NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
अर्थव्यवस्था
ध्यान देने वाली बात: 1 जून से आपकी जेब पर अतिरिक्त ख़र्च
वाहनों के बीमा समेत कई चीज़ों में बदलाव से एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। इसके अलावा ग़रीबों के राशन समेत कई चीज़ों में बड़ा बदलाव किया गया है।
रवि शंकर दुबे
01 Jun 2022
Changes

सरकारी कुप्रबंधन के कारण देश में सुई से लेकर खाने के तेल तक के दामों में आग लगी हुई है। सरकार की ओर से कई महीने बीत जाने के बाद किसी चीज़ के दाम घटाए जाते हैं, लेकिन उसकी भरपाई हर रोज़ जनता की जेब में हाथ डालकर कर ली जाती है। अब 1 जून यानी बुधवार से एक फिर कई बड़े बदलाव हुए हैं। जिसमें गाड़ियों के थर्ड पार्टी बीमा से लेकर घर की किस्तों तक को महंगा कर दिया गया गया है। भारतीय बीमा और नियामक और विकास प्राधिकरण यानी IRDI की ओर से लागू ड्राफ्ट को एक जून से लागू किया जा रहा है। इसमें सबसे चौंकाने वाला बदलाव तो ग़रीबों के राशन वितरण में किया गया है। क्योंकि अब फ्री राशन वितरण में गेहूं नहीं मिला करेगा। चलिए विस्तार से नज़र डालते हैं 1 जून से होने वाले बड़े बदलावों पर...

गाड़ियों के लिए थर्ड पार्टी बीमा में बदलाव

चार पहिया वाहन में कार के थर्ड पार्टी बीमा में 7 से 195 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। नई दर के अनुसार 1000 सीसी  वाली निजी कारों पर 2072 रुपये की तुलना में 2094 रुपये देने होंगे। इसके अलावा 1000 सीसी  से 1500  सीसी वाली निजी कारों पर 3221 रुपये की तुलना में 3416 रुपये की दर लागू होंगी।

इसके अलावा 1500 सीसी  से ऊपर की कार के मालिकों को 7890 रुपये की जगह 7897 रुपये का प्रीमियम देना होगा। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी 1000 सीसी  से 1500 सीसी की कार में हुई है। कई रिपोर्ट्स के हिसाब से  उत्तर प्रदेश समेत सभी जगहों पर 1000 से लेकर 1500 सीसी तक की गाड़ियां सबसे ज्यादा है। ऐसे में मुनाफा भी बढ़ेगा।

वहीं अगर दो पहिया वाहनों की बात करें तो 150 सीसी से 350 सीसी तक के वाहनों के लिए 1366 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि 350 सीसी से ज्यादा वाले वाहनों के लिए प्रीमियम 2804 रुपये देने होंगे।

क्या होता है थर्ड पार्टी इंश्योरेंस या बीमा

थर्ड पार्टी बीमा कराने वाले वाहन मालिक को ये सुविधा मिलती है कि अगर उस वाहन से होने वाली किसी दुर्घटना में किसी तीसरे का नुकसान होता है तो तीसरी पार्टी को बीमा कंपनी क्लेम का भुगतान कर देती है। वाहन दुर्घटना से होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए थर्ड पार्टी बीमा को अनिवार्य कर दिया गया है। इस बीमा के बगैर वाहन लेकर सड़क पर निकलने की अनुमति नहीं है।

SBI का होम लोन हो गया है महंगा

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानी EBLR को बढ़ा दिया है। अब यह बेंचमार्क दर 0.40 फीसदी बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है। इसी तरह रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी RLLR  भी 0.40 फीसदी बढ़कर 6.65 फीसदी हो गया है। पहले ये दोनों दरें क्रमश: 6.65 फीसदी और 6.25 फीसदी थी। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, बढ़ी ब्याज दरें 1 जून यानी बुधवार से लागू हो रही हैं। एसबीआई ने मार्जिनल कॉस्ट-बेस्ड लेंडिंग रेट को भी 0.10 फीसदी बढ़ाया है, जो 15 मई से लागू हो चुका है। इस महीने रिजर्व बैंक की एमपीसी यानी RBI MPC की भी बैठक होने वाली है, जिसमें रेपो रेट को और बढ़ाए जाने के अनुमान हैं। अगर ऐसा होता है तो सारे बैंक होम लोन समेत सभी लोन का ब्याज बढ़ाएंगे। इसका मतलब हुआ कि एसबीआई के अलावा अन्य बैंक भी इस महीने ब्याज दरें बढ़ा सकते हैं।

देश के 32 जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग बढ़ा

सराफा में भी बदलाव देखने को मिला है। देश के 32 जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है। अभी तक देश के 256 जिलों में इसको अनिवार्य किया गया था। नए आदेश के बाद 288 जिलों में यह अनिवार्य होगा। इन जिलों में अब बिना हॉलमार्किंग सोना बेचना संभव नहीं होगा। इसमें 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरट के गहने ही बेचे जा सकेंगे। हालांकि इस बदलाव से लोगों को राहत मिलेगी। अब नकली सोना बेचना मुश्किल होगा।

एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत में राहत

Prices of 19kg commercial LPG cylinders reduced by Rs 135 per cylinder. It will now cost Rs 2219 in Delhi, in Kolkata it will cost Rs 2322, in Mumbai Rs 2171.50, and in Chennai it will cost Rs 2373.

