आनंद पर्वत में कुष्ठ रोगियों की एक बस्ती हैं। कोरोना संकट और लॉकडाउन ने इस बस्ती पर भी भीषण संकट डाला है, लेकिन गंदी-पतली गलियों में बिल्कुल अदृश्य सी जगह पर बसाई गई यह बस्ती किसी को नज़र नहीं आती है और सरकारें इन्हें कभी देखना भी नहीं चाहतीं। भीख मांगना बंद, कामकाज बंद, नौकरियां छूट गईं हैं यहां के निवासियों की.....लेकिन फ़िक्र किसे?
ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने रुख किया दिल्ली के आनंद पर्वत में कुष्ठ रोगियों की एक बस्ती -लोकमाता कुष्ठ आश्रम का। यह कुष्ठ रोगियों का ट्रांज़िट कैम्प है, जहां कुष्ठ रोगियों के परिवार रहते हैं। कोरोना संकट और लॉकडाउन ने इस बस्ती पर भी भीषण संकट डाला है, लेकिन गंदी-पतली गलियों में बिल्कुल अदृश्य सी जगह पर बसाई गई यह बस्ती किसी को नज़र नहीं आती है और सरकारें इन्हें कभी देखना भी नहीं चाहतीं। भीख मांगना बंद, कामकाज बंद, नौकरियां छूट गईं हैं यहां के निवासियों की.....लेकिन फ़िक्र किसे?
VIDEO