NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
हैदराबाद नगर निगम चुनाव : सिर्फ़ 40 प्रतिशत मतदान
सैकड़ों मतदाताओं ने मतदाता सूची से अपने नाम ग़ायब होने की शिकायत की है।
पृथ्वीराज रूपावत
02 Dec 2020
Translated by महेश कुमार
हैदराबाद

ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की 150 डिवीजनों के लिए हुए चुनावों में मतदान केवल 40 प्रतिशत रहा है जबकि सभी प्रमुख दलों की तरफ से बड़ा ही शोर-शराबे वाला अभियान चलाया गया था, विशेष रूप से भाजपा जिसने इस चुनावी दंगल में गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को योगी आदित्यनाथको उतार दिया था।

कथित तौर पर, दसियों डिवीजनों में मतदान 30 प्रतिशत से भी कम रहा है, जबकि कुछ डिवीजनों में यह 50 प्रतिशत को पार कर गया बताया जाता है। 

एआईएमआईएम, भाजपा, कांग्रेस और टीआरएस के समर्थकों के बीच कई मतदान केंद्रों पर तनाव झड़प की खबरें भी मिली हैं।  

राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने एग्जिट पोल के नतीजों की घोषणा करने पर रोक लगा दी है क्योंकि मालापेट ओल्ड डिवीजन में बैलट पेपर में सीपीआई उम्मीदवार के नाम के सामने गलत चुनाव चिन्ह छप गया था और अब वहाँ 3 दिसंबर को मतदान होगा। 

चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय पेपर बैलेट सिस्टम के माध्यम से मतदान हुआ है। जीएचएमसी के 9,101 मतदान केंद्रों पर करीब 51,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था।

जीएचएमसी के सभी 150 डिवीजनों पर सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) चुनाव लड़ रही है, जबकि भारतीय जनता पार्टी 149 सीटों पर मैदान में है, कांग्रेस 146 में, तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) 106 में, ऑल इंडिया मजलिस-ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन 51 में, और वामपंथी दल 29 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, इस गठबंधन में सीपीआई -17 और सीपीएम-12 पर हैं, इसके अलावा  415 पर निर्दलीय और अन्य दलों से 76 पर लड़ रहे हैं।

राज्य सरकार में डिजिटल मीडिया विभाग के निदेशक दिलीप कोनाथम ने कहा कि कोविड-19 के कारण लाखों हैदराबादवासी अपने गांवों को वापस में चले गए हैं, जिसके परिणामस्वरूप मतदान प्रतिशत कम रहा है।

जबकि 2016 के जीएचएमसी चुनावों के दौरान कुल मतदान 45.29 प्रतिशत रहा था।

मतदान केन्द्रों पर तनाव

डिवीजन के कई मतदान केंद्रों पर, जिनमें उप्पल, आदिकेत, जैदीमेटला, बोरबांडा, पाटनचेरुवु और कुकटपल्ली शामिल हैं में टीआरएस और भाजपा समर्थकों पर कथित रूप से मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी रुपए के वितरण के आरोप सामने आए हैं। कुकटपल्ली में, भाजपा कैडर ने तेलंगाना परिवहन मंत्री पुर्वदा अनिल कुमार के काफिले पर कथित रूप से हमला किया।

जंगममेट डिवीजन में, एआईएमआईएम और बीजेपी के बीच काफी तनाव रहा, क्योंकि भाजपा की नेता शहजादी बेगम जब एक मतदान केंद्र के पास पहुंचीं, तो उनका आरोप था कि इस डिवीजन से उन्हे एक भी वोट नहीं मिला था। तरनाका में, कांग्रेस और टीआरएस समर्थक तब आपस में भिड़ गए, जब कांग्रेस ने आरोप लगाया कि टीआरएस के नेता चुनाव के दौरान भी प्रचार कर रहे थे।

जंबाग डिवीजन में, टीआरएस समर्थकों ने आरोप लगाया कि एआईएमआईएम समर्थक वहाँ "हेराफेरी" कर रहे थे। 

गुड़िमालकापुर डिवीजन में, टीआरएस का समर्थन करने के आरोपों पर भाजपा कार्यकर्ताओं के दो समूह आपस में भिड़ गए।

राज्य निर्वाचन आयुक्त पार्थसारथी ने कहा कि कुछ डिवीजनों में मामूली झगड़ों-झड़पों को छोड़कर बाकी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ है।

