NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
उत्पीड़न
भारत
राजनीति
आख़िर और कितनी घटनाओं को ‘दूसरा हाथरस’ लिखने की नौबत आएगी?
बीते कुछ समय में खस्ता कानून व्यवस्था और शासन-प्रशासन की पीड़ित को प्रताड़ित करने की कोशिश, बलात्कार और हत्या जैसे संवेदशील मामलों में एक अलग ही ट्रैंड सेट करता दिखाई पड़ रहा है।
सोनिया यादव
08 Feb 2021
जिसमें लड़की का शव रातो-रात जला दिया गया।
यूपी के हाथरस कांड की तस्वीर। जिसमें लड़की का शव रातो-रात जला दिया गया।

एक नाबालिग से पहले गैंगरेप होता है, फिर सच सामने आने के डर से उसकी हत्या कर दी जाती है। इसके बाद मामले को रफ़ा-दफ़ा करने का खेल शुरू होता है। पुलिस पर पीड़ित पक्ष को और प्रताड़ित करने का आरोप लगता है, एफआईआर तक फाइल नहीं होती और आख़िरकार पूरी कहानी खत्म करने के लिए रातो-रात अंतिम-संस्कार कर दिया जाता है।

ये दर्दनाक कहानी हमारे सिस्टम की सच्चाई बन गई है। बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िले में 12 साल की एक नेपाली मूल की बच्ची के साथ पहले कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर उसके शव को जबरन जला दिया गया। इस पूरी घटना को लेकर स्थानीय थाने के थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। घटना के 12 दिन बाद एफ़आईआर दर्ज हुई है। वहीं मामले में अभी तक दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है और थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है।

आख़िर कब तक हाथरस जैसी अमानवीयता दोहराई जाएगी?

उत्तर प्रदेश के हाथरस से शुरू हुआ बलात्कार, हत्या और फिर रातो-रात जबरन अंतिम संस्कार का भायनक ट्रेंड अब देश के दूसरे राज्यों तक पहुंच गया है। पुलिस-प्रशासन के इस रवैये को लेकर योगी सरकार के बाद शिवराज सिंह सरकार पर भी सवाल उठ चुके हैं लेकिन भला चौथी दफा सत्तासीन होने के बाद नीतीश सरकार को कहां कोई फर्क पड़ता है।

राज्य में महिलाओं के साथ लगातार बर्बर हिंसा बढ़ती जा रही है लेकिन मुख्यमंत्री साहब सुशासन बाबू का तमगा लेकर खुश हैं। बिहार पुलिस के आंकड़े देखें तो साल 2011 में दुष्कर्म के 934 मामले सामने आए थे जो साल 2019 में 1450 हो गए। नवंबर 2020 तक बिहार पुलिस की वेबसाइट के मुताबिक 1330 मामले दुष्कर्म के दर्ज हुए थे।

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो यानी NCRB द्वारा जारी आंकड़े भी बिहार में क़ानून व्यवस्था की बदहाली की कहानी ही बयां करते हैं। NCRB की साल 2018 के लिये जारी रिपोर्ट में देश भर के 19 मेट्रोपॉलिटन शहरों में होने वाली हत्याओं में पटना पहले स्थान पर था, तो वहीं अपराध के मामले में बिहार का पांचवा स्थान रहा।

इसे भी पढ़ें : बिहार में हर महीने 100 से अधिक बलात्कार, क्या यही है सुशासन?

