NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
यूपी के चंदौली में 50 दिन से धरने पर बैठा है एक पत्रकार, लेकिन कोई सुनवाई नहीं
विजय विश्वकर्मा नाम के स्थानीय पत्रकार अपने ऊपर लादे गए मुक़दमों के ख़िलाफ़ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनकी इस लड़ाई में समाज का वह तमाम प्रगतिशील तबका भी साझीदार है जो लगातार एक भ्रष्ट व्यवस्था और अन्याय के ख़िलाफ़ आंदोलनरत है।
सरोजिनी बिष्ट
08 Nov 2021
journalist has been sitting on dharna for 50 days in Chandauli
चंदौली में न्याय की मांग को लेकर पत्रकार विजय शर्मा का धरना। अन्य लोग भी उन्हें समर्थन दे रहे हैं।

"जो जुर्म मैंने किया ही नहीं उसकी सजा मुझे दी जा रही है। फर्जी मुकदमे लाद दिए गए.... जेल तक हो गई अभी जमानत पर हूं, पर धरना तब तक जारी रहेगा जब तक न्याय नहीं मिल जाता। जरूरत पड़ी तो भूख हड़ताल पर बैठूंगा पर सच के लिए लड़ता रहूंगा..."

यह कहना है,  करीब पचास दिनों से धरने पर बैठे चन्दौली जिले के सकलडीहा बाजार ताजपुर निवासी सत्ताईस वर्षीय विजय विश्वकर्मा का। विजय पेशे से पत्रकार हैं और अपने ऊपर लादे गए मुकदमों के ख़िलाफ़ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। उनकी इस लड़ाई में समाज का वह तमाम प्रगतिशील तबका भी साझीदार है जो लगातार एक भ्रष्ट व्यवस्था और अन्याय के ख़िलाफ़ आंदोलनरत है।

दो महीने होने को आए, धरना जारी है लेकिन विजय विश्वकर्मा कहते हैं कि उनके संघर्ष की कहानी करीब 6 महीने पहले  पंचायत चुनाव  से  ही शुरू हो गई थी जब उन्होंने क्षेत्र के उप जिलाधिकारी द्वारा एक प्रत्याशी के साथ किए गए दुर्व्यवहार से संबंधित एक खबर को अपने समाचार पत्र “गांव गिराव” में प्रकाशित किया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया।

धरने पर बैठने वाले पत्रकार विजय विश्वकर्मा

विजय के मुताबिक चुनावी मतगणना के दौरान एक प्रत्याशी द्वारा मतों की गिनती में धांधली का आरोप लगाया गया था। प्रत्याशी का आरोप था कि मिली भगत से उनकी जीत को हार में बदला जा रहा है, प्रत्याशी द्वारा दोबारा मतों की गिनती की मांग की गई।  शिकायत का प्रत्यावेदन देने के बाद तत्कालीन उपजिलाधिकारी द्वारा प्रत्याशी के साथ अत्यन्त आपत्तिजनक व्यवहार किया गया जबकि प्रत्याशी शांतिपूर्वक अपनी बातें रख रहे थे, चूंकि उस समय वह वहां मौजूद थे तो उन्होंने इसका वीडियो बना दिया और ख़बर भी छापी।

विजय कहते हैं उन्होंने अपने पत्रकार होने का फ़र्ज़ निभाया लेकिन इसके बाद एसडीएम द्वारा उन पर वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया जाने लगा और यहीं से उनके संघर्ष की कहानी शुरू हो गई।

विजय कहते हैं इस घटना के बाद भी उन्होंने जन पक्षीय पत्रकारिता का कर्तव्य नहीं छोड़ा और प्रशासनिक अमले द्वारा किए जाने वाले दमन के ख़िलाफ़ लिखते रहे  और उसी का नतीजा है कि आज उन पर  IPC की धारा 151, 107, 116 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं जिसमें उन्हें जेल भी जाना पड़ा फिलहाल वे जमानत पर बाहर हैं। पर आख़िर उनके ख़िलाफ़ इन धाराओं के तहत मुकदमे किस कसूर में दर्ज किए गए तो इस सवाल के जवाब में विजय कहते हैं कसूर यही है कि उन्होंने एक भ्रष्ट तंत्र के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई।

