NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कोविड-19
शिक्षा
भारत
राजनीति
कोरोना और कॉलेज छात्राओं की घर वापसी
घर की चारदीवारी ने लड़कियों के व्यक्तित्व के साथ सदियों तक क्या किया है वो किसी से छिपा नहीं है। अब फिर से लड़कियां महामारी की वजह से घरों में बंद हो रही हैं।
राज कुमार
26 Aug 2021
कोरोना और कॉलेज छात्राओं की घर वापसी
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

तकरीबन डेढ़ साल का समय हो चला है जिसमें देश की आबादी घरों में क़ैद होकर रह गई है। ये घर वापसी उन तबकों के लिये भयानक है जिन्हें “नॉर्मल” समय में भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। 

पिछले कुछ दशकों में कॉलेज़ और विश्वविद्यालयों में युवा लड़कियों की संख्या बढ़ी है। हालांकि अनुपात के हिसाब से ये अभी भी कम है। कॉलेज़ के हवाले से इन लड़कियों को एक मोहलत मिली, खुद का निजी समय मिला, खुद के अर्जित दोस्त मिले, सामाजिककरण हुआ, पार्टियां हुईं, सोलो ट्रिप भी हुई होंगी और सहेलियों के साथ पहाड़ों पर ट्रेकिंग भी। सांस्कृतिक महोत्सवों में हिस्सेदारी भी हुई होंगी और कॉलेज़ के टूर भी। कॉलेज़ लाइफ ने सीमित ही सही, लेकिन एक महत्वपूर्ण मोहलत पितृसत्ता से छीनकर इन लड़कियों को दे दी। मां-बाप की टोका-टाकी, रसोई की बेगारी और घर की पवित्र दहलीज़ से बाहर ये लड़कियां पब्लिक स्पेस का इस्तेमाल और व्यैक्तिकता को एक्सरसाइज़ कर पाईं। लेकिन महामारी ने जैसे सब चौपट कर दिया। 

खुद का समय और सामाजिकरण चुरा पाई ये लड़कियां आखिर फिल्हाल घरों में किस तरह रह रही हैं, क्या सोच रही हैं, क्या कशमकश इनके दिमागों में चल रही है? ये सवाल लगातार दिमाग में घूमता रहा है। इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए हमने दिल्ली विश्वविद्यालय की कुछ लड़कियों से अपना अनुभव सांझा करने का आग्रह किया। इन दिनों वे जो महसूस कर रही हैं वो उन्ही की ज़ुबानी आप यहां पढ़ पाएंगे। इसमें दिल्ली की लड़कियों के अनुभव भी हैं और दूसरे राज्यों की ग्रामीण लड़कियों के अनुभव भी शामिल हैं।

एक छात्रा ने अपना नाम जहिर ना करते हुए कहा “वैसे तो कोरोना से पहले भी बाहर देर तक घूमने की आज़ादी नहीं थी। अब तो मां-बाप और खुश हो गए हैं कि झंझट ही ख़त्म। मुझे बाहर घूमना है, ट्रिप पर जाना है, पार्टी करनी है। लेकिन इसकी आज़ादी ना मुझे तब थी और अब तो सवाल ही नहीं उठता। और तो और घर में हिंसा और दूसरे क्राइम और बढ़ रहे हैं। आवाज़ उठाएं भी तो कैसे, ये शोषण करने वाले भी तो अपने ही हैं।”

गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा में जबरदस्त बढ़ौतरी हुई। लॉकडाउन से पहले घर के मर्द दफ्तर या काम-काज के लिए दिन में बाहर चले जाते थे। इस दौरान घर की औरतों को थोड़ी सांस मिल जाती थी। लेकिन लॉकडाउन ने सभी को घर में क़ैद कर दिया है। पुरूष भी तनाव और मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। परिवारों में कलह बढ़ी है, तनाव बढ़ा है और घरेलू हिंसा और यौन हिंसा बढ़ी है। छात्रा का अनुभव इसी तरह तरफ इशारा कर रहा है।

तन्वी मोहंती कहती हैं “कोविड से पहले मैं उस पंछी की तरह थी जो बंदिशों को पार कर अपनी ज़िंदगी जीना जानती थी। मुझे अब फिर से पिंजरे में क़ैद पंछी जैसा लगना शुरु हो गया है। ऐसे लगता है जैसे खुद की कोई आवाज़ नहीं है। एक जगह बंध कर रह गई हूं। निकलना चाहूं तो भी नहीं निकल पा रही। मानो पूरी ज़िंदगी अब बंध कर रहना पड़ेगा। इसे आदत बनाना होगा लेकिन मेरा मन राजी नहीं है।”

