NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
भारत
क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?
मृत सिंगर के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शुरुआत में जब पुलिस से मदद मांगी थी तो पुलिस ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया। परिवार का ये भी कहना है कि देश की राजधानी में उनकी सुनवाई इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि वो दलित हैं।
सोनिया यादव
25 May 2022
bhim army protest
image credit- New Indian Express

महिलाओं के मुद्दों को लेकर पुलिस की कार्रवाई पर अकसर सवाल उठते रहे हैं। रिपोर्ट दर्ज करने से लेकर कानूनी प्रक्रिया फॉलो करने तक आए दिन पीड़ित को ही प्रताड़ित करने के मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिनों पुलिस को रोहतक हाइवे के नज़दीक ज़मीन में एक दलित हरियाणवी सिंगर का शव दबा मिला। मृत सिंगर के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शुरुआत में जब पुलिस से मदद मांगी थी तो पुलिस ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

बता दें कि ये राजधानी दिल्ली के जाफरपुर कलां का मामला है। पीड़ित परिवार के मुताबिक सिंगर लड़की 11 मई से गायब थी, जबकि पुलिस ने कई शिकायतों के बाद 22 मई को एफआईआर दर्ज की। परिवार का ये भी कहना है कि देश की राजधानी में उनकी सुनवाई इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि वो दलित हैं।

क्या है पूरा मामला?

अंग्रेज़ी अख़बार 'द इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार, 23 मई को रोहतक हाइवे के नज़दीक ज़मीन में सिंगर का शव दबा पाया था जिसके बाद मंगलवार, 24 मई को उसके परिवार ने दिल्ली पुलिस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। परिवार का आरोप है कि उन्होंने शुरुआत में जब पुलिस से मदद मांगी थी तो उन्हें नज़रअंदाज़ किया जबकि उनके पास सिंगर की लास्ट लोकेशन के फ़ुटेज भी मौजूद थे।

अख़बार के मुताबिक़, सिंगर सिविल डिफ़ेंस वॉलंटियर थी जिसने बाद में यूट्यूब पर अपने म्यूज़िक वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए थे। इसके बाद उसने सिंगिंग-डांसिंग शोज़ में भी परफ़ॉर्म करना शुरू किया था। बीते दो सप्ताह पहले वो लापता हो गई थी।

मृत सिंगर के पिता ने बताया, "वो हरियाणा और दूसरी जगहों पर कॉन्सर्ट और स्टेज शोज़ के लिए जाती थी। परिवार में वही इकलौती कमाने वाली थी। हमने आख़िरी बार उसे 11 मई को देखा था। वो बहुत ख़ुशी थी और एक म्यूज़िक वीडियो रिकॉर्ड करने जा रही थी। वो वापस नहीं लौटी। हमने उसे हर जगह ढूंढा और उसके दोस्तों से बात की। हमने अगले दिन का इंतज़ार किया।"

13 मई को सिंगर के परिवार ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था। लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से चले जाने को कहा। बाद में परिवार ने लड़की के एक दोस्त की सहायता से उसका लास्ट एक्टिव लोकेशन पता लगाया। परिवार का कहना है कि 16 मई को इसके ज़रिए हरियाणा के मेहम में एक ढाबे पर पहुंचे। सिंगर की बहन और पिता वहां पहुंचे और बड़ी मुश्किल से ढाबे के मालिक से सीसीटीवी फ़ुटेज प्राप्त की। फ़ुटेज में महिला एक सफ़ेद गाड़ी से निकल रही है और चल नहीं पा रही है जबकि पीली शर्ट में उसके साथ एक पुरुष है।

भीम आर्मी के साथ परिवार ने पुलिस के ख़िलाफ़ किया प्रदर्शन

मंगलवार को भीम आर्मी के सदस्यों के साथ परिवार ने पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया और दावा किया कि सिंगर का गैंगरेप किया गया और पुलिस ने मदद की शुरुआती गुहार को नज़रअदांज़ किया, जिसके बाद उन्होंने ख़ुद उसके फ़ुटेज बरामद किए।

इस संबंध में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर मामले में समय पर कार्रवाई नहीं करने का पुलिस पर आरोप लगाया। चंद्रशेखर आजाद ने अपने ट्वीट में लिखा, "संगीता (बदला हुआ नाम) नाम की एक बेटी 11 मई से दिल्ली के जाफरपुर से लापता थी, कल उसका शव रोहतक में दफना मिला था। अपराधियों को बचाने के लिए पुलिस परिवार को गुमराह करती रही। कार्रवाई होती तो बेटी आज जिंदा होती। हमारी टीम रात12 बजे परिवार के साथ बारिश में थाने के बाहर डटी है।"

मृत पीड़िता सिंगर की बहन का दावा है, "हमने पुलिस को सूचित किया था और यहां तक कि फ़ुटेज भी दिए। उन्होंने कुछ भी करने से इनकार कर दिया और मेरे पिता के साथ दुर्व्यवहार किया। बाद में उन्होंने हमें बताया कि वो एक दिन में वापस लौट आएगी। सोमवार को हमें उसकी मौत की ख़बर मिली।"

