NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
स्वास्थ्य
विज्ञान
कोविड-19: क्या टीकाकरण के बाद भी अंग-प्रत्यारोपित कराए मरीज़ों के दोबारा संक्रमित होने का ख़तरा सबसे अधिक है?
हालिया किए गए अध्ययन में कहा गया है कि दोनों टीके लेने वाले प्रत्यारोपित मरीजों में एंटीबॉडी की कमी उन्हें कोविड-19 मामलों सबसे अधिक जोखिम की तरफ ले जाता है।
संदीपन तालुकदार
28 Jul 2021
vaccine

कोविड से बचाव के लिए लगाए जाने वाले टीके उन लोगों की कहां तक हिफाजत कर सकते हैं, जिन्होंने किसी न किसी अंग का प्रत्यारोपण करा रखा है; इस बारे में अभी आंकड़ों का अकाल है। प्रत्यारोपण करने वाले चिकित्सक काफी समय से इसे लेकर चिंतित रहे हैं कि प्रत्यारोपित मरीज उस तरह संरक्षित नहीं हो सकते हैं, जितनी सुरक्षा की जरूरत कोविड के टीके से उन्हें चाहिए होगी। इसकी एक प्रमुख बात यह है कि प्रत्यरोपित मरीजों के mRNA टीके की पूरी खुराक ले लेने के बाद भी, उनका शरीर कोरोना वायरस के विरुद्ध एंटीबॉडी बनाने में सक्षम नहीं हुआ है। हालांकि कई अध्ययनों में mRNA टीके को सबसे अधिक प्रभावी होने की बात कही गई थी।

ट्रांसप्लांटेशन जनरल में हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन से जाहिर हुआ है कि प्रत्यारोपित मरीजों में एंटीबॉडीज कम बनती है, इसलिए जो टीके की पूरी खुराक ले लिए हैं, वे भी कोविड-19 के प्रकोप के लिहाज से सर्वाधिक जोखिम के दायरे में हैं। प्रस्फोट के मामले वे होते हैं, जिनमें मरीज अंतिम दूसरी खुराक लेने के कम से कम 14 दिनों के बाद कोरोना से संक्रमित हो जाते हैं। अमेरिका के जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसीन विभाग में काम करने वाले ट्रांसप्लांट सर्जन डॉरी सेगेव और उनके साथियों द्वारा समान अध्ययन किया गया है। 

प्रत्यारोपित किए गए मरीजों के मामले में, सामान्य तौर पर प्रतिरोधक-दमनकारी दवाओं का उपयोग किया जाता है। इन दवाओं के साथ प्रतिरक्षा प्रणाली (शरीर का रक्षा-तंत्र) प्रतिक्रिया को कम रखा जाता है ताकि शरीर को एक नए अंग को अस्वीकार कर देने से रोका जा सके। शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली के दमन के चलते ही प्रत्यारोपित अंगों वाले मरीजों पर वायरस के संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाता है। 

इसके पहले मई 2021 में जामा (JAMA) में प्रकाशित एक अध्ययन के सह-लेखक डॉरी सेगेव  थे, जिसमें पाया गया कि कुल 658 प्रत्यारोपित मरीजों में से मात्र 54 फीसदी को mRNA के दोनों टीके लगे थे, जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए एंटीबॉडीज विकसित करने के लिहाज से बेहद जरूरी थे। सेगेव के मुताबिक, “एंडीबॉडी का न्यून स्तर होना एक खतरनाक संकेत है, लेकिन इसका जरूरी मतलब यह नहीं है कि उनके पास कम सुरक्षा है।”

ट्रांसप्लांटेशन में प्रकाशित एक अद्यतन लेख में, डॉरी सेगेव और उनके साथी-सहयोगियों ने टीके से प्रत्यारोपित मरीजों को मिलने वाली सुरक्षा को मापने का प्रयास किया है। इन शोधार्थियों की टीम ने लगभग 18,000 लोगों के कोरोना वायरस संक्रमण और परीक्षण का डेटा जमा किया, जिन्हें किडनी या फेफड़े जैसे बड़े अंगों का प्रत्यारोपण किया गया था। वे लोग कोविड से बचने के लिए mRNA टीके ले चुके थे। इसमें पूरे अमेरिका के ट्रांसप्लांट केंद्रों से डेटा इक्कट्ठे किए गए थे। 