क्या है पूरा मामला?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतका का परिवार मूल रूप से नेपाल का रहने वाला है और उसके पिता बीते सात साल से मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर में मज़दूरी का काम करते हैं। घटना के बाद भारी दबाव के चलते परिवार नेपाल चला गया था, जो कुछ दिन पहले ही वापस बिहार लौटे हैं और अपनी बच्ची के लिए न्याय मांग रहे हैं।

ये घटना 21 जनवरी की बताई जा रही है। जब मृत नाबालिग के पिता मज़दूरी करने गए थे और घर पर कोई नहीं था तब कुछ लोगों ने घर में घुस कर पहले बच्ची से बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर दबाव बनाते हुए आधी रात को ही सड़क किनारे नमक और चीनी डलवा कर शव जलवा दिया और सुबह होते ही परिवार को नेपाल की ओर भगा दिया गया।

घटना के बाद पीड़ित लड़की के परिवार वालों ने कुंडवा चैनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कोशिश की थी मगर आरोप है कि पुलिस ने इस पूरे मामले में शिथिलता दिखाई और प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया था। जाहिर है इस मामले में पीड़िता का पोस्टमार्टम नहीं हुआ था, ऐसे में महत्वूर्ण साक्ष्य भी शव जलने से मिट गए होंगे।

ऑडियो वायरल होने के बाद खुली पुलिस की पोल!

21 जनवरी को हुई इस घटना की प्राथमिकी 2 फरवरी को दर्ज की गई। हालांकि मामले ने तब तूल पकड़ा जब इस घटना से संबंधित एक कथित ऑडियो वायरल हुआ। इसमें 21 जनवरी को कुंडवा चैनपुर के थानाध्यक्ष संजीव कुमार रंजन और एक अभियुक्त रमेश साह के बीच की बातचीत है। इस बातचीत में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अभियुक्त रमेश साह से कह रहे हैं, "लकड़ी की व्यवस्था कर दो और ये लिखवा लो कि लड़की ठंड से मर गई।"

बताया जा रहा है कि इस मामले में ऑडियो वायरल होने के बाद अब घटना से जुड़ा वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह से रात के अंधेरे में गैलन से केरोसिन तेल छिड़क-छिड़क कर बच्ची का शव जलाया जा रहा है। वहीं, वीडियो में बच्ची के परिजनों के रोने की भी आवाज सुनाई दे रही हैं।

जांच के लिए एसआईटी गठित

इस मामले में प्रशासन की किरकीरी होने के बाद एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी का नेतृत्व सिकरहना के डीएसपी शिवेंद्र कुमार करेंगे। वहीं जांच टीम में आठ पुलिस अधिकारी और सिपाहियों को शामिल किया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़िता के परिजनों ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता पुष्पा किशोर से वीडियो कॉल पर बात करते हुए कहा, "क्या इंडिया में सब आदमी इसी तरह का है, क्या सारी पुलिस ऐसी है, हमें न्याय चाहिए। उन्होंने लाश को दफ़न नहीं करने दिया, बल्कि बाध्य करके जलवा दिया।"

तेजस्वी ने घटना को बताया बिहार का 'हाथरस कांड'

पूर्व उपमुख्यमंत्री और सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधा है।

बिहार में हाथरस कांड की तरह एक 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर उसकी लाश रातों-रात जला दी गई।पिता का कहना है बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ।

Audio में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नाकामयाबियों के सिकंदर बन गए है। pic.twitter.com/BDCFXFxDMz

— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 6, 2021

तेजस्वी ने अपने ट्वीट में कहा, “बिहार में हाथरस कांड की तरह एक 12 वर्षीय बच्ची की निर्मम हत्या कर उसकी लाश रातों-रात जला दी गई। पिता का कहना है बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। ऑडियो में सुनिए पुलिस अधिकारी कैसे अपराधियों को लाश जलाने की तरकीबें सुझा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी नाकामयाबियों के सिकंदर बन गए हैं।”

अपराधियों को सत्ता का संरक्षण हासिल है!