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को वापस लौटा दिया है। पुलिस का कहना है कि गैंगरेप के आरोपों को अभी साबित होना है लेकिन उनके पास सूचना है कि सिंगर को नशा दिया गया, अपहरण किया गया और गला घोंटकर मारा गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया है जिनकी उम्र 20 साल से अधिक है और वो एक फ़ाइनैंस कंपनी में हेल्पर के तौर पर काम करते हैं। इनमें से एक अभियुक्त रवि पर पहले ही सिंगर ने रेप का केस दर्ज कराया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस और परिवार का कहना है कि रवि और सिंगर तीन साल पहले रिलेशनशिप में थे लेकिन बार-बार रवि के प्रताड़ित करने के बाद यह संबंध ख़त्म हो गया था। पुलिस सूत्रों ने अख़बार को बताया कि अभियुक्तों का कहना है कि उन्होंने खाने में नशे की गोलियां देने के बाद सिंगर की गला दबाकर हत्या की।

एक पुलिस अफ़सर ने अख़बार को बताया कि उन्हें इस हत्या के मक़सद की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन ऐसा लगता है कि रवि बदला लेना चाहता था क्योंकि 2019 में उसके ख़िलाफ़ रेप का मामला दर्ज कराया गया था। अख़बार ने पुलिस से परिवार के इस मामले में लापरवाही के आरोपों पर जब बात करनी चाही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।

वहीं इस मामले को लेकर रोहतक के एसआई विकास ने मीडिया को बताया कि उन्हें 22 मई की शाम भैनी-भरों गांव के पास एक क्षत-विक्षत शव मिला था और उस समय इसकी पहचान नहीं हो सकी थी। बाद में, उन्हें पता चला कि इस मामले में जफरपुर थाना, दिल्ली में धारा 365 आईपीसी के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसके बाद शव की पहचान एक हरियाणवी गायक के रूप में की गई थी। अब मामला दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है।

पूरी घटना पर ज़ाफरपुर पुलिस ने बताया कि मामले में हरियाणा के महम से एक आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होनें मामले पर खुलासा करते हुए कहा कि आरोपियों ने महिला की हत्या की साजिश रची और म्यूजिक वीडियो बनाने के बहाने उसे रोहतक बुलाया।

घटना पर द्वारका के डीसीपी ने जानकारी देते हुए मीडिया से कहा, “14 तारीख को लड़की के गायब होने की सूचना मिली, जरूरी कार्रवाई और छानबीन के बाद हम 22 तारीख को आरोपी लड़कों तक पहुंचे। उन्होंने 11 तारीख को लड़की को बुलाया था। इसके बाद हरियाणा में रोहतक जिले के मेहाना में इसकी हत्या हो गई थी। 22 तारीख को हमने मुकदमा दर्ज करके अरेस्ट किया। इसी घटना के संबंध में मेहम थाने में भी धारा 302 और 201 का मुकदमा दर्ज किया है। आगे की कानूनी कार्रवाई को अमल में लाए जाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है और पुलिस इसमें कठोर से कठोर कार्रवाई करेगी।"

गौरतलब है कि ‘क्राइम इन इंडिया’ रिपोर्ट 2019 के हिसाब से भारत में हर दिन 10 दलित महिलाओं का रेप होता है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में देश में कुल 32,033 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए, जिसमें से 11 फ़ीसदी पीड़ित दलित समुदाय से थे। ध्यान रहे कि ये सरकारी आंकडें हैं और वो भी सिर्फ रिकार्डेड मामले हैं। जो मामले सामाजिक दवाब के कारण दर्ज ही नहीं किये गए उनका कोई हिसाब नहीं। आज भी हमारे समाज में दलित सत्ताधारियों के लिए वोट बैंक से अधिक कुछ खास मायने नहीं रखता, जहां दलितों को न्याय दिलाने के नाम पर राजनीति तो खूब होती है, पर जब मदद करने का समय आता है तब कोई आगे नहीं आता। जाहिर है जब रक्षक की भूमिका निभाने वाली पुलिस ही मदद नहीं करती, तो बाकी किसी से कोई उम्मीद नहीं रह जाती।

Haryanvi singer death
delhi police
Dalit atrocities
Bhim Army
Chandrashekhar Azad

Related Stories

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

न्याय के लिए दलित महिलाओं ने खटखटाया राजधानी का दरवाज़ा

उत्तर प्रदेश: योगी के "रामराज्य" में पुलिस पर थाने में दलित औरतों और बच्चियों को निर्वस्त्र कर पीटेने का आरोप

दिल्ली गैंगरेप: निर्भया कांड के 9 साल बाद भी नहीं बदली राजधानी में महिला सुरक्षा की तस्वीर

दिल्ली: सिविल डिफेंस वालंटियर की निर्मम हत्या शासन-प्रशासन के दावों की पोल खोलती है!

न्यायपालिका को बेख़ौफ़ सत्ता पर नज़र रखनी होगी

दिल्ली बच्ची दुष्कर्म और हत्या मामला: चारों आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर

दिल्ली बलात्कार कांड: जनसंगठनों का कई जगह आक्रोश प्रदर्शन; पीड़ित परिवार से मिले केजरीवाल, राहुल और वाम दल के नेता

दिल्ली में महिलाओं से बलात्कार एवं उत्पीड़न के मामलों में बढ़ोतरी

मस्जिद में नाबालिग से बलात्कार, सुरक्षा के असल मुद्दे को सांप्रदायिकता का ऐंगल देने की कोशिश!


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License