NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
पर्यावरण
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
रिपोर्ट के मुताबिक सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की जलवायु योजनायें पेरिस समझौते के लक्ष्य को पूरा कर पाने में विफल रही हैं 
31 जुलाई तक अपने शपथ की समय-सीमा चूकने वालों में भारत, सऊदी अरब और तुर्की जैसे देश भी शामिल हैं, जबकि चीन ने एक नए लक्ष्य की घोषणा की थी जिसे अभी भी औपचारिक तौर पर पेश किया जाना बाक़ी है।
संदीपन तालुकदार
17 Sep 2021
रिपोर्ट के मुताबिक सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की जलवायु योजनायें पेरिस समझौते के लक्ष्य को पूरा कर पाने में विफल रही हैं 

जहाँ एक तरफ दुनिया जलवायु परिवर्तन के प्रकोप को झेलने के लिए अभिशप्त है और वैज्ञानिकों की ओर से लगातार ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कटौती करने के लिए कड़े उपायों को उठाने के लिए जोर दिया जा रहा है, वहीँ दूसरी ओर सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं प्रभावी जलवायु नीतियों को कम से कम पेरिस समझौते के तहत अपने दायित्वों को पूरा करने के मामले में लागू करती नहीं दिखती हैं। इस विश्लेषण को एक अंतर्राष्ट्रीय निगरानी संस्था, क्लाइमेट एक्शन ट्रैकर (सीएटी) द्वारा प्रकाशित किया गया है। अध्ययन के मुताबिक जी20 देशों में से किसी के पास भी पेरिस समझौते के लक्ष्यों तक पहुँच पाने में मदद करने के लिए कोई प्रभावी जलवायु योजना नहीं है।

सीएटी ने यूरोपीय संघ के 27 देशों सहित कुल 36 देशों की नीतियों की पड़ताल की है। अध्ययन में जिन देशों का विश्लेषण किया गया है वे दुनिया के 80% से भी अधिक उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं। सीएटी ने अपने अध्ययन में पाया है कि ये सभी देश पेरिस समझौते के तहत पूर्व-औद्योगिक स्तर से वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित रखने के लक्ष्यों को पूरा कर पाने की राह पर नहीं चल रहे हैं। 

अध्ययन में कुछ ऐसे देशों को भी शामिल किया गया था जिनका उत्सर्जन स्तर निचले स्तर पर बना हुआ है। इसमें गाम्बिया एकमात्र ऐसा देश पाया गया है, जो तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के लक्ष्य के अनुरूप काम कर रहा है।

2015 के पेरिस समझौते ने 190 से अधिक देशों को एक साथ लाने का काम किया था, जो वैश्विक तापमान वृद्धि को औद्योगिक-पूर्व के दौर से 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे सीमित रखने के मुद्दे पर एकमत थे, जबकि 1.5 डिग्री को आदर्श माना गया था। 2 डिग्री सेल्सियस विश्व के चुनिंदा पारिस्थितिकी तंत्रों के लिए निर्णायक चिन्ह होने के साथ-साथ और भी बड़ी विनाशकारी मौसमी घटनाओं के आमंत्रण की सीमा-रेखा भी है।

सीएटी के एक सहयोगी संस्थान के संस्थापक सदस्य निकलस होह्न ने सीएनएन को दिए अपने एक बयान में टिप्पणी की है: “मई में, क्लाइमेट लीडर्स समिट और पीटर्सबर्ग संवाद के बाद हमने सूचित किया था कि नई जलवायु कार्यवाई प्रतिबद्धताओं में अच्छी गति देखने को मिली है। लेकिन उसके बाद से बेहद कम या कहें कि कोई सुधार नजर नहीं आता: कुछ भी आगे नहीं बढ़ पा रहा है। कोई भी इस बात को सोच सकता है कि उसके पास अभी भी काफी समय बचा हुआ है, जबकि यहाँ पर मामला पूरी तरह से विपरीत है।”

सीएटी की रिपोर्ट में पाया गया है कि ब्रिटेन सहित छह देशों में अनुकूल जलवायु नीतियाँ मौजूद हैं। लेकिन इन देशों की नीतियां अभी भी 1.5 डिग्री लक्ष्य के अनुरूप नहीं हैं। इसके बावजूद, इनमें सुधार की गुंजाईश बची हुई है, जो उन्हें लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। हालाँकि, भले ही ब्रिटेन के लक्ष्य 1.5 डिग्री लक्ष्य के अनुरूप हैं, लेकिन देश की नीतियां उस सन्दर्भ बिंदु को हासिल कर पाने से कोसों दूर हैं। 

अमेरिका, यूरोपीय संघ और जापान की जलवायु योजनायें 1.5 डिग्री लक्ष्य को हासिल कर पाने के लिए बेहद अपर्याप्त हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दिलचस्प तथ्य यह है कि जहाँ एक तरफ इन देशों के घरेलू लक्ष्य काफी हद तक इनके लक्ष्यों के अनुरूप हैं, वहीँ इनकी अंतर्राष्ट्रीय नीतियां इसके उलट हैं।

महत्वपूर्ण रूप से सीएटी ने जहाँ पूर्व में अमेरिका को ‘गंभीर तौर पर अपर्याप्त’ माना था, और ऐसा डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व के दौरान माना गया था जब अमेरिका ने खुद को पेरिस समझौते से अलग कर लिया था। घरेलू स्तर पर अमेरिका का उत्सर्जन नियंत्रण लक्ष्य अब लगभग पर्याप्त स्तर पर पहुँच गया है। हालाँकि, सीएटी ने इसकी क्षमता और जिम्मेदारी को देखते हुए इसे अपर्याप्त की श्रेणी में रखा है।