No change in rates of domestic LPG cylinder. New rates are effective from today pic.twitter.com/4EzRDHQheG

— ANI (@ANI) June 1, 2022

एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत जारी हो गई है। 1 जून यानी बुधवार को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कटौती हुई है। 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 31 मई को 2485 रुपये का था, जो एक जून को 2350 रुपये का हो गया। वहीं 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज भी घरेलू गैस सिलेंडर 1056 रुपये का है।

एक्सिस बैंक सेविंग अकाउंट के नियमों में बदलाव

एक्सिस बैंक ने सेविंग्स अकाउंट पर लगने वाले सर्विस चार्ज को बढ़ाने का फैसला किया है। 1 जून से सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की सीमा में बढ़ोतरी हो गई है। इसके तहत सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों के ग्राहकों को एक्सिस बैंक के सभी तरह के सेविंग्स अकाउंट में 15,000 की जगह न्यूनतम 25,000 रुपए रखने होंगे या फिर 1 लाख रुपए का टर्म डिपॉजिट रखना होगा।

यूपी में गेहूं की जगह मिलेगा केवल चावल

केंद्र के कोटे से गरीबों को मिलने वाले फ्री राशन में भी परिवर्तन किया गया है। इसमें गेहूं को खत्म किया जा रहा है। एक जून से उत्तर प्रदेश, बिहार और केरल में अब 3 क‍िलो गेहूं और 2 क‍िलो चावल की जगह केवल 5 क‍िलो चावल दिया जाएगा। ऐसे में अब फ्री में गेहूं मिलना बंद होगा। यूपी में 15 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त में यह राशन मिल रहा है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की इस सर्विस के लगेंगे पैसे

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने कहा है कि अब आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के लिए इश्यूअर चार्ज लगेगा। ये चार्ज 15 जून से लगेंगे। बदलाव के बाद हर महीने के शुरुआती तीन ट्रांजैक्शन फ्री होंगे। चौथे ट्रांजेक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी का भुगतान करना होगा। नकदी निकालने और नकदी जमा करने के अलावा मिनी स्टेटमेंट निकालने को भी ट्रांजेक्शन में गिना जाएगा। हालांकि मिनी स्टेटमेंट के लिए चार्ज 5 रुपये प्लस जीएसटी होगा। अभी तक ये सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट थी।

फिलहाल इन सभी बदलावों में सिलेंडर को छोड़ बाकी किसी भी चीज़ में राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। 

LPG
LPG price hike
third party insurance
Bank Loan

Related Stories

रसोई गैस सिलिंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची कीमत

मध्य प्रदेश : एलपीजी की क़ीमतें बढ़ने के बाद से सिर्फ़ 30% उज्ज्वल कार्ड एक्टिव

चुनाव ख़त्म; पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़े, जश्न नहीं मनाइएगा!

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ग़रीब हुआ बेहाल

कार्टून क्लिक: इस महंगाई के लिए थैंक्यू मोदी जी!

किसानों की SDM पर कार्यवाही की मांग, सिलेंडर की क़ीमतों की वृद्धि डबल

रसोई गैस की सब्सिडी में 92% कमी, सिलेंडर की क़ीमतों में वृद्धि डबल! 

क्या हमारी रसोई गैस की कीमत भी सरकार की कमाई का ज़रिया बन चुकी है?

फ़ैक्ट-चेक: LPG सिलिंडर पर राज्य सरकारें 55% टैक्स लगाती हैं?

कोरोना काल में बढ़ती गरीबी के बीच अब महंगी गैस की मार


बाकी खबरें

  • जोश क्लेम, यूजीन सिमोनोव
    जलविद्युत बांध जलवायु संकट का हल नहीं होने के 10 कारण 
    09 Apr 2022
    जलविद्युत परियोजना विनाशकारी जलवायु परिवर्तन को रोकने में न केवल विफल है, बल्कि यह उन देशों में मीथेन गैस की खास मात्रा का उत्सर्जन करते हुए जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न संकट को बढ़ा देता है। 
  • Abhay Kumar Dubey
    न्यूज़क्लिक टीम
    हिंदुत्व की गोलबंदी बनाम सामाजिक न्याय की गोलबंदी
    09 Apr 2022
    पिछले तीन दशकों में जातिगत अस्मिता और धर्मगत अस्मिता के इर्द गिर्द नाचती उत्तर भारत की राजनीति किस तरह से बदल रही है? सामाजिक न्याय की राजनीति का क्या हाल है?
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहारः प्राइवेट स्कूलों और प्राइवेट आईटीआई में शिक्षा महंगी, अभिभावकों को ख़र्च करने होंगे ज़्यादा पैसे
    09 Apr 2022
    एक तरफ लोगों को जहां बढ़ती महंगाई के चलते रोज़मर्रा की बुनियादी ज़रूरतों के लिए अधिक पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन्हें अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए भी अब ज़्यादा से ज़्यादा पैसे खर्च…
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: इमरान को हिन्दुस्तान पसंद है...
    09 Apr 2022
    अविश्वास प्रस्ताव से एक दिन पहले देश के नाम अपने संबोधन में इमरान ख़ान ने दो-तीन बार भारत की तारीफ़ की। हालांकि इसमें भी उन्होंने सच और झूठ का घालमेल किया, ताकि उनका हित सध सके। लेकिन यह दिलचस्प है…
  • ऋचा चिंतन
    डब्ल्यूएचओ द्वारा कोवैक्सिन का निलंबन भारत के टीका कार्यक्रम के लिए अवरोधक बन सकता है
    09 Apr 2022
    चूँकि डब्ल्यूएचओ के द्वारा कोवैक्सिन के निलंबन के संदर्भ में विवरण सार्वजनिक क्षेत्र में उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में यह इसकी प्रभावकारिता एवं सुरक्षा पर संदेह उत्पन्न कर सकता है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License