NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
भारत
राजनीति
भीमा कोरेगांव : भुला दी गई दलित युवा की मौत
2018 में भीमा कोरगांव हिंसा के दौरान हुई हत्या के एक मामले में 21 साल के युवा चेतन को गिरफ्तार किया गया था। जमानत मिलने के 15 दिनों के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई थी।
वर्षा तोरगालकर 
03 Jan 2021
भीमा कोरेगांव : भुला दी गई दलित युवा की मौत
फूल-मालाओं में लिपटी चेतन अलहट की तस्वीर

पुणे : “मेरा 21 साल का बेटा, जो एक निर्माण स्थल पर 500 रुपये (रोज) कमाता था, उसकी जल्दी  शादी होने वाली थी, जमानत पर छूटने के 15 रोज बाद उसकी मौत हो गई”, उसकी मां प्रमिला अलहट की यह कहते हुए आंखें आंसुओं से डबडबा गई थीं। एक कमरे के घर में चेतन की यह पहली बरसी थी। उसका घर पुणे से 120 किलोमीटर दूर अहमदनगर जिले की एक दलित बस्ती परगांवसुधीर गांव में पड़ता था। वह कहती हैं, “किसी से कुछ कहने या शिकायत करने का क्या फायदा। मैं गरीब हूं और मेरा पति भी नहीं है। मेरा बेटा मर गया। अब किसी शिकायत का क्या मतलब है?” उन्होंने हताश होते हुए कहा।
 
प्रमिला का बेटा चेतन अलहट 21 साल का दलित युवा था। पिछले साल यरवदा सेंट्रल जेल से जमानत पर छूट कर आने के 15 दिनों के बाद ही 23 दिसम्बर को उसकी मौत हो गई थी। प्रमिला सुबुकती हुई कहती हैं, “मैंने उसे जमानत पर छुड़ाने के लिए हाड़-तोड़ मेहनत की और वह छूट कर आने के 15 रोज बाद ही चल बसा।” परिवार को यह नहीं मालूम की किस वजह से उसकी मौत हुई।
 
उन्होंने कहा,“जेल से रिहा होने के बाद, या तो वह उल्टी करता था या फिर दस्त करता। उसके पूरे बदन में कोई मर्ज सा हो गया लगता था। मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि उसका इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराती, इसलिए मैं उसे 22 दिसम्बर 2019 को पुणे के जनरल अस्पताल ले गई। परन्तु भर्ती होने के अगले ही दिन वह मर गया।” परिवार के पास न तो उसका कोई कागजात है और न ही उसका मृत्यु प्रमाण पत्र, जिससे कि यह पता चले कि आखिर मौत किस वजह से हुई।


प्रमिला अलहट, चेतन अलहट की मां

चेतन और उसके कुछ दोस्त हर साल की तरह 2018 में भी भीमा कोरेगांव के विजय स्तम्भ पर गए थे। जो कि उनके घर से 120 किलोमीटर दूर है। प्रमिला ने बताया, “हमारे बच्चे अवश्य ही तेल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर रुके होंगे और वहां के सीसीटीवी में उनकी तस्वीर भी होगी।  हमारे किशोर बच्चे किसी की हत्या नहीं कर सकते हैं, पुलिस के पास इसका कोई सबूत भी नहीं है। पुलिस 9 जनवरी को चेतन को उठा ले गई और अगले ही दिन उसे गिरफ्तार कर लिया।”
 
भीमा कोरेगांव का संघर्ष

हर साल पहली जनवरी को हजारों दलित युवा भीमा कोरेगांव में स्थित एक युद्ध स्मारक विजय स्तम्भ पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करने के लिए जमा होते हैं। यह जगह पुणे से 40 किलोमीटर दूर है। दलित नैरेटिव के अनुसार,1 जनवरी, 1818 को भीमा कोरेगांव में ब्रिटिश फौज की पेशवा से लड़ाई हुई थी, इस फौज में बड़ी तादाद दलित जाति के महार समुदाय के सैनिकों की थी, जिन्होंने पेशवाओं के कथित जातिवाद के खिलाफ अपनी “आजादी के लिए जंग” छेड़ दिया था। इस जंग में दलितों को मिली जीत की याद में एक विजय स्मारक बना दिया गया था। तभी से पूरे सूबे के कोने-कोने से हजारों दलित जीत का जश्न मनाने के लिए शिकारपुर ताल्लुक के इस छोटे से गांव में जमा होते हैं।
 
