NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
गुजरात : किसानों ने किया बुलेट ट्रेन योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
महाराष्ट्र के पालघर के किसानों के बाद अब सूरत के किसान भी इस परियोजना के विरोध में खुले तौर पर आ गए हैं।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
20 Jun 2018
farmers
image courtesy:DNA India.com

हर दिन गुज़रने के साथ ये बात स्पष्ठ होती जा रही है कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी बुलेट ट्रेन योजना को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र के किसानों  में असंतोष बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र के पालघर के किसानों के बाद अब सूरत के किसान भी इस परियोजना के विरोध में खुले तौर पर आ गए हैं। सोमवार को गुजरात के सूरत ज़िले से करीब 200 किसान इस परियोजना का विरोध करने राज्य की राजधानी में आये और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। हाल ही में सरकार ने ज़मीन अधिग्रहण से सम्बंधित एक निर्देश जारी किया सूरत ज़िले के 15 गाँव से आये ये किसान इसी का विरोध कर रहे थेI गाँववालों के मुताबिक इलाके के 21 गाँवों की 110 हैक्टेयर ज़मीन ली जाने की योजना है और वे इसी का विरोध कर रहे हैं।  किसानों ने सरकारी फ़रमान के 14 मुद्दों पर एतराज़ जताया। 
 
किसान नेताओं ने बताया कि गाँवों के लोगों से उनकी ज़मीन लेने के लिए कोई इजाज़त नहीं ली गयी और न ही उनके साथ बैठकर मुआवज़े की कोई रकम तय की गयी। उन्होंने कहा कि कानूनी तौर पर स्थानीय लोगों के साथ बैठकर मुआवज़े की रकम ज़मीन के बाज़ार मूल्य के हिसाब से दी जानी चाहिए। इसके आलावा  किसान नेता जयेश पटेल ने ये दावा भी किया कि नोटिफिकेशन देने से पहले अनिवार्य पर्यावरण प्रभाव आंकलन और सामाजिक प्रभाव आंकलन भी नहीं किया गया है। 
 
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को गाँधीनगर में The National High Speed Rail Corporation (NHSRC), जिसे इस योजना का ज़िम्मा दिया गया है, ने किसानों  के साथ इस मुद्दे पर बात करने के लिए एक मीटिंग रखी थी।  लेकिन किसानों का कहना  है कि इस मीटिंग की सूचना उन्हें नहीं दी गयी थी और जब उनमें  ये कुछ  लोग वहाँ पहुँचे तो उनसे मुआवज़े की बात की गयी थी और वह भी बाज़ार मूल्य से बहुत काम था।  गुजरात के भूमि अधिग्रहण कानून पर  बात करते हुए किसान नेता जयेश पटेल ने कहा कि, “2016 में गुजरात सरकार ने भूमि अधिग्रहण कानून में कुछ बदलाव किये और वह एक नया एक्ट लाई जिसमें ज़मीन लेने के लिए किसानों की मर्ज़ी की ज़रुरत नहीं होगी और ज़मीन को ज़बरदस्ती लिया जा सकता हैI इसके उलट महाराष्ट्र में किसानों की मर्ज़ी होने पर ही ऐसा किया जा सकता हैI एक ही परियोजना के लिए दोनों राज्यों की सरकारें भूमि अधिग्रहण अलग-अलग कानूनों के हिसाब से कर रही हैंI सरकार द्वारा किसानों की रोज़ी छीन ली जाएगीI राज्य सरकार ने वलसाड और नवसरी के गाँवों में ज़मीन नापना शुरू कर दिया है किसान इसका विरोध कर रहे हैंI”
 
यही वजह है कि  भूमि अधिग्रहण के इस मामले में किसानों की दलील है कि क्योंकि बुलेट ट्रेन का रूट गुजरात, दादर और नगर हवेली से महाराष्ट्र तक का होगा इसीलिए यहाँ गुजरात का भूमि अधिग्रहण कानून लागू नहीं होगा बल्कि केंद्र का भूमि अधिग्रहण 2013 कानून लागू होगा। उनका ये भी आरोप है कि उनकी उपजाऊ ज़मीन का अधिग्रहण करने की कोशिश की जा रही है जो  खाद्य सुरक्षा अधिनियम का उल्लंघन  है।
 
