमण हटाओ अभियान की तलवार लटकी रहती है। पक्के घरों में लोगों ने शौचालय भी बनवाए हैं। ज्यादातर लोग यहां उत्तर प्रदेश और बिहार से आकर बसे हैं। यहां कानपुर से आए और सब्जी बेचकर गुजारा कर रहे रमेश ने बताया कि वे शौचालय का इस्तेमाल करते हैं।


वर्ष 2011 के जन गणना आंकड़ों के मुताबिक 6.5 करोड़ लोग शहरी मलिन बस्तियों में रहते हैं। इसके अतिरिक्त 13 लाख 60 हज़ार लोग बेघर हैं। अब हम वर्ष 2019 में आ गए हैं और मलिन बस्तियां सिकुड़ी नहीं हैं, बल्कि और फैली हैं।

उत्तराखंड में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार के समय मलिन बस्तियों को रेग्यूलराइज़ करने की बात उठी। इसके लिए उत्तराखंड स्लम रिफॉर्म्स कमेटी गठित की गई। कमेटी ने की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में 582 शहरी मलिन बस्तियां हैं, जिसमें करीब 7.7 लाख लोग रहते हैं। इनमें तकरीबन 46 प्रतिशत नगरी निकाय, राज्य या केंद्र सरकार की ज़मीन पर बसे हैं। हालांकि मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की संख्या इससे कहीं अधिक बतायी जाती है। कमेटी ने कहा कि जिन बस्तियों में पानी और बिजली की सप्लाई है, जहां आधारभूत चीजें उपलब्ध हैं, उन्हें तत्काल रेग्यूलराइज किया जा सकता है। ये मलिन बस्तियों अभी तक रेग्यूलराइज नहीं की जा सकी हैं। पिछले वर्ष नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद इन बस्तियों को भी अवैध अतिक्रमण के तहत हटाए जाने की योजना थी। लेकिन सरकार के अपने ही विधायक बस्ती वालों के पक्ष में खड़े हो गए। तब एक बार फिर मलिन बस्तियों को नियमित करने का मुद्दा उठा। दरअसल ये मलिन बस्तियां भी एक बड़ा वोट बैंक हैं। इस वोट बैंक को ख़ुश करने के लिए कहीं बिजली पहुंचा दी गई, कहीं पानी पहुंच गया, कहीं शौचालय पहुंच गया, कहीं कुछ भी नहीं। एक मकान में मालिक समेत किराये पर रहने वाले 10-12 लोग रह रहे हैं तो क्या ही एक ही शौचालय से काम चलेगा? खुले में शौच मुक्त भारत यहां सवाल की तरह नज़र आता है।

पिछले वर्ष सितंबर महीने में कैग की रिपोर्ट में उत्तराखंड को ओडीएफ घोषित करने पर सवाल उठाए गए थे। कैग ने अपनी रिपोर्ट में शौचालय निर्माण से जुड़ी गड़बड़ियों की ओर इशारा किया था। एक ही व्यक्ति के नाम से कई शौचालय बनाए गए। कैग ने गंगा किनारे सात जनपदों में स्थित 132 पंचायतों के 265 गांवों को खुले में शौचमुक्त का दावा गलत पाया गया था। 

युनाइटेड नेशंस, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड सोशल अफेयर्स, 2014 के मुताबिक इस समय विश्व की आधी से अधिक आबादी शहरी क्षेत्र में रह रही है, जिसमें से 31.2 प्रतिशत मलिन बस्तियों में रहते हैं, इसमें 43 प्रतिशत मलिन बस्तियां विकासशील देशों में हैं। 

हम फिर उसी बात की ओर लौट आते हैं कि क्या ये मलिन बस्तियां हमारे राज्य, हमारे देश का हिस्सा हैं। दो वक्त की रोजी-रोटी की खातिर जहां बेहद खराब हालात में लोग रहने को विवश हैं। जब रहने के लिए एक अदद छत ही नहीं है तो शौचालय कैसे होगा। फिर खुले में शौच करने वाले अपराधी नज़र आऩे लगेंगे। ऐसे ही दो बच्चों को पीट-पीट कर मार दिया गया। ओडीएफ होने के लिए न्यू इंडिया के नक्शे से मलिन बस्तियों को रबर से घिस-घिस कर मिटाना होगा।

