NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आ गया 2019 का जनमत संग्रह !
दीवार पर लिखी इबारत की तरह ये बात स्पष्ट रूप से पढ़ी जा सकती है कि ये चुनाव नतीजे सीधे-सीधे 2019 का जनमत संग्रह है, जो बता रहा है कि मोदी जी की राह अब आसान नहीं है।
मुकुल सरल
11 Dec 2018
modi

पांच राज्यों में से हिन्दी पट्टी के तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आज आए परिणामों का संदेश क्या है? अब ये समझना ज़्यादा मुश्किल नहीं है। दीवार पर लिखी इबारत की तरह ये बात स्पष्ट रूप से पढ़ी जा सकती है कि ये चुनाव नतीजे सीधे-सीधे 2019 का जनमत संग्रह है, जो बता रहा है कि मोदी जी की राह अब आसान नहीं है।   

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ इन तीनों राज्यों में लोकसभा की कुल 65 सीटें हैं। जिनमें 2014 में कांग्रेस के हिस्से सिर्फ़ तीन सीटें आईं थीं। और वोट प्रतिशत मिला था 35.07 प्रतिशत।

राजस्थान में लोकसभा की सभी 25 सीटें बीजेपी की झोली में गईं थीं। मध्य प्रदेश में भी 29 में से 27 सीटें बीजेपी ने हासिल कीं और कांग्रेस के हिस्से केवल दो सीटें आईं। इसी तरह छत्तीसगढ़ की कुल 11 संसदीय सीटों में से बीजेपी ने 10 सीटें आईं और कांग्रेस को एक सीट से संतोष करना पड़ा।

देखें विशेष ग्राफिक्स : https://elections.newsclick.in/

अब इन तीन राज्यों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। और वोट शेयर है क्रमश: राजस्थान में 39.2%,  मध्य प्रदेश में 41.4%  और छत्तीसगढ़ में 42.8% (अभी ये अंतिम आंकड़ा नहीं है)। इस तरह तीनों राज्यों का औसत देखें तो कांग्रेस के हिस्से आया है 41.13 प्रतिशत ।

कांग्रेस के वोट प्रतिशत में जहां करीब 6 फीसदी का अच्छा इज़ाफ़ा हुआ है वहीं भाजपा के वोट प्रतिशत में काफी गिरावट हुई है। 15 फीसदी से ज़्यादा। भाजपा को 2014 के लोकसभा चुनाव में इन तीनों राज्यों में क्रमश: 53.32 फीसदी मत मिले थे। जबकि इस बार अभी तक का आंकड़ा है 37.63 फीसदी।  

कोई कह सकता है कि लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों बहुत अलग-अलग होते हैं। तो 2013 के विधानसभा चुनावों से भी तुलना करें तो बीजेपी ने राजस्थान में 45.17 प्रतिशत वोटों के साथ 136 सीटें जीती थीं। मध्य प्रदेश में 44.87 प्रतिशत वोटों के साथ 165 सीटें और छत्तीसगढ़ में 41.04 प्रतिशत वोटों के साथ 49 सीटें जीती थीं। यानी इन तीनों राज्यों में बीजेपी का कुल वोट था 43.69 प्रतिशत।

कांग्रेस को इन तीनों राज्यों में 2013 के विधानसभा चुनाव में क्रमश: राजस्थान में कुल 33.07 प्रतिशत वोटों के साथ महज़ 21 सीटें, मध्य प्रदेश में 36.38 वोट प्रतिशत के साथ 58 सीटें और छत्तीसगढ़ में 40.29 वोट के साथ 39 सीटें मिली थीं। इस तरह इसका औसत होता है 36.58 प्रतिशत।

अब इन दोनों चुनावों लोकसभा चुनाव-2014 और विधानसभा चुनाव-2013 से भी तुलना की जाए तो बीजेपी को बड़ा घाटा है। विधानसभा की तुलना में बीजेपी को 6.19 प्रतिशत का नुकसान हो रहा है और कांग्रेस को 4.42 प्रतिशत का फायदा हुआ है।

rajasthan vote.jpg

madhy pradesh vote.jpg

chhattisgarh vote.jpg

(विधानसभा चुनाव 2018। वोट शेयर। स्रोत : चुनाव आयोग eciresults.nic.in/PartyWiseResult.htm)

