NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
क्‍या पंचायतों में धर्म और जाति में उलझ रही है कोरोना से जंग?
ग्राम पंचायतों में कोरोना से लड़ाई का स्‍वरूप ही बदल जाता है। यहां की राजनीति से लेकर रहन सहन तक में जाति, धर्म और सामाजिक ताना बाना गहरे तक असर रखता है।
रणविजय सिंह
15 Apr 2020
covid 19

विजय राम (40) बिहार के वैशाली जिले के वफापुर बंथु पंचायत के रहने वाले हैं। दलित बिरादरी से आने वाले विजय राम की पत्‍नी मंजू देवी प्रधान हैं, लेकिन काफी कामकाज़ विजय ही देखते हैं और क्षेत्र में प्रधान (पति) जी के तौर पर जाने जाते हैं। विजय इन दिनों गांव के टोला-मोहल्‍ला में जा-जाकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। इसी कड़ी में जब वो सवर्ण जाति से जुड़े किसी बुजुर्ग से मिलते हैं तो उन्‍हें कुछ इस अंदाज़ में समझाते हैं - 

''आप तो हम लोगों से ज्‍यादा जानकार हैं। आप ही लोगों की वजह से हम भी आज पढ़ लिख पाए और यहां तक पहुंचे हैं। कोरोना के बारे में अब हम आपको थोड़े समझाएंगे, आप तो खुद ही समझदार हैं। सोशल डिस्‍टेंस मेंटेन करना है और घर में रहना है, याद रखिएगा।''

 इस समझाने के तरीके से साफ है कि विजय उच्‍च जाति के बुजुर्ग व्‍यक्‍ति को उनसे बेहतर होने का दिलासा दे रहे हैं। समझाने के इस तरीके पर विजय राम का कहना है, ''गांव देहात में जात बिरादरी बहुत मायने रखता है। हालांकि, नए जमाने के लोग इस बारे में ज्‍यादा नहीं सोचते, लेकिन जो पहले के लोग हैं उन्‍होंने इसी में अपनी जिंदगी गुजारी है तो उनको समझाने के लिए यह तरीका आजमाना पड़ता है। हमको तो सबको साथ लेकर चलना है न!''

 भारत में कोरोना के मरीजों की संख्‍या 10 हजार के पार हो गई है। पहले जो मरीज शहरों तक सीमित थे अब वो दूर-दराज के गांव से भी आने लगे हैं। ऐसी स्‍थ‍िति में ग्राम पंचायतों की जिम्‍मेदारी और बढ़ जाती है कि वो कोरोना से बचाव को लेकर क्‍या कदम उठा रहे हैं। पंचायतें शहरों से अलग होती हैं, यहां की राजनीति से लेकर रहन सहन तक में जाति, धर्म और सामाजिक ताना बाना गहरे तक असर रखता है। ऐसे हाल में पंचायतों में कोरोना से लड़ाई इन तमाम पहलुओं को साधते हुए लड़ी जा रही है।

 ऐसी ही लड़ाई उत्‍तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के हसुड़ी औसानपुर के प्रधान दिलीप त्रिपाठी (45) भी लड़ रहे हैं। दिलीप रोज सुबह गांव में लगाए गए पब्‍लिक एड्रेस सिस्‍टम से कोरोना से बचाव की जानकारी चलाते हैं। साथ ही गांव को सेनेटाइज करने से लेकर लॉकडाउन का पालन कराने तक का काम कर रहे हैं। लॉकडाउन को पालन कराने के लिए कई बार उन्‍हें पुलिस की सहायता भी लेनी पड़ती है।

 दिलीप बताते हैं, ''वैसे तो गांव में सब लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग होते हैं जो जानबूझकर प्रधान की नहीं सुनते। ऐसे लोग हर गांव में मिल जाएंगे। हम इनसे झगड़ा तो कर नहीं सकते, ऐसी स्‍थ‍िति में पुलिस की सहायता ली जाती है। पुलिस एक चक्‍कर गांव का लगाती है, दो-चार लोगों को डांटती फटकारती है तो लोग सही होते हैं।'' 

 यह तो हुई लॉकडाउन पालन कराने की बात। इसके अलावा भी अन्‍य चुनौतियां हैं जिसपर उन्‍हें काम करना पड़ा था। दिलीप बताते हैं, ''लॉकडाउन से पहले ही हमारे गांव में मुंबई से कुछ लोग आए थे। मैंने उन्‍हें घर में ही 14 दिन तक रहने की सलाह दी, लेकिन वो मानने को तैयार ही नहीं थे। ऐसे में मुझे सामाजिक तौर पर यह घोषणा करनी पड़ी कि अगर इनके परिवार से कोई मिलेगा तो उसके लिए भी खतरा है। लोग यह बात समझे और मुंबई से आए लोगों से खुद ही दूरी बनाने लगे। इसके बाद मैंने पुलिस को भी इनकी जानकारी दे दी। पुलिस आई और इन लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी, तब जाकर यह लोग माने हैं, लेकिन अब मुझसे तो दुश्‍मनी पाल ही चुके हैं।''

 कुछ ऐसी ही रंजिश की कहानी उत्‍तर प्रदेश के सीतापुर जिले के पीपरी सादीपुर गांव में भी देखने को मिल रही है। इस गांव के रहने वाले सहबान अली (20) दिल्‍ली में सिलाई का काम करते थे। लॉकडाउन के बाद जब प्रवासी मजदूर दिल्‍ली छोड़ रहे थे तो सहबार भी अपने गांव के 18 लोगों के पैदल ही गांव के लिए निकल गए थे।

 1586934378093_0_IMG-20200404-WA0028.jpg

दिल्‍ली से अपने गांव के लंबे सफर के बाद जब सहबान गांव पहुंचे तो उन्‍हें और उनके साथ आए लोगों को गांव के ही स्‍कूल में 14 दिन के लिए क्‍वारंटाइन किया गया। यहां उन्‍हें खाना नहीं मिलता था तो उन्‍होंने इस बात की शिकायत एक जानने वाले पत्रकार से कर दी। ख़बर छपी और प्रधान पर कार्रवाई हो गई। सहबान के मुताबिक, इस घटना के बाद से ही प्रधान के घर वाले उनसे रंजिश रख रहे हैं। अभी सहबान 14 दिन का क्‍वारंटाइन का वक्‍त गुजार कर घर चले आए हैं और उन्‍हें सलाह दी गई है कि 14 दिन और वो घर में अलग रहें, जिसका वो पालन कर रहे हैं।

सहबान बताते हैं, ''प्रधान के घर वाले दुश्‍मन बने हैं वो तो और बात है, गांव वाले भी मेरे परिवार को गलत तरीके से ही देख रहे हैं। जबसे जमात वाला मामला सामने आया है लोग मेरे परिवार को भी कोरोना फैलाने वाला कहते हैं। हम इन बातों से डर लगता है। लोगों को समझना चाहिए कि हम क्‍यों बीमारी फैलाएंगे, इससे हमें क्‍या फायदा होगा।'' 

 सहबान और उसके परिवार के साथ जो हो रहा है वो कितना ख़तरनाक हो सकता है कि इसका अंदाजा हिमाचल प्रदेश की एक ख़बर से लगाया जा सकता है। बताया जाता है कि हिमाचल के ऊना जिले के बनगढ़ गांव में मुस्‍लिम समुदाय से ताल्‍लुक रखने वाले मोहम्‍मद दिलशाद (37) ने इसलिए आत्‍महत्‍या कर ली क्‍योंकि गांव के लोग उसे ताने मारते थे। जमात के लोगों के संपर्क में आने के बाद दिलशाद ने कोरोना टेस्‍ट भी कराया था, जोकि नेगेटिव आया, इसके बाद भी गांव वाले उसका सामाजिक बहिष्‍कार कर रहे थे। इस बात से दिलशाद इतना आहत हुआ कि उसने आत्‍महत्‍या कर ली।

 यह तो हुई आत्‍महत्‍या की बात। इसके अलावा गांव में कोरोना वायरस के संदिग्‍धों की जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को देने पर एक युवक की हत्‍या भी हो चुकी है। मीडिया में आई ख़बरों के मुताबिक बिहार के सीतामढ़ी जिले के मधौल गांव के बब्‍लू ने महाराष्‍ट्र से आए दो लोगों की जानकारी स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को दी थी। इसके बाद स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम गांव पहुंची और इन लोगों से पूछताछ की गई। इस बात से यह दोनों युवक इतना नाराज हुए कि घर वालों के साथ मिलकर बब्‍लू की पिटाई करने लगे, उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।  