मुकदमे क्यूं लादे गए, इस बात को साझा करते हुए वे बताते हैं कि उनके सामने दमनात्मक कार्रवाईयों की कुछ ऐसी घटनाएं घटित होती गईं की उन्हें एसडीएम की ज्यादतियों के ख़िलाफ़ लिखना पड़ा। ये लेखन और वायरल वीडियोज उनके लिए चुनौतियों का सबब बनते गए और अंत में वही हुआ जिसका उन्हें अंदेशा था। इसी बीच करोना काल के समय लॉकडाउन के चलते तंगहाली की मार झेल रहे शहर के एक दुकानदार द्वारा कफ़न बेचने पर उनपर मुकदमा कर दिया गया। विजय कहते हैं कफ़न बेचना क्या इतना बड़ा गुनाह हो गया कि मुकदमा दर्ज कर लिया जाए। इस ख़बर को भी उन्होंने अपने समाचार पत्र में प्रमुखता से छापा।

विजय विश्वकर्मा के मुताबिक इन सब प्रकरण से पहले उनका और गांव के अन्य किसानों का खेत के इर्द गिर्द बनने वाले चक मार्ग का मामला चल रहा था, जो पंचायत चुनाव के कारण टल गया। वे कहते हैं प्रशासन की नजर में तो वह पहले ही चढ़ गए थे लेकिन गलत तरीके से चक मार्ग का निर्माण करने और किसानों को इस बाबत बातचीत के लिए न बुलाने का विरोध करना फिर उन्हें महंगा पड़ा जिसके बाद उन्हें सबक सिखाने के लिहाज़ से मुकदमों में फंसा दिया गया। विजय के मुताबिक मौके पर मौजूद जिस लेखपाल के साथ बदसलूकी की बात कहकर दलित उत्पीड़न का आरोप लगाया गया और SC/ST act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया वे तो उस लेखपाल का नाम तक नहीं जानते थे जाति जानने की बात तो दूर है। वे कहते हैं बदसलूकी या मारने पीटने जैसी बात उन्होंने कभी कही ही नहीं। अन्य मौजूद लोग इसके गवाह हैं।

SC/ ST  एक्ट  में उनके खिलाफ मात्र 12 दिन के अंदर ही चार्जशीट पेश कर दी गई विजय कहते हैं चार्जशीट पेश करने से पहले उनसे कोई बातचीत भी नहीं की गई। किस आधार पर चार्जशीट बनाई गई उन्हें मालूम भी नहीं। सीधे यह लिख दिया गया कि मैं यानी विजय विश्वकर्मा न्यायालय में ही अपना पक्ष रखेंगे जबकि उन्होंने ऐसा कभी कहा ही नहीं। विजय कहते हैं जब विभिन्न धाराओं के के अंतर्गत उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए तो उन्होंने प्रशासन के उच्च स्तर तक अपनी बेगुनाही और फर्जी मुकदमे लादने ने की गुहार लगाई लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई उन्हें ऐसे जुर्म के लिए जेल की सजा भी काटनी पड़ी जो उन्होंने किया ही नहीं उनका केवल एक ही कसूर था कि उन्होंने सच कहा और सच ही लिखा। विजय कहते हैं आखिर मेरी बात कोई क्यों सुनता मुझे तो कह दिया गया कि आपने एक उच्च पद पर बैठे व्यक्ति से मुसीबत मोल ली है तो अब उसका परिणाम भुगतो। उन्हें दुख इस बात का है कि जब उनके साथ यह सब कुछ हो रहा था तो कुछ स्थानीय पत्रकारों ने भी उनका साथ नहीं दिया। विजय कहते हैं यह उनकी मजबूरी हो सकती है क्योंकि उन्हें अपनी जीविका भी चलानी है।

न्याय की मांग को लेकर जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया।

विजय विश्वकर्मा ने अपने ख़िलाफ़ हुई इन ज्यादतियों की शिकायत मानवाधिकार आयोग से भी की है। इस लड़ाई में इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) पूरी तरह से उनके साथ खड़ा है और लगातार जारी अनिश्चितकालीन धरने का हिस्सा भी बना हुआ। हाल ही में इनौस द्वारा जिला प्रशासन के पुतला दहन का भी कार्यक्रम किया गया। उनके मुताबिक 2 महीना होने को आया लेकिन प्रशासन की ओर से उनके धरने को लेकर कोई सकारात्मक पहल नजर नहीं आ रही कुल मिलाकर उनकी इस लड़ाई को जानबूझकर नजरअंदाज किया जा रहा है वे कहते हैं अब बहुत हो चुका अगर अनिश्चितकालीन धरने से बात नहीं बनी तो वे भूख हड़ताल करेंगे लेकिन न्याय की लड़ाई को नहीं छोड़ेंगे। विजय कहते हैं उनकी मांग है कि एक स्वतंत्र एजेंसी से उनके मामलों की जांच कराई जाए तभी उनकी बेगुनाही साबित हो पाएगी।