इसके अलावा हिन्दी पट्टी के अन्य राज्य उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी बीजेपी अपनी अधिकतम सीटें ले चुकी है। उत्तर प्रदेश (यूपी) में 2014 के आम चुनाव में बीजेपी ने 80 में से 71 सीटें और दो उसके सहयोगी दल अपना दल ने जीती थीं। इसी तरह दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से बीजेपी के हिस्से सभी सातों सीटें आईं थीं। इसके अलावा बिहार में लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हिस्से 40 में से 22 सीटें आईं। इस तरह हिन्दी पट्टी के इन पांच राज्यों की कुल 192 सीटों में बीजेपी 2014 में अपना अधिकतम पा चुकी है। अब 2019 में क्या होगा, ये लगभग तय हो चुका है।

यूपी और बिहार की हालत किसी से छिपी नहीं है। कानून-व्यवस्था के मामले में यूपी और बिहार एक-दूसरे से होड़ ले रहे हैं। फर्जी मुठभेड़ से लेकर मॉब लिंचिंग में यूपी बदनाम हो गया है। अब तो पुलिस भी मॉब लिंचिंग का शिकार हो रही है। बुलंदशहर इसी का उदाहरण है। जहां गाय के नाम पर न सिर्फ दंगे भड़काने की कोशिश हुई बल्कि एक इंस्पेक्टर सुबोध सिंह की भी जान ले ली गई। महिलाओं के खिलाफ हिंसा में भी दोनों राज्य अव्वल हो रहे हैं। मुजफ्फरपुर से देवरिया तक शेल्टर होम प्रकरण से पूरा देश हिला हुआ है। बिहार में तो अभी आशा कर्मी और नर्सिंग छात्राएं आंदोलन में हैं और इसकी गूंज 2019 में ज़रूर सुनाई देगी।

इसके अलावा इन पांचों राज्यों समेत पूरे देश में किसान और मज़दूर आंदोलित हैं। तीन राज्यों में बीजेपी की हार को भी किसान-मज़दूर खासकर किसानों के गुस्से का नतीजा माना जा रहा है। देशभर के किसान कई बार दिल्ली में दस्तक दे चुके हैं। अभी नवंबर के अंत में देशभर के लाखों किसान दिल्ली आए और कर्ज़ माफ़ी और उपज के उचित दाम की मांग करते हुए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की। किसान ने इन सब समस्याओं को लेकर संसद का विशेष अधिवेशन बुलाने की मांग की। इससे अलावा भी लगभग सभी प्रदेशों में किसान आंदोलित हैं। छात्र-नौजवानों का भी कमोबेश यही हाल है। शिक्षा और महंगी होती जा रही है और रोजगार है नहीं। इस वजह से युवा परेशान है। सरकारी कमर्चारी भी आंदोलित हैं। इस वर्ग की तरफ से अगले आम चुनाव में पुरानी पेंशन की बहाली एक बड़ा मुद्दा बनने जा रही है।

नोटबंदी और जीएसटी ने आम लोगों के साथ व्यापारी और मध्य वर्ग की भी कमर तोड़ दी है। चुनाव में ये सब फैक्टर स्पष्ट रूप से काम करेंगे इसमें कोई शक नहीं है। इन सभी मुद्दों ने खासतौर से किसानों के मुद्दे ने इन विधानसभा चुनावों को पूरी तरह प्रभावित किया है, यह हर राजनीतिक जानकार और स्थानीय लोगों के बयानों से साफ है। यही वजह है कि बीजेपी और आरएसएस अब स्पष्ट रूप से मंदिर आंदोलन की तरफ बढ़ेंगे साथ ही दलित-अल्पसंख्यकों के साथ बौद्धिक और प्रगतिशील वर्ग का दमन पहले से तेज़ हो सकता है, इसका पूरा अंदेशा है।


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License