अभिसार स्क्रॉल वेब साइट की ख़बर के माध्यम से दावा कर रहे हैं कि मोदी ने भी नीति आयोग का इस्तेमाल अपने इलेक्शन कम्पैन के लिए किया। यह Representation of the People Act, 1951 का उल्लंघन है।
‘बोल कि लब आज़ाद हैं तेरे’ के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बता रहें हैं कि इंदिरा गांधी ने जो गलती की थी वही गलती मोदी ने भी दोहरायी है। दरअसल इंदिरा गांधी ने एक सरकारी अफसर यशपाल कपूर की नियुक्ति की थी अपने कैंपेन ऑर्गनाइज़र के तौर पर । अभिसार स्क्रॉल वेब साइट की ख़बर के माध्यम से दावा कर रहे हैं कि मोदी ने भी नीति आयोग का इस्तेमाल अपने इलेक्शन कम्पैन के लिए किया। यह Representation of the People Act, 1951 का उल्लंघन है।
VIDEO