यूरोप के पर्यटकों के लिए कई आकर्षित करने वाली चीज़ों में से एक कश्मीर का सांस्कृतिक आइकन खुद को पर्यटन विभाग द्वारा अनदेखी का शिकार बना पा रहा है। मरम्मत पर लगे प्रतिबंध के बीच कश्मीर की इन झीलों में क्षतिग्रस्त हाउसबोट डूब रहे हैं। हाउसबोटों की मरम्मत पर प्रतिबंध लगा दिया गया है क्योंकि ये डल झील में प्रदूषण बढ़ाते हैं। हाउसबोट के मालिकों ने सरकार से अपील की है कि वे कचरे से झील को प्रदूषित करने से बचाने के लिए बायो-डाइजेस्टर टैंक जैसे टिकाऊ तरीकों को लागू करे। इस फैसले से से उन्हें अपनी आजीविका जारी रखने में मदद मिलेगी।