इस परियोजना के लिए गुजरात,  दादर और नागर हवेली और महाराष्ट्र  से कुल 1400 हैक्टेयर ज़मीन  की ज़रुरत पड़ेगी।  जिसमें  से गुजरात से 850 हैक्टेयर ज़मीन और महाराष्ट्र  से 353 हैक्टेयर  ज़मीन  ली जाएगी। न्यूज़क्लिक ने इस परियोजना के शुरू होने पर एक विश्लेषण किया था, जिसमें बताया गया था कि ये देश के लिए एक आर्थिक विपदा हो सकती हैI मुंबई से अहमदाबाद HRS परियोजना की कुल कीमत 1.1 लाख़ करोड़ हैI इसमें से जापान 50 सालों के लिए 0.5% की ब्याज दर पर 88,000 करोड़ का ऋण देगा और इसका भुगतान ज़रुरत पड़ने पर 15 साल बाद शुरू होगाI प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए दावे कि ये परियोजना मुफ्त है पर विशेषज्ञों ने कहा है कि 20 सालों के दौरान भुगतान की कीमत बढ़कर 1.5 लाख करोड़ हो जाएगी I रिपोर्ट में ये भी लिखा था कि ये परियोजना बहुत ही ज़्यादा महँगी होगी, इसकी तुलना यूरोप से करने करें तो प्रति किलोमीटर की कीमत 27 मिलियन डॉलर होगी, जो यूरोपीय कीमत के तो बराबर है लेकिन चीन की प्रति किलोमीटर कीमत से ज़्यादा है I     
 
गुजरात के किसानों के आलावा इस परियोजना  का महाराष्ट्र के किसान भी विरोध कर रहे हैं।  17 मई  को महाराष्ट्र  के ठाणे और पालघर ज़िलों  के विभिन्न  गाँवों 1000 आदिवासी किसान मुंबई के आज़ाद  मैदान  में उनकी ज़मीन  ज़बरदस्ती लिए जाने के खिलाफ इक्कठा हुए।  उनका आरोप है कि नवंबर में महाराष्ट्र  के राज्यपाल ने एक नोटिफिकेशन जारी किया जिसमें ये कहा गया था कि अब आदिवासी इलाकों में लोगों की ज़मीन लेने  के लिए ग्राम सभा की अनुमति नहीं चाहिए होगी।  आदिवासियों का आरोप है कि  ये Panchayats (Extension to Scheduled Areas) Act (PESA), 1996 को कमज़ोर करके उनकी ज़मीन ली जाने की साज़िश है। इसी के बाद से ज़मीन  पर कब्ज़े  की प्रक्रिया शुरू की गयी थी।
 

farmers
Surat farmers
bullet train
farmers protest
Gujrat

Related Stories

दक्षिणी गुजरात में सिंचाई परियोजना के लिए आदिवासियों का विस्थापन

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना

किसानों, स्थानीय लोगों ने डीएमके पर कावेरी डेल्टा में अवैध रेत खनन की अनदेखी करने का लगाया आरोप

लखीमपुर खीरी हत्याकांड: आशीष मिश्रा के साथियों की ज़मानत ख़ारिज, मंत्री टेनी के आचरण पर कोर्ट की तीखी टिप्पणी

युद्ध, खाद्यान्न और औपनिवेशीकरण

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

मेवानी की सज़ा पर कांग्रेस ने पूछा, क्या गुजरात में दलितों के मुद्दे उठाना अपराध है?

आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार


बाकी खबरें

  • food
    रश्मि सहगल
    अगर फ़्लाइट, कैब और ट्रेन का किराया डायनामिक हो सकता है, तो फिर खेती की एमएसपी डायनामिक क्यों नहीं हो सकती?
    18 May 2022
    कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा का कहना है कि आज पहले की तरह ही कमोडिटी ट्रेडिंग, बड़े पैमाने पर सट्टेबाज़ी और व्यापार की अनुचित शर्तें ही खाद्य पदार्थों की बढ़ती क़ीमतों के पीछे की वजह हैं।
  • hardik patel
    भाषा
    हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दिया
    18 May 2022
    उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए त्यागपत्र को ट्विटर पर साझा कर यह जानकारी दी कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
  • perarivalan
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    राजीव गांधी हत्याकांड: सुप्रीम कोर्ट ने दोषी पेरारिवलन की रिहाई का आदेश दिया
    18 May 2022
    उम्रकैद की सज़ा काट रहे पेरारिवलन, पिछले 31 सालों से जेल में बंद हैं। कोर्ट के इस आदेश के बाद उनको कभी भी रिहा किया जा सकता है। 
  • corona
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना मामलों में 17 फ़ीसदी की वृद्धि
    18 May 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 17 फ़ीसदी मामलों की बढ़ोतरी हुई है | स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटो में कोरोना के 1,829 नए मामले सामने आए हैं|
  • RATION CARD
    अब्दुल अलीम जाफ़री
    योगी सरकार द्वारा ‘अपात्र लोगों’ को राशन कार्ड वापस करने के आदेश के बाद यूपी के ग्रामीण हिस्से में बढ़ी नाराज़गी
    18 May 2022
    लखनऊ: ऐसा माना जाता है कि हाल ही में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत के पीछे मुफ्त राशन वित
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License