पदेन मत तय करेंगे कि पलड़ा किस तरफ़ झुकेगा

जैसा की सबको पता है इस चुनाव से 150 नगरसेवक (निर्वाचित होने वाले) और जीएचएमसी से 45 योग्य पदेन सदस्य यानि कुल 195 सदस्य मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव करेंगे। 45 पदेन सदस्यों में से टीआरएस के 31, एआईएमआईएम के 10, भाजपा के 3 और कांग्रेस का 1 सदस्य हैं। तदनुसार, टीआरएस को मेयर पद पर जीत हासिल करने के लिए कम से कम 67 डिवीजनों में जीत हासिल करनी होगी, जबकि भाजपा को 95 और कांग्रेस को 98 सीट जीतनी होगी। जबकि, एआईएकआईएम 51 डिवीजन में ही चुनाव लड़ रही है इसलिए वह मेयर पद पर स्वतंत्र दावेदारी नहीं कर पाएगी। 

जीएचएमसी इलाके से एमएलए और एमएलसी, जीएचएमसी और सांसद जो पंजीकृत मतदाता हैं वे सदन के पदेन सदस्य हैं।

ग़ायब मत

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कई मतदान केंद्रों पर सैकड़ों मतदाताओं ने सूची से अपने नाम ग़ायब होने की शिकायत की है। "मैंने दशकों से वोट डाले हैं लेकिन इस बार मेरा वोट सूची में नहीं है। मतदान अधिकारियों ने इतना भी जवाब नहीं दिया कि मेरा वोट क्यों ग़ायब था, ”जुबली हिल्स डिवीजन के एक वरिष्ठ नागरिक ने कहा। एल बी नगर डिवीजन के एक अन्य मतदाता ने कहा कि उनका नाम मतदाता सूची से ग़ायब है लेकिन "उनके दिवंगत पिता का नाम मौजूद है।"

कई राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने नगर निगम चुनावों में अभियान के दौरान "सांप्रदायिक एजेंडा" पेश करने के लिए भाजपा की आलोचना की है। भगवा पार्टी से केंद्रीय मंत्रियों में- प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस, बैंगलोर दक्षिण सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या थे- इन सबका अभियान "अवैध प्रवासियों", "रोहिंग्या और बंगलादेशी मुसलमानों", "सर्जिकल स्ट्राइक", "निजामों के साथ टीआरएस शासन की तुलना" और "हैदराबाद का नाम बदलकर भाग्यनगर" करने पर केंद्रित था।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

Just About 40% Turnout in Hyderabad Municipal Polls Despite High Decibel Campaign

GHMC Polls
Hyderabad Civic Polls
Municipal Polls
BJP
TRS
communal agenda
Hyderabad Floods
Missing Votes

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?
    25 May 2022
    मृत सिंगर के परिवार ने आरोप लगाया है कि उन्होंने शुरुआत में जब पुलिस से मदद मांगी थी तो पुलिस ने उन्हें नज़रअंदाज़ किया, उनके साथ दुर्व्यवहार किया। परिवार का ये भी कहना है कि देश की राजधानी में उनकी…
  • sibal
    रवि शंकर दुबे
    ‘साइकिल’ पर सवार होकर राज्यसभा जाएंगे कपिल सिब्बल
    25 May 2022
    वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस छोड़कर सपा का दामन थाम लिया है और अब सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है।
  • varanasi
    विजय विनीत
    बनारस : गंगा में डूबती ज़िंदगियों का गुनहगार कौन, सिस्टम की नाकामी या डबल इंजन की सरकार?
    25 May 2022
    पिछले दो महीनों में गंगा में डूबने वाले 55 से अधिक लोगों के शव निकाले गए। सिर्फ़ एनडीआरएफ़ की टीम ने 60 दिनों में 35 शवों को गंगा से निकाला है।
  • Coal
    असद रिज़वी
    कोल संकट: राज्यों के बिजली घरों पर ‘कोयला आयात’ का दबाव डालती केंद्र सरकार
    25 May 2022
    विद्युत अभियंताओं का कहना है कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट 2003 की धारा 11 के अनुसार भारत सरकार राज्यों को निर्देश नहीं दे सकती है।
  • kapil sibal
    भाषा
    कपिल सिब्बल ने छोड़ी कांग्रेस, सपा के समर्थन से दाखिल किया राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन
    25 May 2022
    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। सिब्बल ने यह भी बताया कि वह पिछले 16 मई…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License