इसी सिलसिले में पहली जनवरी 2018 को सैकड़ों लोग भीमा कोरेगांव में जुटे थे, तभी वहां दंगा भड़क उठा था। इसमें सैकड़ों दलित युवा जख्मी हुए थे और इतनी ही तादाद में वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए थे। कहते हैं कि यह उपद्रव ऊंची जातियों के लोगों ने किया था। इसी हिंसा में, मराठा समुदाय के राहुल फटांगले की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी और इसी मामले में चेतन अलहट को गिरफ्तार किया गया था।


चेतन के साथ 9 अन्य लोगों को भी भारतीय दंड संहिता की धारा 143, गैरकानूनी तरीके से एक जगह जमा होने, धारा 147 और 148 दंगा करने, और घातक हथियारों से लैस होने, सदस्यों के अवैध तरीके से जुटान के लिए, धारा 302 हत्या के लिए और धारा 37(i)(3) एवं बम्बई पुलिस एक्ट की धारा135 के तहत गिरफ्तार किया गया था।
 
“उन्हें उसे 15 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में रखा गया था और इसे दौरान उन्हें शारीरिक प्रताड़नाएं दीं गई थीं तथा मेरे बच्चे को आरोप कबूल करने के लिए मजबूर कर दिया।” सहेवराव जानवाल ने यह दावा किया। उनका बेटा तुषार भी 10 लोगों में गिरफ्तार था, जिसे चेतन के साथ ही जमानत पर रिहा किया गया था। पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद पुणे के शिवाजीनगर के सेशन कोर्ट, जहां इस मामले की सुनवाई चल रही है, के आदेश पर उन लोगों को न्यायिक हिरासत में यरवदा की सेंट्रल जेल में रखा गया था।

एक कमरे का घर प्रमिला का

उस घटना और फिर बेटे की मौत ने 45 वर्षीया विधवा प्रमिला की जिंदगी को एकदम नीचे धकेल दिया। प्रमिला परगांव सुदरिक गांव के फार्म पर दिहाड़ी मजदूर थीं। चेतन की जमानत के लिए उसके वकील की फीस के पैसे इक्कट्ठा करने के फेर में प्रमिला को अपने छोटे बेटे की पढाई छुड़वा दिया और  मजदूरी के लिए मुंबई अपनी बहन के पास भेजना पड़ा, जो वहां ab मेड का काम करती है।
 
प्रमिला ने कहा,“पिछले एक साल तक मैं, मुंबई में रोजाना सात से आठ घरों में चौका-बर्तन का काम करती थी, जिससे कि वकीलों की फीस भर सकूं।” वह जेल में कैद अपने बेटे से मिलने के लिए रात में मुंबई से पुणे आती थीं।
 
“उसकी (चेतन की) एक ही रट होती,‘आई (मां) प्लीज, मुझे छुड़ा लो।’ वह जेल का खाना नहीं खा पाता था। मेरा बेटा जो हट्टा-कट्ठा था, वह जेल का खाना खा कर एकदम दुबला-पतला हो गया था। उसे चर्म रोग हो गया था। मुझे नहीं मालूम कि उन लोगों ने मेरे बेटे के साथ क्या किया। पुणे के कोर्ट ने दो बार मेरे बेटे की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।” प्रमिला याद करती हुई सुबक रही थी।
 
एक सामाजिक कार्यकर्ता संघर्ष आप्टे ने मुसीबत में परिवार की मदद की। संघर्ष ने न्यूज क्लिक को बताया कि “बम्बई हाई कोर्ट ने 26 नवम्बर को चेतन अलहट को 25,000 रुपये के बॉन्ड पर जमानत दी थी। हालांकि परिवार के पास पूरे पैसे नहीं थे और इस वजह से दिसम्बर के पहले हफ्ते में ही यह राशि जमा की जा सकी। चेतन को 8 दिसम्बर को ही रिहा कराया जा सका था।” उन्होंने आगे कहा, “प्रमिला का परिवार गरीब है और काफी डरा हुआ है। वे यह भी नहीं जानना चाहता है कि क्या चेतन जेल में ही ठीक था या वहाँ उसका इलाज भी चल रहा था।”

