ग्राउंड रिपोर्ट में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने गोवा में चल रहे चुनावी समर का आकलन करते हुए जानने की कोशिश की इस बार क्या चल पाएगा हिंदुत्व का नफ़रती कार्ड या जनता के बुनियादी मुद्दों पर होगा मतदान। उन्होंने बातचीत की मानवाधिकार कार्यकर्ता ए. एल्बर्टीना और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सिसिलिया रोडरीक सहित उत्तर भारत से गये मतदाताओं से भी।