अक्टूबर 2021 में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में 5 जवानों को खो दिया। इनमें से तीन जवान पंजाब के थे। न्यूज़क्लिक ने उनके परिवारों से मुलाकात की और पाया कि सेना के अलावा इन तीनों में समानता भी थी।
अक्टूबर 2021 में भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में 5 जवानों को खो दिया। इनमें से तीन जवान पंजाब के थे। न्यूज़क्लिक ने उनके परिवारों से मुलाकात की और पाया कि सेना के अलावा इन तीनों में समानता भी थी। सूबेदार जसविंदर सिंह एक कुशल रैली चालक थे। सिपाही गज्जन सिंह एक प्रतिभाशाली वॉलीबॉल और कबड्डी खिलाड़ी थे। गुरदासपुर जिले के चठा गांव के नायक मंदीप सिंह स्थानीय फुटबॉल मैदान के बगल में ही पले-बढ़े हैं। सेना में कार्यरत होना उनका पेशा था लेकिन जो लोग उन्हें सबसे अच्छे से जानते थे उन्होंने हमें बताया कि मंदीप के लिए फुटबॉल एक जुनून जैसा था। परिवार को उम्मीद है कि चठा गांव फुटबॉल मैदान, जिसे बेहतर रखने के लिए मंदीप और उनके साथियों ने कड़ी मेहनत की थी, को एक स्टेडियम के रूप में विकसित किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी इसी तरह खेल से प्रेम करने का मौका मिले।
VIDEO