पेरिस समझौते ने सभी देशों को अपने उत्सर्जन में कटौती करने की शपथ प्रस्तुत करने के लिए कहा था जिसे नेशनली डीटरमाइंड कॉन्ट्रिब्यूशन (एनडीसी) के तौर पर जाना जाता है। सभी हस्ताक्षरकर्ताओं को इस साल 31 जुलाई तक अपने-अपने एनडीसी शपथ पत्र को जमा करना था, लेकिन 70 से अधिक देशों द्वारा अभी भी अपडेट करना शेष है। 

जुलाई की समय-सीमा को चूकने वाले देशों में भारत, सऊदी अरब और तुर्की शामिल हैं, जबकि चीन ने एक नए लक्ष्य की घोषणा की थी जिसे अभी भी औपचारिक रूप से पेश किया जाना बाकी है।

31 जुलाई के भीतर प्रस्तुत करने वाले देशों में से कईयों ने अपनी शपथ में कोई वृद्धि नहीं की है। उदाहरण के लिए, ब्राज़ील और मेक्सिको ने जिन लक्ष्यों को अपने लिए निर्धारित किया है वे 2015 वाले लक्ष्यों के समान हैं।

एक अन्य सीएटी भागीदार बिल हेयर के अनुसार “विशेष चिंता ऑस्ट्रेलिया, ब्राज़ील, इंडोनेशिया, मेक्सिको, न्यूज़ीलैण्ड, रूस, सिंगापुर, स्विट्ज़रलैंड और वियतनाम को लेकर है: वे अपने उद्देश्यों को बढ़ाने में पूरी तरह से विफल रहे हैं। इन देशों ने उतना ही या उससे भी कम महत्वाकांक्षी 2030 लक्ष्यों को अपने सामने रखा है जितना कि इन्होने 2015 में अपने लिए रखा था। इन देशों को अपने विकल्प पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।”

कोयले का इस्तेमाल अभी भी एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है, क्योंकि भारत और चीन कोयला जलाने से पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं। इसी तरह इंडोनेशिया, वियतनाम, जापान और दक्षिण कोरिया के पास भी भविष्य में कोयले के इस्तेमाल पर अंकुश लगाने को लेकर कोई योजना नजर नहीं आती।

कोयला अभी भी एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है क्योंकि यह जीवाश्म इंधन सबसे अधिक उत्सर्जन करता है। ऑस्ट्रेलिया प्राकृतिक गैस की खोज और बुनियादी ढाँचे में अपने निवेश को देखते हुए 2030 के बाद भी कोयले के खनन को जारी रखने जा रहा है, जो कि सीएटी की रिपोर्ट के मुताबिक ‘विशेष चिंता’ का विषय है।

हालाँकि, प्राकृतिक गैस पर आधारित ईंधन ब्लू हाइड्रोजन भी खतरनाक हो सकता है। हेयर ने अन्य जीवाश्म इंधनों के विकल्प के तौर पर ब्लू हाइड्रोजन को विकसित किये जाने के खिलाफ चेताया है।

हेयर ने अपने अपने वक्तव्य में कहा है “गैस एक जीवाश्म इंधन है, और मौजूदा समय में गैस में किसी भी प्रकार का निवेश एक फंसी हुई संपत्ति बनने का जोखिम रखता है। और जहाँ एक तरफ ग्रीन हाइड्रोजन में रूचि तेजी से बढ़ रही है, वहीँ अभी भी पाइपलाइन में बड़ी संख्या में ऐसी हाइड्रोजन परियोजनाएं हैं जहाँ पर इसे गैस से उत्पादित किया जा रहा है। गैस से उत्पादित हाइड्रोजन अभी भी कार्बन को पैदा कर रही है और यह नेट जीरो के लक्ष्य तक पहुँचने के लिए असंगत है।”

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Climate Plans of Major Economies Failed to Meet Paris Agreement Aims, Says Report

Climate Action Tracker Report
PARIS AGREEMENT
Donald Trump
US
UK
India

Related Stories

UN में भारत: देश में 30 करोड़ लोग आजीविका के लिए जंगलों पर निर्भर, सरकार उनके अधिकारों की रक्षा को प्रतिबद्ध

लू का कहर: विशेषज्ञों ने कहा झुलसाती गर्मी से निबटने की योजनाओं पर अमल करे सरकार

‘जलवायु परिवर्तन’ के चलते दुनियाभर में बढ़ रही प्रचंड गर्मी, भारत में भी बढ़ेगा तापमान

जर्मनी की कोयला मुक्त होने की जद्दोजहद और एक आख़िरी किसान की लड़ाई

पर्वतों में सिर्फ़ पर्यटन ही नहीं, पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र का संरक्षण भी ज़रूरी है

हर नागरिक को स्वच्छ हवा का अधिकार सुनिश्चित करे सरकार

अमीरों द्वारा किए जा रहे कार्बन उत्सर्जन से ख़तरे में "1.5 डिग्री सेल्सियस" का लक्ष्य

COP26: वॉल स्ट्रीट ने जलवायु संकट वित्तपोषण की शुरूआत की

भारत की जलवायु परिवर्तन नीति का विश्लेषण

सीओपी26: नेट जीरो उत्सर्जन को लेकर बढ़ता दबाव, क्या भारत इसके प्रति खुद को प्रतिबद्ध करेगा?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License