NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
कृषि
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
दिल्ली के बॉर्डर पर जश्न के बीच किसानों के होंठों पर एक ही सवाल: 'सरकार ने क्यों की इतनी देर'
किसान आंदोलन के केंद्र सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तब तक घर नहीं लौटेंगे, जब तक कि संसद में विवादास्पद कृषि क़ानूनों को वापस लेने के लिए एक विधेयक पारित नहीं हो जाता।
रौनक छाबड़ा
20 Nov 2021
farmers’ movement
सिंघु बॉर्डर पर कृषि क़ानूनों को निरस्त करने के ऐलान के बाद जश्न मनाते किसान। फ़ोटो:रौनक छाबड़ा

सिंघु/टिकरी बॉर्डर: बांटी जा रही मिठाइयां, मुस्कुराते चेहरे, तेज़ संगीत और ख़ुशी ज़ाहिर करते हवा में लहराते हाथ-ये ख़ुशी के मंज़र थे, जो राष्ट्रीय राजधानी के उन बॉर्डर पर देखे गये, जो विरोध स्थलों में बदल गये थे। शुक्रवार को आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि वे तीन विवादास्पद कृषि क़ानूनों को रद्द करने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बावजूद यहां डटे हुए हैं।

केंद्र सरकार में "विश्वास नहीं रह जाने" के बाद किसानों ने कहा कि वे "घर वापस तबतक नहीं जायेंगे", जब तक कि इस हालिया फ़ैसले को "लिखित रूप में" दर्ज नहीं कर लिया जाता है, यानी कि संसद में इन क़ानूनों को निरस्त करने के लिए एक क़ानून पारित कर इसे औपचारिक रूप नहीं दे दिया जाता है।

एक बड़ा क़दम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार की सुबह राष्ट्र को सम्बोधित करते हुए यह ऐलान किया कि उनकी सरकार ने उन तीनों कृषि क़ानूनों को निरस्त करने का फ़ैसला कर लिया है, जिनके पिछले साल सितंबर में संसद में पारित होने के चलते किसानों के संगठनों ने देश भर में ज़बरदस्त विरोध किया था।  

मोदी ने अपने सम्बोधन में "राष्ट्र से माफ़ी मांगते हुए" कहा कि दिसंबर के अंत में शुरू होने वाले आगामी संसद सत्र में इन क़ानूनों को निरस्त करने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे किसानों से अब अपने-अपने घरों को लौट जाने की अपील की।

यह हैरतअंगेज़ ऐलान गुरु नानक जयंती के उस शुभ अवसर पर हुआ, जो सिख समुदाय के लिए बहुत धार्मिक अहमियत रखता है, और दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों के धरने के एक साल पूरा होने में कुछ ही दिन बाक़ी है।

मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा विधेयक, 2020 का किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता; किसान उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक, 2020; और आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक, 2020 जैसे "सुधार-उन्मुख" इन तीन कृषि क़ानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए ख़ास तौर पर पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से से हज़ारों किसानों ने पिछले साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में मार्च किया था।

शहर में दाखिल होने से रोक देने के बाद वह मार्च जल्द ही धरना-प्रदर्शन में बदल गया था और आंदोलनकारी किसानों ने तब राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती फ़ाटकों,यानी सिंघु, टिकरी और ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर बैठने का फ़ैसला किया था।

शुक्रवार, 19 नवंबर को इन तीनों बॉर्डर पर 'किसान एकता ज़िंदाबाद' के नारे हावाओं में गूंज़ने लगे। सिंघु बॉर्डर पर मौजूद पंजाब के गुरदासपुर ज़िले के किसान सरबजीत सिंह का कहना था, “मोदी सरकार को आख़िरकार झुकना पड़ा। यह किसानों के आंदोलन और इस समय सत्ता में बैठे लोगों के ख़िलाफ़ अपना ग़ुस्सा निकालने को लेकर हमारे साथ शामिल होने वाले लाखों दूसरे लोगों की भी जीत है।”

