मीडिया के डिजिटल प्लेटफार्म और ओटीटी कहे जाने वाले मंचों को विनियमित करने के लिए केंद्र सरकार ने गुरुवार को नयी गाइडलाइन्स के नाम पर मीडिया नियंत्रण के नये तंत्र का ऐलान किया है. इसका क्या मतलब और मकसद है? इसके अलावा HafteKiBaat में हरियाणा में दो दलित युवा कार्यकर्ताओं: नवदीप कौर और शिव कुमार की दमनगाथा, पांच राज्यों में चुनाव के ऐलान के साथ ही चुनाव आयोग पर उठते गंभीर सवाल और पेटोल-डीजल के बेतहाशा बढते दाम जैसे समाचारों पर वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विश्लेषण: