दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने हड़ताल के बाद आज यानी 15 मार्च को डीयू कुलपति कार्यालय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास तक मार्च निकाला।
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने हड़ताल के बाद आज यानी 15 मार्च को डीयू कुलपति कार्यालय से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास तक मार्च निकाला। शिक्षकों ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा दिल्ली की केजरीवाल सरकार मोदी सरकार के साथ मिलकर उच्च शिक्षा को तबाह कर रही है। डूटा ने 11 मार्च को 12 कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों को लंबे समय से वेतन न मिलने के विरोध में 'डीयू शटडाउन' कर अपना विरोध ज़ाहिर किया था। जिसके बाद 12 मार्च शुक्रवार को दिल्ली सरकार के डायरेक्टरेट ऑफ़ हायर एजुकेशन (D.O.H.E) ने 12 कॉलेजों के लिए फ़ंड जारी किया। हालांकि शिक्षक इसे नाकाफी बता रहे हैं और सरकार से पूरा फंड रिलीज़ करने की माँग कर रहे हैंI
VIDEO