इस घटना के संबंध में महिला संगठन ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी कहती हैं, "इस मामले में तो थानाध्यक्ष को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। बाकी महिलाओं के ख़िलाफ़ बिहार में लगातार बढ़ते मामले ये दिखा रहे हैं कि नीतीश सरकार अब यूपी की योगी सरकार के नक्शे क़दम पर चल रही है जहां अपराधियों को सत्ता का संरक्षण हासिल है। हाल ही में वैशाली मामले में भी थाने के स्तर पर मामले को दबाया गया था जबकि वर्मा कमीशन में पुलिस प्रशासन की जवाबदेही तय की गई है। साफ़ है कि बीजेपी की पितृसत्तात्मक राजनीति बिहार के प्रशासनिक अमले में घुस गई है।"

गौरतलब है कि हाल ही में भोपाल के चर्चित प्‍यारे मियां कांड की पीड़ित एक नाबालिग बच्ची की मौत के बाद पुलिस द्वारा किए अंतिम संस्कार पर सवाल उठे थे। इससे पहले बदायूं के मामले को ‘दूसरा हाथरस’ कहा गया था। महिलाओं के खिलाफ हिंसा के आए दिन मामले सुर्खियों में हैं। ऐसे में सरकार और प्रशासन से बड़ा सवाल यही उठता है कि आख़िर कब तक हाथरस जैसी अमानवीयता दोहराई जाएगी, आख़िर और कितनी घटनाओँ को ‘दूसरा हाथरस’ लिखने की नौबत आएगी?

Bihar
rape case
Hathras Rape case
women safety
UP police
Nitish Kumar
Nitish Kumar Government
crimes against women
violence against women
Tejashwi Yadav

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

तेलंगाना एनकाउंटर की गुत्थी तो सुलझ गई लेकिन अब दोषियों पर कार्रवाई कब होगी?

चंदौली पहुंचे अखिलेश, बोले- निशा यादव का क़त्ल करने वाले ख़ाकी वालों पर कब चलेगा बुलडोज़र?

यूपी : महिलाओं के ख़िलाफ़ बढ़ती हिंसा के विरोध में एकजुट हुए महिला संगठन

पिता के यौन शोषण का शिकार हुई बिटिया, शुरुआत में पुलिस ने नहीं की कोई मदद, ख़ुद बनाना पड़ा वीडियो

चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप

प्रयागराज में फिर एक ही परिवार के पांच लोगों की नृशंस हत्या, दो साल की बच्ची को भी मौत के घाट उतारा

प्रयागराज: घर में सोते समय माता-पिता के साथ तीन बेटियों की निर्मम हत्या!

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

उत्तर प्रदेश: योगी के "रामराज्य" में पुलिस पर थाने में दलित औरतों और बच्चियों को निर्वस्त्र कर पीटेने का आरोप


बाकी खबरें

  • CARTOON
    आज का कार्टून
    प्रधानमंत्री जी... पक्का ये भाषण राजनीतिक नहीं था?
    27 Apr 2022
    मुख्यमंत्रियों संग संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर टैक्स कम करने की बात कही।
  • JAHANGEERPURI
    नाज़मा ख़ान
    जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी
    27 Apr 2022
    अकबरी को देने के लिए मेरे पास कुछ नहीं था न ही ये विश्वास कि सब ठीक हो जाएगा और न ही ये कि मैं उनको मुआवज़ा दिलाने की हैसियत रखती हूं। मुझे उनकी डबडबाई आँखों से नज़र चुरा कर चले जाना था।
  • बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहारः महिलाओं की बेहतर सुरक्षा के लिए वाहनों में वीएलटीडी व इमरजेंसी बटन की व्यवस्था
    27 Apr 2022
    वाहनों में महिलाओं को बेहतर सुरक्षा देने के उद्देश्य से निर्भया सेफ्टी मॉडल तैयार किया गया है। इस ख़ास मॉडल से सार्वजनिक वाहनों से यात्रा करने वाली महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी।
  • श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    प्रभात पटनायक
    श्रीलंका का आर्थिक संकट : असली दोषी कौन?
    27 Apr 2022
    श्रीलंका के संकट की सारी की सारी व्याख्याओं की समस्या यह है कि उनमें, श्रीलंका के संकट को भड़काने में नवउदारवाद की भूमिका को पूरी तरह से अनदेखा ही कर दिया जाता है।
  • israel
    एम के भद्रकुमार
    अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात
    27 Apr 2022
    रविवार को इज़राइली प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के साथ जो बाइडेन की फोन पर हुई बातचीत के गहरे मायने हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License