NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
शिक्षा
भारत
राजनीति
जेएनयू के समर्थन में बीएचयू : छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
मंगलवार, 12 नवंबर को बीएचयू के छात्रों ने जेएनयू के छात्रों के अंदोलन का समर्थन करते हुए लंका गेट पर प्रदर्शन किया। आज 13 नवंबर को भी यहां प्रदर्शन होना है। इसके अलावा जेएनयू छात्र 14 नवंबर को नेशनल प्रोटेस्ट डे के तौर पर मनाने जा रहे हैं। जिसे देशभर के छात्र संगठनों द्वारा समर्थन मिल रहा है।
सोनिया यादव
13 Nov 2019
BHU stands with JNU

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में फीस वृद्धि पर छिड़ा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां जेएनयू प्रशासन ने पूरे मामले पर चुप्पी साध रखी है तो वहीं अब जेएनयू छात्रों के समर्थन और उनके साथ हुए पुलिसिया दमन के खिलाफ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के छात्र भी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

मंगलवार, 12 नवंबर को बीएचयू के छात्रों ने जेएनयू के छात्रों के अंदोलन का समर्थन करते हुए लंका गेट पर प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रों ने रविदास गेट होते हुए महिला महाविद्यालय तक विरोध मार्च भी निकाला। इस दौरान छात्रों ने केंद्र सरकार पर छात्र विरोधी नीतियों को लेकर जमकर निशाना साधा और नारेबाजी भी की।

प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा कि मौजूदा सरकार देश के तमाम सरकारी शिक्षण संस्थानों का निज़ीकरण करना चाहती है। सरकार शिक्षा के अधिकार को केवल अमीरों तक सीमित रखना चाहती है इसलिए लगातार विश्वविद्यालयों की फीस में बेतहाशा बढ़ोतरी की जा रही है ताकि वंचित, शोषित और गरीब परिवारों के बच्चें न पढ़-लिख सकें।

bhu_protest-2_5355029-m.jpg
बीएचयू छात्र और एनएसयूआई छात्र नेता विकास सिंह के अनुसार बुधवार 13 नवंबर को भी बीएचयू के छात्र जेएनयू, आईआईटी बीएचयू समेत सभी प्राविधिक संस्थानों, उत्तराखंड के मेडिकल कालेजों समेत देश के तमाम उच्च शिक्षण संस्थानों में हुई फीस वृद्धि और आंदोलनरत छात्रों के ऊपर हुए बर्बर लाठीचार्ज, पुलिसिया दमन के खिलाफ शाम 5बजे काशी हिन्दू  विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार लंका गेट पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

बीएचयू के छात्र विवेक अग्निहोत्री ने इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘हम जेएनयू के छात्रों के आंदोलन का समर्थन करते हैं। हम सरकार और पुलिस की दमनकारी नीतियों का विरोध करते हैं। हम छात्रों से प्रशासन सीधा संवाद क्यों नहीं करता, क्यों हमारी आवाजों को सड़क पर उतरने से पहले नहीं सुना जा सकता'।

bhu_protest-3_5355029-m.jpg
प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं का कहना है कि पुलिस ने जिस तरह छात्र-छात्राओं पर लाठी चार्ज किया है और उन पर वॉटर केनन का इस्तेमाल हुआ है ये बेहद निंदनीय है। 'हम सब छात्र हैं, कोई मुज़रिम नहीं'। लड़कियों के साथ बहुत बदसुलूकी हुई है, कहां है महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले हमारे नेता।'

बीएचयू के छात्र प्रवीण कुमार का कहना है, ‘ हमारी मांग है कि निरंतर हो रही फीस वृद्धि को वापस लिया जाए और गरीब छात्रों को पढ़ाई का उचित माहौल प्रदान किया जाए। जब जेएनयू प्रशासन खुद मानता है कि वहां लगभग 40 प्रतिशत छात्र निम्न आय वर्ग से आते हैं तो प्रशासन कैसे हॉस्टल की फीस इतनी बढ़ा सकता है?’

पीएचडी की पढ़ाई कर रहे छात्र आकाश ने बताया, 'काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भी सेल्फ फाइनांस कोर्स तथा पेड सीट के नाम पर अत्यधिक फीस ली जा रही है। हमारी मांग है की इसे खत्म कर बाकी कोर्स के बराबर फीस को किया जाए। सरकार इस तरह के कदम से देश के गरीब, दलित एवं वंचित तबके के छात्रों को उच्चतर शिक्षा से दूर कर रही है।

इसे पढ़ें : जेएनयू के छात्र क्यों कर रहे हैं प्रदर्शन?