टिकरी बॉर्डर पर भारतीय किसान संघ (एकता उगरहां) के प्रीतम सिंह ने कहा, “आख़िरकार,तक़रीबन एक साल के संघर्ष के बाद यह किसान विजेता बनकर उभरे हैं। यह राष्ट्र के लिए एक महान पल है, क्योंकि यह आंदोलन उन लोगों की ताक़त के बारे में बोलता है, जब वे एक साथ मिल आते हैं।”

जश्न मनाने वाले किसानों ने किये गये इस ऐलान के समय पर भी सवाल उठाया। कई लोगों का मानना था कि यह ऐलान उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब सहित चुनाव होने वाले उन राज्यों में "मतदाताओं" को ख़ुश करने के अलावा और कुछ नहीं है, जहां पिछले साल इन कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ नारे गूंजते रहे हैं। सिंघु बॉर्डर पर एक किसान ने नाम नहीं छापने की बात करते हुए कहा, “उन्होंने इतने महीनों तक इंतज़ार क्यों किया। यह सरकार राजनीति और अपने फ़ायदे के अलावा और कुछ सोचती ही नहीं है।”

जहां कई प्रदर्शनकारी ख़ुश लग रहे थे, वहीं कुछ प्रदर्शनकारी ने "जश्न मनाने में बहुत जल्दबाज़ी दिखाने" को लेकर आगाह भी किया। उन्होंने इस बात पर रौशनी डाली कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाली मौजूदा केंद्र सरकार "जुमलेबाज़ी" में माहिर है। इस 'जुमले' को सरकार की ओर से किये जाने वाले झूठे वादों को दर्शाते हुए एक राजनीतिक शब्द के रूप में वर्णित किया जा सकता है। यह शब्द 2014 में भाजपा की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की जीत के बाद चलन में आया था।

टिकरी सीमा पर मौजूद लुधियाना की गुरिंदर कौर ने कहा, “इस सरकार का जुमला बनाने का इतिहास रहा है। इसलिए, हमें जश्न मनाने में बहुत जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए। हमें सरकार पर अपना भरोसा नहीं रहा है। सरकार को इन क़ानूनों को उसी तरह निरस्त करने दें, जिस तरह उसने इन्हें पारित किया था,यानी संसद में एक विधेयक तो पारित करें।"

कुरुक्षेत्र के इंद्रजीत सिंह ने भी कहा कि यह जश्न मनाने का “समय नहीं” है, क्योंकि केंद्र ने किसान आंदोलन की “मांगों” में से महज़ एक पर ही सहमति जतायी है। उन्होंने कहा, "एमएसपी और बिजली क़ानूनों के सम्बन्ध में किसानों की मुख्य मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है।" उन्होंने कहा कि जबतक ये मांगें पूरी नहीं हो जातीं,तब तक यह आंदोलन "बंद" नहीं होगा।

किसान 2003 के बिजली क़ानून में संशोधन को वापस लेने के साथ-साथ सभी फ़सलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करने के लिए भी एक विधेयक की मांग कर रहे हैं।

विरोध करने वाले किसानों से अब घर लौट जाने की पीएम मोदी की अपील पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि यह तो आंदोलन का नेतृत्व कर रहे किसान संगठनों के छतरी संगठन-संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेता तय करेंगे।

 संयुक्त किसान मोर्चा ने शुक्रवार को मोदी के ऐलान को किसानों की 'ऐतिहासिक पहली जीत' क़रार दिया।

“...अभी भी कई मांगें लम्बित हैं, और प्रधानमंत्री मोदी इन लम्बित मामलों को लेकर जानते हैं। एसकेएम को उम्मीद है कि भारत सरकार…विरोध करने वाले किसानों की उन सभी जायज़ मांगों को पूरा करने के लिए पूरी ताक़त लगायेगी, जिनमें लाभकारी एमएसपी की गारंटी के लिए वैधानिक क़ानून भी शामिल है।” मोर्चा ने शुक्रवार को प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि बन रही स्थिति के आकलन के बाद आने वाले दिनों में एक और फ़ैसला लिया जायेगा।