ओडीएफ के साथ ये भी दिक्कत है कि पानी की आपूर्ति हर घर तक नहीं है। जलस्रोतों के प्रदूषित होने और भूजल में गिरावट के साथ ही जल संकट भी गहराता जा रहा है। इसलिए जहां शौचालय बन भी गए हैं, वे इस्तेमाल में आएं, इसके लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करानी होगी। पेयजल और स्वच्छता विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अप्रैल तक 18.3 प्रतिशत घरों तक पाइप के जरिए पानी पहुंच रहा है। जबकि 54 प्रतिशत घरों तक पानी के पाइप लगे हैं।

(सभी तस्वीरें वर्षा सिंह)

ODF
Uttrakhand
Toilets
Women's Toilets
Swachchh Bharat Abhiyan
Mahatma Gandhi
Narendra modi
Trivendra Singh Rawat
BJP government
Dehradun
RISHIKESH

Related Stories

बात बोलेगी: मुंह को लगा नफ़रत का ख़ून

सद्भाव बनाम ध्रुवीकरण : नेहरू और मोदी के चुनाव अभियान का फ़र्क़

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव परिणाम: हिंदुत्व की लहर या विपक्ष का ढीलापन?

एक व्यापक बहुपक्षी और बहुआयामी दृष्टिकोण की आवश्यकता

चंपारण: जहां अंग्रेजों के ख़िलाफ़ गांधी ने छेड़ी थी जंग, वहाँ गांधी प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

हम भारत के लोगों की असली चुनौती आज़ादी के आंदोलन के सपने को बचाने की है

उत्तराखंड चुनाव: भाजपा के घोषणा पत्र में लव-लैंड जिहाद का मुद्दा तो कांग्रेस में सत्ता से दूर रहने की टीस

हम भारत के लोग : इंडिया@75 और देश का बदलता माहौल

हम भारत के लोग : हम कहां-से-कहां पहुंच गये हैं

संविधान पर संकट: भारतीयकरण या ब्राह्मणीकरण


बाकी खबरें

  • विजय विनीत
    ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां
    04 Jun 2022
    बनारस के फुलवरिया स्थित कब्रिस्तान में बिंदर के कुनबे का स्थायी ठिकाना है। यहीं से गुजरता है एक विशाल नाला, जो बारिश के दिनों में फुंफकार मारने लगता है। कब्र और नाले में जहरीले सांप भी पलते हैं और…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत
    04 Jun 2022
    केरल में कोरोना के मामलों में कमी आयी है, जबकि दूसरे राज्यों में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी हुई है | केंद्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पांच राज्यों को पत्र लिखकर सावधानी बरतने को कहा…
  • kanpur
    रवि शंकर दुबे
    कानपुर हिंसा: दोषियों पर गैंगस्टर के तहत मुकदमे का आदेश... नूपुर शर्मा पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं!
    04 Jun 2022
    उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का सच तब सामने आ गया जब राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के दौरे के बावजूद पड़ोस में कानपुर शहर में बवाल हो गया।
  • अशोक कुमार पाण्डेय
    धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है
    04 Jun 2022
    केंद्र ने कश्मीरी पंडितों की वापसी को अपनी कश्मीर नीति का केंद्र बिंदु बना लिया था और इसलिए धारा 370 को समाप्त कर दिया गया था। अब इसके नतीजे सब भुगत रहे हैं।
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर
    04 Jun 2022
    जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा करते हुए सभी नर्सिंग छात्राओं को 24 घंटे के अंदर हॉस्टल ख़ाली कर वैशाली ज़िला स्थित राजापकड़ जाने का फ़रमान जारी किया गया, जिसके ख़िलाफ़…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License