NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
मज़दूर-किसान
समाज
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
बेसहारा गांवों में बहुत बड़ा क़हर बनकर टूटने वाला है कोरोना
इस महीने की शुरूआत का आंकड़ा था कि उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के 243 अति पिछड़े जिले में तकरीबन 36 हजार लोगों की मौत हुई और मामले 40 लाख के पार चले गए।
अजय कुमार
23 May 2021
villlage

गांव मतलब रोजगार के साधन का अभाव और बहुत कम आमदनी। इतनी कम आमदनी कि जिंदगी गुजारने के लिए दूसरे के खेतों में काम करना, कर्जा लेकर जिंदगी की जरूरतों को पूरा करना और अगर कोई भी रास्ता न दिखे तो हार मान कर गांव छोड़कर शहर चले जाना।

गांव मतलब बुनियादी सुविधाओं की घनघोर कमी जैसे कि अस्पताल इतनी दूर कि अगर गर्भवती महिला है तो दूरी नापते नापते मरने की खतरनाक संभावना हर वक्त बनी रहती है। अगर अस्पताल की तरह कोई ढांचा खड़ा है तो वहां न तो बेड हागा, न डॉक्टर होगा, मेडिकल स्टाफ होगा, न दवा होगी, वह केवल सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज किए हुए अस्पताल के तौर पर खड़े होने का काम कर रहा होगा।

गांव मतलब पिछड़ापन। इतना पिछड़ापन कि सच के पहुंचते-पहुंचते अफवाह और अंधविश्वास की आग पूरे गांव को जलाकर निकल चुकी होती है। 

यह तो हुई गांव की खामियों की बात। अब बात करते हैं गांव की खूबियों की। गांव मतलब शहरों के मुकाबले कम घनी आबादी, साफ हवा और पानी। जमीन से जुड़ाव इसलिए खूब शारीरिक श्रम। 

गांव की खूबियों की वजह से कोरोना की पहली लहर में गांव में संक्रमण बहुत कम हुआ। दूसरी लहर के दौरान के बारे में बात की जाए तो अशोका यूनिवर्सिटी के बायोसाइंस डिपार्टमेंट के अध्यक्ष डॉक्टर शाहिद जामिल का मानना है कि गांव की आबादी का घनत्व बहुत कम है, इसलिए संक्रमण धीमी गति से हो रहा है। लेकिन यह समय भी अब निकल चुका है। अब गांव में भी संक्रमण फैल गया है।

कोरोना की पहली लहर में सरकार को भरोसा था कि उसने गांव में संक्रमण पहुंचने से पहले ही उसे रोक लिया है। पूरी दुनिया में इसकी डफली भी पीटी जा रही थी। लेकिन संक्रमण की दूसरी लहर में जिस तरह से मामलों में बहुत तेजी से बढ़ोतरी हुई उसने शहर और गांव की दूरी के फासले को पार करके गांव में भी दाखिला कर लिया।

इस महीने की शुरूआत का आंकड़ा था कि उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के 243 अति पिछड़े जिले में कोरोना ने अपना पैर पसार लिया था। इसकी वजह से इन इलाकों में तकरीबन 36 हजार लोगों की मौत हुई और मामले 40 लाख के पार चले गए। कोरोना की पहली लहर की तुलना में गांव में मामलों की संख्या में यह बढ़ोतरी 4 गुना अधिक है।

मई महीने में उत्तर प्रदेश के ग्रामीण जिलों में उत्तर प्रदेश के कुल कोरोना मामले का तकरीबन 78 फ़ीसदी संक्रमण था। द हिंदू अखबार के मुताबिक हाल फिलहाल के मामलों में तकरीबन 60 फ़ीसदी शामली ग्रामीण इलाके के हैं। लेकिन फिर भी ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन की पहली डोज लेने वालों की संख्या महज 12 से लेकर 15 फ़ीसदी के आसपास पहुंची है।

जानकारों का कहना है कि भले राष्ट्रीय स्तर पर यह लगे कि दूसरी लहर शिखर पर पहुंचकर ढल रही है लेकिन हकीकत यह भी है कि अब यह धीरे-धीरे गांव की तरफ बढ़ेगी। भारत कोई छोटा देश नहीं है कि यह ठीक ढंग से समझा जा सके की कोरोना की वास्तविक स्थिति क्या है? इसके ऊपर न सही ढंग से आंकड़े मिल रहे हैं, न सही ढंग से टेस्टिंग हो रही है, सरकार द्वारा जारी किए जा रहे आधिकारिक आंकड़ों और संक्रमण के हकीकत के आंकड़ों के बीच तकरीबन 3 से 7 गुने का अंतर है। इन सभी प्रवृत्तियों का इशारा यही है कि गांव की तरफ कोरोना की महामारी भयंकर रूप लेने जा रही है।

अब यहां पर गांव की खामियां जोड़ लीजिए तो आप समझ लेंगे कि क्यों गांव के हालात शहर से भी बदतर होने वाले हैं। शहर में टूटा फूटा और जर्जर ही सही बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं तो है। लेकिन गांव में क्या है? यही कि कोरोना जब खतरनाक अवस्था में पहुंचे और बहुत सारे लोग एक साथ बीमार पड़े तो कईयों को रोते बिलखते, दर्द सहते इस दुनिया से अलविदा होना पड़े। 

साल 2018 के एनएसएसएसओ ( NSSO) के आंकड़े कहते हैं कि भारत में हर 15 दिन पर तकरीबन 10 करोड़ लोग बीमार पड़ते हैं। 1000 लोगों में से महज 29 लोग अस्पताल में भर्ती होते हैं। गांव में 35 फ़ीसदी लोग संक्रमण और उनमें भी 11 फ़ीसदी लोग सांस से जुड़ी बीमारियों का शिकार होते हैं। 

वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक लाख की आबादी पर तकरीबन 87 फिजीशियन है। जबकि पाकिस्तान में इतनी ही आबादी पर 98, श्रीलंका में 100, जापान में 200 से अधिक हैं। जबकि पैमाना यह है कि हर एक हजार की आबादी पर एक डॉक्टर होना चाहिए। हर एक लाख की आबादी पर भारत में महज 53 बेड हैं। तो ग्रामीण भारत की हालात के बारे में सोच लीजिए। जहां कई को चलने के बाद एक अस्पताल मिलता है।।

लोग सरकारी अस्पताल के मुकाबले निजी अस्पतालों का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। गांव और शहर दोनों जगह निजी अस्पताल के सहारे स्वास्थ्य सुविधाओं लेने वालों की संख्या 60 फीसद से अधिक है।

गांव में सरकारी अस्पताल के जरिए औसतन इलाज का खर्च ₹5000 औसतन है। तो ऐसे में समझिए कि महामारी के इस दौर में कालाबाजारी की अंतहीन कथा चल रही है।₹5 की टेबलेट ₹50 में बिक रही है। अस्पताल में भर्ती होने के तीन-चार दिन का खर्चा 3 से 4 लाख रुपए आ रहा है तब गांव में कोरोना कितना बड़ा कहर बनकर टूटेगा।

अब आप कहेंगे कि आयुष्मान भारत तो है ही उसका बहुत बड़ा सहारा मिल सकता है। तो नेशनल हेल्थ अथॉरिटी आयुष्मान की रेगुलेटर का डेटा एनालिटिक्स बताता है कि कोरोना से पहले तक करीब 21 हजार से अधिक अस्पताल तकरीबन 56 फीसद सरकारी, 44 फीसद निजी अस्पताल आयुष्मान भारत की योजना से से जुड़े हुए थे। इनमें करीब 51 फीसद अस्पताल कार्ड धारकों को सेवा दे रहे थे. लॉकडाउन के बाद अस्पतालों की सक्रियता 50 फीसद तक घट गई। प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या कम हो गई। अब चूंकि आयुष्मान भारत योजना ही सामाजिक और आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों के लिए बनाई गई है इसलिए सबसे बड़ा इसका असर ग्रामीण इलाकों पर पड़ने वाला है।

लोकडाउन के बाद आयुष्मान भारत की सेवाओं में तकरीबन 60 फ़ीसदी से अधिक की कमी देखी गई है। बिहार उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश जैसे तकरीबन 13 राज्यों में यह पूरी तरह चरमरा गई है। 

इन सभी आंकड़ों के साथ गांव की खामियां जोड़ दीजिए। लोगों की कम आमदनी, अभूतपूर्व बेरोजगारी, कर्जे में फंसे हुए लोग सब जोड़ दीजिए तो यही पता चलेगा कि आने वाला समय गांव के लिहाज से बहुत खतरनाक होने वाला है। बात अगर बेचारे झोलाछाप डॉक्टरों की होती तब भी वह कुछ काम कर सकते थे। लेकिन यह पूरा मामला कोरोना की वजह से पूरी तरह से टेक्निकल है। स्वास्थ्य की बुनियादी संरचनाओं के मजबूती की मांग करता है। अगर यह नहीं तो समझिए कई लोग ढहने के कगार तक पहुंच जाएंगे।महामारियों का इतिहास बताता है कि वह शहरों से शुरू होकर गांव को तबाह कर देती हैं।

indian villages
Rural india
health facilities in rural areas
Coronavirus
COVID-19

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • रवि कौशल
    डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी
    24 May 2022
    दिल्ली विश्वविद्यालय के इस फैसले की शिक्षक समूहों ने तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि इससे विश्वविद्यालय में भर्ती का संकट और गहरा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल
    24 May 2022
    उत्तर बंगाल के ब्रू बेल्ट में लगभग 10,000 स्टाफ और सब-स्टाफ हैं। हड़ताल के निर्णय से बागान मालिकों में अफरा तफरी मच गयी है। मांग न मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का संकेत दिया है।
  • कलिका मेहता
    खेल जगत की गंभीर समस्या है 'सेक्सटॉर्शन'
    24 May 2022
    एक भ्रष्टाचार रोधी अंतरराष्ट्रीय संस्थान के मुताबिक़, "संगठित खेल की प्रवृत्ति सेक्सटॉर्शन की समस्या को बढ़ावा दे सकती है।" खेल जगत में यौन दुर्व्यवहार के चर्चित मामलों ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़…
  • आज का कार्टून
    राम मंदिर के बाद, मथुरा-काशी पहुँचा राष्ट्रवादी सिलेबस 
    24 May 2022
    2019 में सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर पर फ़ैसला दिया तो लगा कि देश में अब हिंदू मुस्लिम मामलों में कुछ कमी आएगी। लेकिन राम मंदिर बहस की रेलगाड़ी अब मथुरा और काशी के टूर पर पहुँच गई है।
  • ज़ाहिद खान
    "रक़्स करना है तो फिर पांव की ज़ंजीर न देख..." : मजरूह सुल्तानपुरी पुण्यतिथि विशेष
    24 May 2022
    मजरूह सुल्तानपुरी की शायरी का शुरूआती दौर, आज़ादी के आंदोलन का दौर था। उनकी पुण्यतिथि पर पढ़िये उनके जीवन से जुड़े और शायरी से जुड़ी कुछ अहम बातें।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License