बहरहाल विजय विश्वकर्मा अपने ख़िलाफ़ हुए अन्याय के विरुद्ध लगातार संघर्षरत हैं। वे कहते हैं यदि मैं सच में दोषी हूं तो मैं हर सजा के लिए तैयार हूं लेकिन बिना गुनाह के फर्जी मुकदमों में फसा देना जीवन तबाह हो जाने के बराबर हैं फिर भी वे हार नहीं मानेंगे और अपनी लड़ाई जारी रखेंगे विजय कहते हैं उन्हें विश्वास है की जीत सत्य की ही होगी। जब इस पत्रकार ने उनसे यह सवाल किया कि जिला प्रशासन द्वारा उनके इस आंदोलन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा तो क्या ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि वे अपनी इस लड़ाई को अंजाम तक ले जा पाएंगे इस सवाल के जवाब में भगत सिंह और अम्बेडकर को अपना आदर्श मानने वाले विजय बुलन्द आवाज़ में कहते हैं मैं तो हमेशा  केवल एक ही बात कहता हूं कि सच कहने और मेहनत करने वालों की हार नहीं होती।

UttarPradesh
Chindauli
Vijay Vishwakarma
journalist
journalist protest

Related Stories

यूपी में  पुरानी पेंशन बहाली व अन्य मांगों को लेकर राज्य कर्मचारियों का प्रदर्शन

मनरेगा मज़दूरों के मेहनताने पर आख़िर कौन डाल रहा है डाका?

बलिया: पत्रकारों की रिहाई के लिए आंदोलन तेज़, कलेक्ट्रेट घेरने आज़मगढ़-बनारस तक से पहुंचे पत्रकार व समाजसेवी

पत्रकारों के समर्थन में बलिया में ऐतिहासिक बंद, पूरे ज़िले में जुलूस-प्रदर्शन

यूपी: खुलेआम बलात्कार की धमकी देने वाला महंत, आख़िर अब तक गिरफ़्तार क्यों नहीं

पेपर लीक प्रकरणः ख़बर लिखने पर जेल भेजे गए पत्रकारों की रिहाई के लिए बलिया में जुलूस-प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट का घेराव

बंधुआ हालत में मिड डे मील योजना में कार्य करने वाली महिलाएं, अपनी मांगों को लेकर लखनऊ में भरी हुंकार

उत्तर प्रदेश: न्यूनतम वेतन और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर स्कीम वर्कर्स का संघर्ष जारी

लखीमपुर हत्याकांड: जब तक मंत्री की बर्ख़ास्तगी नहीं तब तक आंदोलन चलता रहेगा

लखीमपुर नरसंहार : कई राज्यों में विरोध के बाद झुकी सरकार, मुआवज़े का दिया आश्वासन


बाकी खबरें

  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    'राम का नाम बदनाम ना करो'
    17 Apr 2022
    यह आराधना करने का नया तरीका है जो भक्तों ने, राम भक्तों ने नहीं, सरकार जी के भक्तों ने, योगी जी के भक्तों ने, बीजेपी के भक्तों ने ईजाद किया है।
  • फ़ाइल फ़ोटो- PTI
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?
    17 Apr 2022
    हर हफ़्ते की कुछ ज़रूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन..
  • hate
    न्यूज़क्लिक टीम
    नफ़रत देश, संविधान सब ख़त्म कर देगी- बोला नागरिक समाज
    16 Apr 2022
    देश भर में राम नवमी के मौक़े पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जगह जगह प्रदर्शन हुए. इसी कड़ी में दिल्ली में जंतर मंतर पर नागरिक समाज के कई लोग इकट्ठा हुए. प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि सरकार हिंसा और…
  • hafte ki baaat
    न्यूज़क्लिक टीम
    अखिलेश भाजपा से क्यों नहीं लड़ सकते और उप-चुनाव के नतीजे
    16 Apr 2022
    भाजपा उत्तर प्रदेश को लेकर क्यों इस कदर आश्वस्त है? क्या अखिलेश यादव भी मायावती जी की तरह अब भाजपा से निकट भविष्य में कभी लड़ नहींं सकते? किस बात से वह भाजपा से खुलकर भिडना नहीं चाहते?
  • EVM
    रवि शंकर दुबे
    लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में औंधे मुंह गिरी भाजपा
    16 Apr 2022
    देश में एक लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के नतीजे नए संकेत दे रहे हैं। चार अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License