NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
सरकार की कड़ी कार्रवाई भी बिहार में अवैध बालू खनन रोकने में विफल रही 
बार-बार कड़ी कार्रवाई किए जाने के बावजूद अवैध रूप से खनन किया गया बालू पटना में दिनदहाड़े पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी जानकारी में बेचा जा रहा है।
मोहम्मद इमरान खान
10 Aug 2021
सरकार की कड़ी कार्रवाई भी बिहार में अवैध बालू खनन रोकने में विफल रही 
प्रतिकात्मक चित्र। साभार: आउटलुक इंडिया

पटना: शक्तिशाली बालू माफिया पर कड़ी कार्रवाई करने तथा पिछले एक महीने से दर्जनों सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कदम उठाने के लंबे चौड़े दावों के बावजूद बिहार की विभिन्न नदियों में अवैध बालू खनन रोकने में प्राधिकारी विफल रहे हैं।

स्थानीय राजनीतिज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों तथा पुलिस के साथ रेत माफिया की मजबूत सांठगांठ के कारण मुख्य रूप से सोन तथा फल्गू नदियों में सोमवार को अवैध रूप से बालू खनन जारी रहा। अवैध रूप से खनन किया गया बालू पटना के खुले बाजार में दिनदहाड़े पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी जानकारी में बेचा जा रहा है। सोमवार को तड़के सुबह से ही पटना में विभिन्न स्थानों पर, बालू से भरे ट्रक, ट्रैक्टर तथा अन्य वाहन खड़े पाए जाते हैं। यह अवैध बालू खनन से जबर्दस्त रूप से पैसा बनाने का एक उदाहरण है।

इसके अतिरिक्त, अवैध रूप से बालू खनन के खिलाफ बहु-प्रचारित कड़ी कार्रवाई का परिणाम बालू की कीमत में तीन गुनी बढोतरी के रूप में सामने आया है। आम आदमी के लिए अपने मकान के निर्माण के लिए बालू खरीदना अब महंगा हो रहा है।

न केवल अवैध रूप से बालू खनन जारी है बल्कि भोजपुर, रोहतास, अरवल तथा औरंगाबाद जिलों में सोन नदी के विभिन्न तटों से ट्रक तथा अन्य भारी वाहन लगातार बालू ढो रहे हैं। 

रस्मी तौर पर, पुलिस ने बालू से लदे कुछ ट्रक, ट्रैक्टर तथा अन्य वाहनों को एकाध बार जब्त किया था। फिर भी, इससे बालू माफिया पर कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है जो धन और बाहुबल की सहायता से सुगमतापूर्वक अपना काम कर रहे हैं। कड़ी कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति माफिया प्रमुखों की बजाय मुख्य रूप से ड्राइवर और बालू की खुदाई करने वाले हैं। 

अवैध रूप से बालू खनन एक संगठित अपराध सिंडिकेट का उल्लेखनीय हिस्सा है। रविवार को, बालू माफिया ने एक पुलिस टीम पर हमला किया, जो भोजपुर में बरहरा पुलिस थाने के तहत बिदगवान के नदी के तटीय क्षेत्र के निकट अवैध रूप से बालू खनन करने के स्थान तथा बालू के स्टॉक पर छापा मारने जा रही थी। बालू माफिया के गुर्गों ने पुलिस बल पर पत्थर फेंके, आधा दर्जन पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया और पुलिस के अधिकारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए। बाद में, पुलिस ने इस हमले के आरोप में 22 लोगों को गिरफ्तार किया। पिछले सप्ताह, बालू माफिया ने भोजपुर में संदेश पुलिस थाने के तहत सरीपुर सोनघाट में अवैध रूप से बालू खनन रोकने की कोशिश कर रही एक पुलिस टीम पर हमला किया था। पिछले महीने, बालू माफिया ने कई अन्य स्थानों पर भी पुलिस टीम पर हमला किया। 

