कल शाम हिंदुस्तान का परिचय हुआ BCCI की नई central कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से। इस लिस्ट से उभरा सबसे दिलचस्प सवाल है MS Dhoni की ग़ैर मौजूदगी। क्यों लिया गया बोर्ड द्वारा यह फैसला? क्या हम Dhoni को India jersey में दोबारा देखेंगे? क्या यह फैसला सिर्फ cricket basis पे लिया गया, या इसमें बोर्ड politics भी शामिल है? दूसरी ओर Mithali Raj और झूलन गोस्वामी को ग्रेड A से b में क्यों डाला? इन मुद्दों पर कुछ जानकारी लेते हैं, Newsclick स्पोर्ट्स से।