ऐलान को लेकर मनाये जाने वाले जश्न के बीच शुक्रवार को आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को भी श्रद्धांजलि दी गयी। एसकेएम ने मांग रखी कि पंजाब सरकार उन "साहसी शहीदों" के लिए एक स्मारक बनाये।

हालांकि, पंजाब के बरनाला के गुरमीत सिंह का मानना है कि स्मारक बनाना पर्याप्त नहीं है। "हम सभी को आंदोलन में मारे गये किसानों के लिए मुआवज़े और उनके परिवार के कम से कम एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग करनी चाहिए।"

एक अनुमान के मुताबिक़, पिछले साल नवंबर से अब तक तक़रीबन 700 किसानों की मौत अलग-अलग कारणों से हुई है, जिनमें आत्महत्या या किसी बीमारी से हुआ संक्रमण भी शामिल है।

ट्रेड यूनियन समर्थक नोदीप कौर ने भी इन कृषि क़ानूनों को निरस्त करने के ऐलान का स्वागत करते हुए कहा कि यह "जीत" श्रमिक आंदोलन को "मज़बूती" देने में भूमिका भी निभायेगी।

उन्होंने सिंघु बॉर्डर पर चल रहे समारोह में शामिल होते हुए कहा, "हमें याद रखना चाहिए कि पिछले साल सितंबर में पारित श्रम क़ानूनों को अभी तक वापस नहीं लिया गया है। किसानों की जीत निश्चित रूप से ट्रेड यूनियन आंदोलन को मज़बूती देगी।लेकिन, हमें तब तक नहीं रुकना चाहिए, जब तक कि मज़दूर विरोधी नीतियों को भी वापस नहीं ले लिया जाता।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Amid Celebrations at Delhi Borders, a Question on Farmers’ Lips: ‘Why Did Govt Wait This Long’

Farm Laws
farmers protest
Singhu Border
Tikri Border
Narendra modi

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

देशव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन

मोदी सरकार की वादाख़िलाफ़ी पर आंदोलन को नए सिरे से धार देने में जुटे पूर्वांचल के किसान


बाकी खबरें

  • language
    न्यूज़क्लिक टीम
    बहुभाषी भारत में केवल एक राष्ट्र भाषा नहीं हो सकती
    05 May 2022
    क्या हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा देना चाहिए? भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष से लेकर अब तक हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की जद्दोजहद कैसी रही है? अगर हिंदी राष्ट्रभाषा के तौर पर नहीं बनेगी तो अंग्रेजी का…
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    "राजनीतिक रोटी" सेकने के लिए लाउडस्पीकर को बनाया जा रहा मुद्दा?
    05 May 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में अभिसार सवाल उठा रहे हैं कि देश में बढ़ते साम्प्रदायिकता से आखिर फ़ायदा किसका हो रहा है।
  • चमन लाल
    भगत सिंह पर लिखी नई पुस्तक औपनिवेशिक भारत में बर्तानवी कानून के शासन को झूठा करार देती है 
    05 May 2022
    द एग्ज़िक्युशन ऑफ़ भगत सिंह: लीगल हेरेसीज़ ऑफ़ द राज में महान स्वतंत्रता सेनानी के झूठे मुकदमे का पर्दाफ़ाश किया गया है। 
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    गर्भपात प्रतिबंध पर सुप्रीम कोर्ट के लीक हुए ड्राफ़्ट से अमेरिका में आया भूचाल
    05 May 2022
    राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि अगर गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाला फ़ैसला आता है, तो एक ही जेंडर में शादी करने जैसे दूसरे अधिकार भी ख़तरे में पड़ सकते हैं।
  • संदीपन तालुकदार
    अंकुश के बावजूद ओजोन-नष्ट करने वाले हाइड्रो क्लोरोफ्लोरोकार्बन की वायुमंडल में वृद्धि
    05 May 2022
    हाल के एक आकलन में कहा गया है कि 2017 और 2021 की अवधि के बीच हर साल एचसीएफसी-141बी का उत्सर्जन बढ़ा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License