उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की एक मासूम के साथ हुए जघन्य अपराध ने न सिर्फ राज बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है. और इस मामले में सबसे शर्मनाक रहा है उत्तर प्रदेश प्रशासन का रवैया . योगी सरकार का रवैय्या जिसमें उन्होंने रात में गुपचुप तरीके से लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया . वह भी परिवार की मर्जी के खिलाफ । क्या इस मुद्दे पर जवाबदेही तय की जाएगी ? क्या योगी सरकार की जवाबदेही तय की जाएगी ? और उन्हें कटघरे में रखा जाएगा ? क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करेंगे ? या हर बार की तरह खामोश रहेंगे ? कहीं ना कहीं हाथरस की गुड़िया साल 2020 की निर्भया बनकर उभर रही है । और समाज का , सरकार का संवेदनहीन रवैया सामने उभर कर आ रहा है