एक कंस्ट्रक्शन ठेकेदार इरशाद अंसारी ने न्यूजक्लिक को बताया कि नीतीश कुमार की सरकार ने प्रति क्यूबिक फुट रेत की दर 4,000 रुपये निर्धारित की थी। लेकिन उन्होंने दावा किया कि ‘इसे 10,000 से 12,000 रुपये की दर से बेचा जा रहा है। अंसारी ने बताया कि हालांकि सरकार ने घोषणा की कि बालू की बिक्री केवल निर्धारित दर पर अनुमोदित स्टॉक से लाइसेंसधारी डीलर द्वारा की जाएगी, पर वास्तविकता में बाजार में बिक रहा बालू मुख्य रूप से अवैध रूप से खनन किया गया बालू है। 

नदी से जुड़े एक एक्टिविस्ट के अनुसार, सोन नदी में अवैध रूप से बालू खनन कार्रवाई खत्म होने के बमुश्किल कुछ ही घंटों बाद फिर शुरू हो जाता है। एक्टिविस्ट ने बताया कि ‘ यह एक सामान्य चलन बन गया है। बालू माफिया की सैकड़ों नावें बंदूकधारी निजी गार्डों के साथ अवैध रूप से बालू खनन के काम में जुटी हुई हैं।‘ उन्होंने यह भी कहा कि बालू से भरे सैकड़ों ट्रक तथा अन्य भारी वाहन रोजाना सोन नदी की तटों से राज्य के विभिन्न स्थानों के लिए रवाना होते हैं। यह प्रचलन अभी भी जारी है जबकि संसद के मानसून सत्र, जो 30 सितंबर को समाप्त हुआ, के दौरान राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यूनल के आदेश के अनुपालन में जून से ही बालू खनन स्थगित किया जा चुका है।

बहरहाल, पिछले महीने राज्य सरकार ने राज्य के चार जिलों में अवैध रूप से बालू खनन करने वाले माफिया की सहायता करने तथा उन्हें प्रश्रय देने के आरोप में भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के दो अधिकारियों तथा चार पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अधिकारियों समेत 17 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। इस कार्रवाई से कुछ दिन पूर्व, दो आईपीएस अधिकारियों को भोजपुर तथा औरंगाबाद जिलों में पुलिस अधीक्षक के पद से हटा दिया गया। 

रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सरकार की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने अवैध रूप से बालू खनन के संचालन में इन अधिकारियों की मिलीभगत पाई। ईओयू जुलाई में निलंबित 17 अधिकारियों सहित 42 सरकारी अधिकारियों द्वारा कर्थित रूप से अर्जित आय से अधिक संपत्ति की जांच करती रही है।

राज्य में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से बालू खनन व्यवसाय को ध्यान में रख कर, राज्य गृह विभाग ने पिछले महीने इओयू को पुलिस सहित संदिग्ध सरकारी अधिकारियों के खिलाफ बालू माफिया लॉबी में उनकी संलिप्तता की जांच करने का निर्देश दिया। 

पटना उच्च न्यायालय में, 2017 में प्रस्तुत एक पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, बालू माफिया स्थानीय पुलिस, राजनीतिक संरक्षण प्राप्त बालू का खनन करने वालों तथा सरकार के खनन विभाग के अधिकारियों के बीच एक बड़ी सांठगांठ है। रिपोर्ट में बालू खनन करने वाली कंपनियों, जिन्हें विशेष रूप से पटना में बालू खनन के ठेके दिए गए, द्वारा उल्लंघनों की ओर भी इशारा किया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि ‘ राज्य सरकार के अधिकारियों, विशेष रूप से जो पुलिस, खनन तथा परिवहन विभाग से जुडे हैं, के बीच पूरी मिलीभगत...खनन और पर्यावरण के नियम और कानून केवल कागजों तक ही सीमित रह गए हैं। ‘