अमिता व्यास एक सामाजिक तौर पर सक्रिय लड़की थी। तनाव ने अब उसे घेर लिया है। अमिता का कहना है कि वो शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक सभी प्रकार की समस्याओं से गुजर रही है। आमतौर पर मुखर और सोशल रहने वाली अमिता अब बातें करते हुए झिझकती है और उसे लगता है अब वो सोशल होने में असहज हो गई है। अमिता ने कहा अब सिर्फ टेंशन बढ़ रही है। घर में क़ैद होने और सोशल लाइफ खत्म हो जाने से अमिता के लिये सबकुछ बदल गया है। 

स्वाती गोगोइ अपनी रोज़मर्रा की दिनचर्या मसलन सुबह उठना, कॉलेज़ जाना, परिक्षाओं की तैयारी के लिए रातभर जगना और कॉलेज़ के दोस्तों को मिस कर रही है। उसे अहसास हो रहा है कि ये सब अनमोल था। कुछ और न सही दोस्तों की उतरी हुई शक्लें देखने में ही मज़ा आ जाता था। स्वाती अब उन कामों में भी कमतर महसूस कर रही हैं जो उसकी पहचान से जुड़े थे। लगातार कमतर होने का अहसास हो रहा है।

स्वाती की ही तरह काफी लड़कियों ने कहा कि वो कमतर महसूस कर रही हैं, कांफिडेंस कम हुआ है आदि। गौरतलब है कि लड़कियों ने जो आत्मविश्वास हासिल किया है उसमें सामाजिक जीवन और आवाजाही का बड़ा हाथ है। मेट्रों से आना-जाना, हॉस्टल पीजी में अकेले रहना, सिनेमा जाना, प्रशासनिक कार्य करवाना, ड्राइविंग करना, रेस्टोरेंट में खाना, दोस्तों के साथ शॉपिंग करना, कैंटिन में मैगी खाना, धरने-प्रदर्शनों में हिस्सेदारी करना आदि ने लड़कियों के कांफिडेंस को बहाल करने में बड़ी भूमिका अदा की थी। लड़कियों की घर वापसी का उनके कांफिडेंस पर असर पड़ना समझ में आने वाली बात है। घर की चारदीवारी ने लड़कियों के व्यक्तित्व के साथ सदियों तक क्या किया है वो किसी से छिपा नहीं है। अब फिर से लड़कियां महामारी की वजह से घरों में बंद हो रही हैं।

तान्या गुप्ता को कोविड से पहले ज़िंदगी एक फास्ट ट्रेन की तरह लगती थी जिसमें छोटे-छोटे स्टेशन नोटिस ही नहीं हो रहे थे और ऐसे गुजर रहे थे जैसे उनका कोई आस्तित्व ही न हो। अब तान्या को लगता है जैसे ज़िंदगी की ट्रेन किसी छोटे से स्टेशन पर आकर अटक गई है। वो छोटी-छोटी चीज़े जो कभी अहमियत नहीं रखती थी आज वो तान्या की मुख्य कार्यसूचि का हिस्सा हैं। जिन छोटी-छोटी चीज़ों को वो पहले नज़रअंदाज़ कर देती थी आज उसकी “बकेट लिस्ट” का हिस्सा हैं।

मुस्कान मेहुल को लगता है कि कॉलेज़ लाइफ जिसे ज़िंदगी का एक सुनहरा दौर कहा जाता है बस कमरे की चारदिवारी में सिमट कर बीत जाएगा। लगता है कमरे से आसमान तकते सालों गुजर रहे हैं। उन लोगों से मिले तकरीबन दो साल हो गये जिन्हें कुछ सप्ताह बाद मिलने का वायदा किया था।

मृदुला वर्मा पर ये साल कहर बनकर आए। कोरोना ने मृदुला से उसके पिता को छीन लिया। मृदुला का कहना है “कोरोना के दौरान मैंने अपने पिता को खोया। इससे बुरा कोई क्या ही उम्मीद कर सकता है। पिता के न होने से जीवन संघर्ष से भर चुका है। मेरे जीवन का ऐसा समय चल रहा है जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है।” मृदुला टूटा हुआ महसूस करती है और कहती हैं “अब चाहे कोरोना रहे या ना रहे, जिसे रहना चाहिये था वो नहीं रहे।” गौरतलब है कि मृदुला मात्र अकेली नहीं है, बल्कि इस दौरान बहुत सी छात्राओं ने अपने प्रियजनों को खोया होगा।

सोनम का कहना है कि “ज़िंदगी रुक सी गई है और मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने लगी है। डर, चिंता, अकेलापन घेर रहा है। एक कमरे में बंद भविष्य के बारे में सोचकर मानसिक दिक्कतें बढ़ रही हैं।” मानसिक परेशानियों से जूझ रही सोनम पहाड़ों में निकल जाना चाहती हैं जहां गये  उन्हें एक अरसा हो गया है।

