मध्य प्रदेश के बरवानी जिले में पुलिस ने एक आदिवासी कार्यकर्त्ता को एक्सटर्मेंट नोटिस दिया, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन किया
मध्य प्रदेश के बरवानी जिले में पुलिस ने एक आदिवासी कार्यकर्त्ता को एक्सटर्मेंट नोटिस दिया, जिसके विरोध में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के ऑफिस के सामने जमकर प्रदर्शन किया। वलसिंह सास्ते आदिवासी अधिकारों से जुड़े संगठन JADS के साथ मिलकर लगातार आदिवासी अधिकारों के हक़ में आवाज़ उठाते रहे हैं, इस बारे में हमने बात की उनसे और इस संगठन से जुड़े अन्य लोगों से, देखिये ये रिपोर्ट.
* वीडियो में जगह का नाम बरवानी की जगह भवानी लिखा है। गलती के लिए हमें खेद है।
VIDEO