इन लोगों में से 151 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित थे। फिर, इन संक्रमित मरीजों में से, आधे से अधिक मरीजों को कोविड-19 के गंभीर लक्षण को देखते हुए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था। उनमें मृत्यु की ऊंच्ची दर सर्वाधिक चिंतित करने वाली थी, ऐसे कि10 संक्रमित मरीजों से एक की मौत हो गई थी। इसका मतलब उन लोगों में मृत्यु-दर 10 फीसदी थी। इस अध्ययन में संक्रमण की 0.83 फीसदी (अध्ययन किए गए 18,000 मरीजों में 151 संक्रमित) की दर किसी को कम लग सकती है, लेकिन टीकाकृत हो चुके आम लोगों की तुलना में संक्रमण की यह दर ऊंची मानी जाती है। अध्ययन में यह भी पाया गया कि प्रत्यारोपित मरीजों में गंभीर रूप से बीमार होने की दर काफी ऊंची थी-आम लोगों की तुलना में 485 गुनी अधिक। 

हालांकि, अन्य विशेषज्ञों ने इस अध्ययन के आंकड़ों के प्रति अपनी आशंकाएं जाहिर की हैं। इनमें बर्लिन के चैरिटे यूनिवर्सिटी अस्पताल के एक नेफ्रोलॉजिस्ट ईवा श्रेज़ेनमेयर प्रमुख हैं। उन्होंने साइंस पत्रिका को दिए एक वक्तव्य में कहा कि इस बात की संभावना है कि सेगेव एवं उनके साथियों के अध्ययन में सफलता के मामलों को कम करके आंका गया है। ऐसे कुछ मरीज अध्ययन में शामिल किए जाने से इस वजह से छूट गए होंगे कि वे कोविड-19 के इलाज के लिए अन्य अस्पताल में भर्ती हुए हों और उनमें से कुछ ने अपनी सफलता के मामले की रिपोर्टिंग नहीं की होगी। 

टोरंट के यूनिवर्सिटी हेल्थ नेटवर्क के प्रत्यारोपण संक्रमण रोग विभाग की एक अन्य फिजिशिएन दीपाली कुमार ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किए हैं। दीपाली ने टिप्पणी दी कि किसी नतीजे पर पहुंचने के पहले उन लोगों के बारे में अधिक जानना चाहेगी, जो संक्रमण को मात देने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा,“चूंकि यह अध्ययन समरी डेटा पर आधारित है और इसमें मेडिकल रिकॉर्ड पूरा नहीं है। यह इस बारे में सूचना नहीं दे सकता कि क्या अंग प्रत्यारोपित कराए हुए पुराने मरीजों में सीरियस ब्रेकथ्रू हुआ है, या ऐसे मरीज में जिन्होंने विशेष प्रकार का प्रत्यारोपण करा रखा है। ऐसे बहुत सारे सवाल रह जाते हैं, जिनका जवाब अभी ढूंढ़ना है।” 

तो क्या तीसरी खुराक एक हल हो सकता है?

इस संभावना का पता लगाने के लिए अध्ययन जारी है कि क्या प्रत्यारोपित मरीजों को तीसरी खुराक (बूस्टर डोज) बेहतर संरक्षण मुहैया करा सकता है।

एनईजेएम (न्यू इंग्लैंड जनरल ऑफ मेडिसीन) में हालिया प्रकाशित अध्ययन में पाया गया कि प्रत्यारोपित मरीजों को जब फाइजर (Pfizer) के टीके (mRNA) दी गई तो उनमें से 68 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी बना जबकि टीके की दोनों खुराक लिए ऐसे मरीजों में मात्र 40 फीसदी में ही एंटीबॉडी बन सका था। 

जामा (JAMA)  में 23 जुलाई को प्रकाशित एक अन्य अध्ययन में, डॉक्टरों ने 159 मरीजों को मॉडर्ना की वैक्सीन (mRNA) की तीसरी खुराक दी थी, जिनके गुर्दा का प्रत्यारोपण हो चुका था। इसके पहले, इन्हें टीके की दो खुराक दी जा चुकी थी लेकिन उससे उनमें एंटीबॉडी या तो नहीं बना था या कम बना था। लेकिन, तीसरी खुराक के बाद, 49 फीसदी मरीजों में एंटीबॉडीज बनने शुरू हो गए थे। 

हालांकि, पूरी दुनिया में किसी भी टीके की तीसरी खुराक देने की इजाजत नहीं है। ऐसे प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के पहले अभी और अध्ययन करने की आवश्यकता है।

अंग्रेजी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

COVID-19: Are Transplant Patients at Higher Risk of Reinfection Even After Full Vaccination?

COVID 19 Vaccines
COVID-19
Pfizer

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

महामारी में लोग झेल रहे थे दर्द, बंपर कमाई करती रहीं- फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License