हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक बस के गुरुवार को गहरे नाले में गिर जाने से कम से कम 44 लोगों की मौत हो गई और 34 अन्य लोग घायल हो गए।
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि निजी बस (पंजीकरण संख्या एचपी 66-7065) जिले की बंजार तहसील में धोथ मोड़ के पास 300 मीटर से अधिक गहरे नाले में गिर गई। बस कुल्लू से गड़ गुशानी जा रही थी। बंजार पटवारी शीतल कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि यह बस अपनी क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर जा रही थी और उसके चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई।
हिमाचल में हमेश से ही शिकायत रही है की निजी बस मुनाफ कामने के लिए बहुत तेज़ चलती है और अपनी क्षमता से अधिक लोगो को लेकर चलती है। मुनाफे के चक्कर में लोग भेड़ बकरियों की तरह भरे जाते हैं। पीछे किसी अन्य बस को देख अंधाधुंध तरीके से दौड़ाई जाती है।ऐसी घटनाएं यहां आम है।न किसी को सरकार का डर है न विभाग का। इसलिए कई लोगो इसे मौतें नहीं हैं ,हत्यायें कह रहे हैं। स्थानीय लोगो ने मांग की है की इसकी जाँच हो और जो भी इसके लिए दोषी हो उस पर कड़ी करवाई होनी चाहिए। साथ ऐसे निजी बस चाक जो निर्धरित क्षमत से अधिक सवारी और अधिक गति में बस जलाते हो उनके लाइसेंस को रद्द किया जाना चाहिए।
क्योंकि यह कोई पहली घटना नहीं है ,नभभरत टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक पिछले 10 वर्षो में राज्य में करीब 30, 993 सड़क हादसे हुए हैं, जिनमें 11, 561 लोग मौत के शिकार हुए हैं। सिर्फ इसी साल की सड़क हादसों की बात करें तो 31 मई तक 1168 सड़क हादसे हुए हैं। इनमें 430 लोगों की जान गई है जबकि 2155 लोग घायल हुए हैं।
कुल्लू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चंदेल ने बताया कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 44 हो गई है। उन्होंने कहा कि घायलों का बंजार सिविल अस्पताल और कुल्लू जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। ज्यादातर हताहत कुल्लू जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल कुछ यात्रियों को पीजीआई चंडीगढ़ में स्थानान्तरित किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस दुर्घटना पर दुख प्रकट किया है।इसके अलाव माकपा महसचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर शोक प्रकट किया।
अधिकारियों ने बताया कि ठाकुर ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिये है और घायलों को सर्वश्रेष्ठ इलाज उपलब्ध कराने के लिए कहा है।
कुल्लू जिला प्रशासन ने प्रत्येक मृतक एवं घायल के निकटतम परिजन को 50 हजार रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया है।
(भाषा इनपुट के साथ )