गौरतलब है कि हॉस्टल फीस वृद्धी को लेकर जेएनयू के छात्र बीते 28 अक्तूबर से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार, 11 नवंबर, जेएनयू के दीक्षांत समारोह के दिन कैंपस के बाहर छात्रों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई के बाद अब छात्र बड़े प्रदर्शन की तैयारी में हैं। जेएनयू छात्र 14 नवंबर को नेशनल प्रोटेस्ट डे के तौर पर मनाने जा रहे हैं। जिसे देशभर के छात्र संगठनों द्वारा समर्थन मिल रहा है।

BHU
JNU
Student Protests
Fee Hike
MHRD
education system
central university

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

जेएनयू: अर्जित वेतन के लिए कर्मचारियों की हड़ताल जारी, आंदोलन का साथ देने पर छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष की एंट्री बैन!

बीएचयू: लाइब्रेरी के लिए छात्राओं का संघर्ष तेज़, ‘कर्फ्यू टाइमिंग’ हटाने की मांग

‘जेएनयू छात्रों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, पुलिस फ़ौरन कार्रवाई करे’ बोले DU, AUD के छात्र

जेएनयू हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने कहा- कोई भी हमें यह नहीं बता सकता कि हमें क्या खाना चाहिए

JNU में खाने की नहीं सांस्कृतिक विविधता बचाने और जीने की आज़ादी की लड़ाई

हिमाचल: प्राइवेट स्कूलों में फ़ीस वृद्धि के विरुद्ध अभिभावकों का ज़ोरदार प्रदर्शन, मिला आश्वासन 

बीएचयू : सेंट्रल हिंदू स्कूल के दाख़िले में लॉटरी सिस्टम के ख़िलाफ़ छात्र, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

बीएचयू: 21 घंटे खुलेगी साइबर लाइब्रेरी, छात्र आंदोलन की बड़ी लेकिन अधूरी जीत


बाकी खबरें

  • MGNREGA
    सरोजिनी बिष्ट
    ग्राउंड रिपोर्ट: जल के अभाव में खुद प्यासे दिखे- ‘आदर्श तालाब’
    27 Apr 2022
    मनरेगा में बनाये गए तलाबों की स्थिति का जायजा लेने के लिए जब हम लखनऊ से सटे कुछ गाँवों में पहुँचे तो ‘आदर्श’ के नाम पर तालाबों की स्थिति कुछ और ही बयाँ कर रही थी।
  • kashmir
    सुहैल भट्ट
    कश्मीर में ज़मीनी स्तर पर राजनीतिक कार्यकर्ता सुरक्षा और मानदेय के लिए संघर्ष कर रहे हैं
    27 Apr 2022
    सरपंचों का आरोप है कि उग्रवादी हमलों ने पंचायती सिस्टम को अपंग कर दिया है क्योंकि वे ग्राम सभाएं करने में लाचार हो गए हैं, जो कि जमीनी स्तर पर लोगों की लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए…
  • THUMBNAIL
    विजय विनीत
    बीएचयू: अंबेडकर जयंती मनाने वाले छात्रों पर लगातार हमले, लेकिन पुलिस और कुलपति ख़ामोश!
    27 Apr 2022
    "जाति-पात तोड़ने का नारा दे रहे जनवादी प्रगतिशील छात्रों पर मनुवादियों का हमला इस बात की पुष्टि कर रहा है कि समाज को विशेष ध्यान देने और मज़बूती के साथ लामबंद होने की ज़रूरत है।"
  • सातवें साल भी लगातार बढ़ा वैश्विक सैन्य ख़र्च: SIPRI रिपोर्ट
    पीपल्स डिस्पैच
    सातवें साल भी लगातार बढ़ा वैश्विक सैन्य ख़र्च: SIPRI रिपोर्ट
    27 Apr 2022
    रक्षा पर सबसे ज़्यादा ख़र्च करने वाले 10 देशों में से 4 नाटो के सदस्य हैं। 2021 में उन्होंने कुल वैश्विक खर्च का लगभग आधा हिस्सा खर्च किया।
  • picture
    ट्राईकोंटिनेंटल : सामाजिक शोध संस्थान
    डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अर्जेंटीना ने लिया 45 अरब डॉलर का कर्ज
    27 Apr 2022
    अर्जेंटीना की सरकार ने अपने देश की डूबती अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ़) के साथ 45 अरब डॉलर की डील पर समझौता किया। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License