 पंचायतों की यह कहानियां बताती हैं कि गांव में कोरोना से लड़ाई कितनी मुश्‍किल है। इन कहानियों से आप समझ पाए होंगे कि कैसे पंचायतों में कोरोना से लड़ाई का स्‍वरूप ही बदल जाता है। ऐसा नहीं कि गांव में सेनेटाइजेशन से लेकर सोशल डिस्‍टेंसिंग जैसे बचाव के काम नहीं होते, वहां भी यह सब होता है, लेकिन उसके समानांतर ही ऐसी घटनाएं भी चल रही हैं जो जाति, धर्म और राजनीति का अलग स्‍वरूप दिखाती हैं।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Coronavirus COVID-19 testing india
india coronavirus testing
Coronavirus Pandemic
Social Distancing
panjayath
Delhi
Maharashtra

Related Stories

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

कोरोना काल में भी वेतन के लिए जूझते रहे डॉक्टरों ने चेन्नई में किया विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गई है : स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 6,984 नए मामले, ओमिक्रॉन से अब तक 57 लोग संक्रमित

हर नागरिक को स्वच्छ हवा का अधिकार सुनिश्चित करे सरकार

दिल्ली के छठे सीरो सर्वे में 90% से ज्यादा लोगों में मिली एंटीबॉडी

जानलेवा दिल्ली की हवा, 75 प्रतिशत बच्चों को सांस लेने में परेशानी

दिल्ली में कोविड के कारण 2029 बच्चों ने माता-पिता दोनों या किसी एक को खो दिया: सर्वेक्षण

दिल्ली : कोरोना और ब्लैक फंगस के साथ डेंगू ने भी दी दस्तक़

नासिक के अस्पताल में आंखों में आंसू लिए जवाब मांग रहे हैं परिजन, मामले में प्राथमिकी दर्ज


बाकी खबरें

  • brooklyn
    एपी
    ब्रुकलिन में हुई गोलीबारी से जुड़ी वैन मिली : सूत्र
    13 Apr 2022
    गौरतलब है कि गैस मास्क पहने एक बंदूकधारी ने मंगलवार को ब्रुकलिन में एक सबवे ट्रेन में धुआं छोड़ने के बाद कम से कम 10 लोगों को गोली मार दी थी। पुलिस हमलावर और किराये की एक वैन की तलाश में शहर का चप्पा…
  • non veg
    अजय कुमार
    क्या सच में हिंदू धर्म के ख़िलाफ़ है मांसाहार?
    13 Apr 2022
    इतिहास कहता है कि इंसानों के भोजन की शुरुआत मांसाहार से हुई। किसी भी दौर का कोई भी ऐसा होमो सेपियंस नही है, जिसने बिना मांस के खुद को जीवित रखा हो। जब इंसानों ने अनाज, सब्जी और फलों को अपने खाने में…
  • चमन लाल
    'द इम्मोर्टल': भगत सिंह के जीवन और रूढ़ियों से परे उनके विचारों को सामने लाती कला
    13 Apr 2022
    कई कलाकृतियों में भगत सिंह को एक घिसे-पिटे रूप में पेश किया जाता रहा है। लेकिन, एक नयी पेंटिंग इस मशहूर क्रांतिकारी के कई दुर्लभ पहलुओं पर अनूठी रोशनी डालती है।
  • एम.के. भद्रकुमार
    रूस पर बाइडेन के युद्ध की एशियाई दोष रेखाएं
    13 Apr 2022
    यह दोष रेखाएं, कज़ाकिस्तान से म्यांमार तक, सोलोमन द्वीप से कुरील द्वीप समूह तक, उत्तर कोरिया से कंबोडिया तक, चीन से भारत, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान तक नज़र आ रही हैं।
  • ज़ाहिद खान
    बलराज साहनी: 'एक अपरिभाषित किस्म के कम्युनिस्ट'
    13 Apr 2022
    ‘‘अगर भारत में कोई ऐसा कलाकार हुआ है, जो ‘जन कलाकार’ का ख़िताब का हक़दार है, तो वह बलराज साहनी ही हैं। उन्होंने अपनी ज़िंदगी के बेहतरीन साल, भारतीय रंगमंच तथा सिनेमा को घनघोर व्यापारिकता के दमघोंटू…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License