मध्य प्रदेश के लोग इस समय भयानक संकट से जूझ रहे हैं क्योंकि सरदार सरोवर बाँध को पूरा भरे जाने की प्रक्रिया में कई गाँवों में जल भराव हो गया है। नर्मदा नदी पर बने इस बाँध का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में किया था।
मध्य प्रदेश के लोग इस समय भयानक संकट से जूझ रहे हैं क्योंकि सरदार सरोवर बाँध को पूरा भरे जाने की प्रक्रिया में कई गाँवों में जल भराव हो गया है। नर्मदा नदी पर बने इस बाँध का उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने साल 2017 में किया था। आज हज़ारों लोग इस बाँध की वजह से आयी बाढ़ के कारण अपने घरों को छोड़ सरकार द्वारा बने टीन के 'घरों' में रहने को मजबूर हैं, जहाँ उन्हें मूलभूत सुविधाएँ भी नहीं मुहैया नहीं करवाई जा रहीं। इस सबके बीच 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री अपने 69वें जन्मदिन का जश्न इसी बाँध के पास मनाने जा रहे हैं।
VIDEO