आनंदिता बिष्ट जवानी में बुजुर्गों की तरह दार्शनिक बातें कर रही हैं “इस मिट्टी से बने हैं और इस मिट्टी में ही मिल जाना है।” आनंदिता कहती हैं “समय रेत की तरह मुठ्ठी से फिसलता जा रहा है। जिन दोस्तों के साथ सुख-दुख सांझा करके मन हल्का हो जाता था अब उन दोस्तों से मिलना भी संभव हो पाएगा नहीं लग रहा।”

ख्याति शर्मा खुद के बारे में बताती हैं “कोरोना से पहले शायद मैं खुद को जानती थी, पहचानती थी। लगता था खुद से जुड़ी हुई थी। बाहर घूमना, दोस्तों से मिलना, बातचीत करना अच्छा लगता था। मैं एक सोशल पर्सन थी। अब लगता है खुद से बिछड़ गई हूं। दिन, रात, शाम, सवेरा किसी चीज का होश ही नहीं है।”

गौरतलब है कि लड़कियां तनाव और मानसिक परेशानियों से गुजर रही हैं। एक तरफ आत्मविश्वास में कमी और कमतर महसूस कर रही हैं तो दूसरी तरफ सामाजीकरण से दुराव महसूस कर रही हैं। घरों में लॉकडाउन के दौरान बढ़ी हिंसा ने हालात और चिंताजनक किये हैं। साथ ही ये तथ्य भी याद रखना चाहिये कि लड़कियों के खिलाफ होने वाले यौन अपराधों में ज्यादातर वो लोग संलिप्त होते हैं जो उनके करीबी हैं।

हमारे साथ बात करने वाली सभी लड़कियों ने महामारी को पूरी मानवता पर संकट की तरह देखा है जिसमें वे खुद भी शामिल हैं। उन्होंने खुद के अनुभव बताते हुए अन्य लोगों और तबकों के अनुभव और दुख-तकलीफों को भी रेखांकित किया। उन्होंने ये उम्मीद जाहिर की है कि ये दुख भरी रात कट जाएगी।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार एवं ट्रेनर हैं। वे सरकारी योजनाओं से संबंधित दावों और वायरल संदेशों की पड़ताल भी करते हैं।)

COVID-19
Coronavirus
Female education
Female education in India
Female Students
Girls' education
gender discrimination
gender justice

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    संतूर के शहंशाह पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में निधन
    10 May 2022
    पंडित शिवकुमार शर्मा 13 वर्ष की उम्र में ही संतूर बजाना शुरू कर दिया था। इन्होंने अपना पहला कार्यक्रम बंबई में 1955 में किया था। शिवकुमार शर्मा की माता जी श्रीमती उमा दत्त शर्मा स्वयं एक शास्त्रीय…
  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    ग़ाज़ीपुर के ज़हूराबाद में सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर पर हमला!, शोक संतप्त परिवार से गए थे मिलने
    10 May 2022
    ओमप्रकाश राजभर ने तत्काल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम, गाजीपुर के एसपी, एसओ को इस घटना की जानकारी दी है। हमले संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा है कि भाजपा के…
  • कामरान यूसुफ़, सुहैल भट्ट
    जम्मू में आप ने मचाई हलचल, लेकिन कश्मीर उसके लिए अब भी चुनौती
    10 May 2022
    आम आदमी पार्टी ने भगवा पार्टी के निराश समर्थकों तक अपनी पहुँच बनाने के लिए जम्मू में भाजपा की शासन संबंधी विफलताओं का इस्तेमाल किया है।
  • संदीप चक्रवर्ती
    मछली पालन करने वालों के सामने पश्चिम बंगाल में आजीविका छिनने का डर - AIFFWF
    10 May 2022
    AIFFWF ने अपनी संगठनात्मक रिपोर्ट में छोटे स्तर पर मछली आखेटन करने वाले 2250 परिवारों के 10,187 एकड़ की झील से विस्थापित होने की घटना का जिक्र भी किया है।
  • राज कुमार
    जनवादी साहित्य-संस्कृति सम्मेलन: वंचित तबकों की मुक्ति के लिए एक सांस्कृतिक हस्तक्षेप
    10 May 2022
    सम्मेलन में वक्ताओं ने उन तबकों की आज़ादी का दावा रखा जिन्हें इंसान तक नहीं माना जाता और जिन्हें बिल्कुल अनदेखा करके आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन तबकों की स्थिति सामने रखी जिन तक आज़ादी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License