प्रमिला ने अपने संघर्ष के बारे में बताया कि,“केस लड़ने के लिए मैं धन कहां से लाती? मुंबई से पुणे एक बार जाने में 1000 रुपये का खर्चा आता है। अब मैं घर लौट आई हूं और पिछले 15 दिनों से मैं काम पर नहीं गई हूं। मैं अपने छोटे बेटे को आगे पढ़ाना चाहती हूं,I वह अभी नौवीं में पढ़ता है और स्कूल बंद होने पर एक जगह कैटरर का काम भी करता है। अब मैं कोई लफड़ा नहीं चाहती क्योंकि मेरा बड़ा बेटा तो अब इस दुनिया में रहा नहींI” प्रमिला ने अपने छोटे बेटे का नाम जाहिर करना नहीं चाहती।
 
जेल के एक अधिकारी ने नाम न लेने की शर्त पर बताया कि कैदियों की हेल्थ चेक अप के बाद ही उसे जमानत पर रिहा किया जाता है।
 
ससून जनरल अस्पताल के डॉ प्रभाकर तवारे ने चेतन की मौत से जुड़े कागज़ात भी देने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि यह कागज़ात चेतन के परिवार को ही दिया जा सकता है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Bhima Koregoan: Forgotten Death of a Dalit Youth

Bhima Koregan
Yalgar parishad
Dalit atrocities
NIA
BJP
sambhaji bhide
Devendra Fadnavis

Related Stories

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

‘धार्मिक भावनाएं’: असहमति की आवाज़ को दबाने का औज़ार

सवर्णों के साथ मिलकर मलाई खाने की चाहत बहुजनों की राजनीति को खत्म कर देगी

जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी

अमित शाह का शाही दौरा और आदिवासी मुद्दे

रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन

न्याय के लिए दलित महिलाओं ने खटखटाया राजधानी का दरवाज़ा

उत्तर प्रदेश: योगी के "रामराज्य" में पुलिस पर थाने में दलित औरतों और बच्चियों को निर्वस्त्र कर पीटेने का आरोप

यूपी चुनाव परिणाम: क्षेत्रीय OBC नेताओं पर भारी पड़ता केंद्रीय ओबीसी नेता? 


बाकी खबरें

  • itihas ke panne
    न्यूज़क्लिक टीम
    मलियाना नरसंहार के 35 साल, क्या मिल पाया पीड़ितों को इंसाफ?
    22 May 2022
    न्यूज़क्लिक की इस ख़ास पेशकश में वरिष्ठ पत्रकार नीलांजन मुखोपाध्याय ने पत्रकार और मेरठ दंगो को करीब से देख चुके कुर्बान अली से बात की | 35 साल पहले उत्तर प्रदेश में मेरठ के पास हुए बर्बर मलियाना-…
  • Modi
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: मोदी और शी जिनपिंग के “निज़ी” रिश्तों से लेकर विदेशी कंपनियों के भारत छोड़ने तक
    22 May 2022
    हर बार की तरह इस हफ़्ते भी, इस सप्ताह की ज़रूरी ख़बरों को लेकर आए हैं लेखक अनिल जैन..
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : 'कल शब मौसम की पहली बारिश थी...'
    22 May 2022
    बदलते मौसम को उर्दू शायरी में कई तरीक़ों से ढाला गया है, ये मौसम कभी दोस्त है तो कभी दुश्मन। बदलते मौसम के बीच पढ़िये परवीन शाकिर की एक नज़्म और इदरीस बाबर की एक ग़ज़ल।
  • diwakar
    अनिल अंशुमन
    बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका
    22 May 2022
    बिहार के चर्चित क्रन्तिकारी किसान आन्दोलन की धरती कही जानेवाली भोजपुर की धरती से जुड़े आरा के युवा जन संस्कृतिकर्मी व आला दर्जे के प्रयोगधर्मी चित्रकार राकेश कुमार दिवाकर को एक जीवंत मिसाल माना जा…
  • उपेंद्र स्वामी
    ऑस्ट्रेलिया: नौ साल बाद लिबरल पार्टी सत्ता से बेदख़ल, लेबर नेता अल्बानीज होंगे नए प्रधानमंत्री
    22 May 2022
    ऑस्ट्रेलिया में नतीजों के गहरे निहितार्थ हैं। यह भी कि क्या अब पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन बन गए हैं चुनावी मुद्दे!
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License