हाथरस मामले में जहाँ एक तरफ पूरे देश में लोग न्याय की गुहार लगाते हुए सड़कों पर हैं वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और पुलिस प्रशासन इस मामले में सारी हदें पार करता नज़र आ रहा है। बीजेपी IT सेल के मुखिया अमित मालवीय अपने ट्वीट के जरिये पीड़िता की पहचान सार्वजनिक कर रहे हैं जो की कानूनी रूप से अपराध है। 'बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे' के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा सवाल उठा रहे हैं कि बीजेपी IT सेल के मुखिया और पुलिस प्रशासन के इस तरह के रवैये पर कोई कार्यवाई होगी ?