अवैध रूप से बालू खनन मानसून सीजन में शक्तिशाली बालू माफिया द्वारा पटना, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण तथा वैशाली सहित कई जिलों में किया जाता है। 

इसका खुलासा पिछले सप्ताह किसी और ने नहीं बल्कि राज्य के खनन और भूविज्ञान मंत्री जनक राम ने किया था जिन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू खनन के कारण राज्य सरकार को 700 करोड़ रुपये का सालाना नुकसान उठाना पड़ा। 

इस वर्ष, मार्च में बिहार सरकार ने अवैध रूप से बालू खनन को रोकने जिससे नदियों पर बने पुलों को खतरा पैदा हो जाता है, के लिए नदी पर बने पुलों के निकट या उसके आसपास बालू खनन तथा रेत की खुदाई प्रतिबंधित कर दी है। पिछले कुछ वर्षों में, अवैध रूप से बालू खनन ने भोजपुर में कोइलवार रेलवे पुल की बुनियाद को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसे अंग्रेजों ने 1900 में बनाया था।    
   
अंग्रेजी में मूल रूप में प्रकाशित इस लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Govt Crackdowns Fail to Stop Illegal Sand Mining in Bihar

sand mining
Bihar
sand mafia
jdu
Illegal Sand Mining
Sone River

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

मिड डे मिल रसोईया सिर्फ़ 1650 रुपये महीने में काम करने को मजबूर! 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका

बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी


बाकी खबरें

  • सत्यम् तिवारी
    वाद-विवाद; विनोद कुमार शुक्ल : "मुझे अब तक मालूम नहीं हुआ था, कि मैं ठगा जा रहा हूँ"
    16 Mar 2022
    लेखक-प्रकाशक की अनबन, किताबों में प्रूफ़ की ग़लतियाँ, प्रकाशकों की मनमानी; ये बातें हिंदी साहित्य के लिए नई नहीं हैं। मगर पिछले 10 दिनों में जो घटनाएं सामने आई हैं
  • pramod samvant
    राज कुमार
    फ़ैक्ट चेकः प्रमोद सावंत के बयान की पड़ताल,क्या कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार कांग्रेस ने किये?
    16 Mar 2022
    भाजपा के नेता महत्वपूर्ण तथ्यों को इधर-उधर कर दे रहे हैं। इंटरनेट पर इस समय इस बारे में काफी ग़लत प्रचार मौजूद है। एक तथ्य को लेकर काफी विवाद है कि उस समय यानी 1990 केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी।…
  • election result
    नीलू व्यास
    विधानसभा चुनाव परिणाम: लोकतंत्र को गूंगा-बहरा बनाने की प्रक्रिया
    16 Mar 2022
    जब कोई मतदाता सरकार से प्राप्त होने लाभों के लिए खुद को ‘ऋणी’ महसूस करता है और बेरोजगारी, स्वास्थ्य कुप्रबंधन इत्यादि को लेकर जवाबदेही की मांग करने में विफल रहता है, तो इसे कहीं से भी लोकतंत्र के लिए…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    फ़ेसबुक पर 23 अज्ञात विज्ञापनदाताओं ने बीजेपी को प्रोत्साहित करने के लिए जमा किये 5 करोड़ रुपये
    16 Mar 2022
    किसी भी राजनीतिक पार्टी को प्रश्रय ना देने और उससे जुड़ी पोस्ट को खुद से प्रोत्सान न देने के अपने नियम का फ़ेसबुक ने धड़ल्ले से उल्लंघन किया है। फ़ेसबुक ने कुछ अज्ञात और अप्रत्यक्ष ढंग
  • Delimitation
    अनीस ज़रगर
    जम्मू-कश्मीर: परिसीमन आयोग ने प्रस्तावों को तैयार किया, 21 मार्च तक ऐतराज़ दर्ज करने का समय
    16 Mar 2022
    आयोग लोगों के साथ बैठकें करने के लिए ​28​​ और ​29​​ मार्च को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करेगा।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License