NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
हिसारः फसल के नुक़सान के मुआवज़े को लेकर किसानों का धरना
हिसार के तीन तहसील बालसमंद, आदमपुर तथा खेरी के किसान गत 11 मई से धरना दिए हुए हैं। उनका कहना है कि इन तीन तहसीलों को छोड़कर सरकार ने सभी तहसीलों को मुआवजे का ऐलान किया है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
20 May 2022
hisar

पिछले साल कपास की फसल को हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग करते हुए हरियाणा के हिसार में किसान आंदोलन कर रहे हैं। हिसार के तीन तहसील बालसमंद, आदमपुर तथा खेरी के किसान गत 11 मई से धरना दिए हुए हैं। उनका कहना है कि इन तीन तहसीलों को छोड़कर सरकार ने सभी तहसीलों को मुआवजे का ऐलान किया है जबकि इन तहसीलों के किसानों की फसलों का भी भारी नुकसान हुआ है। इनके नुकसान पर सरकार मौन है। ऐसे में किसानों को आर्थिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।

हिसार से न्यूजक्लिक के साथ बातचीत में सीपीआइएम नेता दिनेश ने कहा कि, "फसलों का पूरे जिले में नुकसान हुआ है। कही आधा नुकसान था तो कही आधा से ज्यादा। हिसार में जो सरकार ने मुआवाजे की घोषणा की या जो मुआवजा किसानों को दिया उसमें तीन तहसीलों आदमपुर, बालसमद और खेरी को छोड़कर बाकी तहसीलों में कर दिया। इंश्योरेंस कंपनियों ने तो किसानों के नुकसान को दिखाया है लेकिन सरकार ने जो सर्वे किया है उसमें इन तीन तहसीलों में नुकसान नहीं दिखाया है। जब इंश्योरेंस कंपनियां मुआवजा दे रही हैं तो सरकार को भी मुआवजा देना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि, "राज्य के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जो राजस्व मंत्री भी उन्होंने मुआवाजा देने का आश्वसान दिया था लेकिन उनके आश्वासन में दो तहसील बालसमंद और आदमपुर शामिल नहीं हैं। साथ ये भी बताते चलें कि जिसका आश्वासन दिया गया था वहां भी कुछ नहीं हो रहा है। आदमपुर तहसील में भी दस-बारह दिन पहले आंदोलन हुआ था। उस समय भी प्रशासन और उपमुख्यमंत्री ने किसानों को आश्वासन देकर मुआवजा दिलाने का समय मांगा था लेकिन वह भी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।"

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को किसानों ने हिसार-भादरा स्टेट हाई-वे पर तंबू लगाकर धरना दिया। धरने के दौरान कई किसानों ने अपनी गिरफ्तारी देने का दावा किया है। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि किसान नेता रवि आजाद सहित 300 से ज्यादा किसानों ने हिसार के बालसमंद से गिरफ्तारी दी। बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलन पर थे।

किसान नेता रवि आजाद सहित 300 से ज्यादा किसानों ने हिसार के बालसमंद से दी गिरफ्तारी
बर्बाद फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर किसान लंबे समय से थे आंदोलन पर

हरियाणा के किसान बालसमंद के आंदोलन पर नजर बनाए रखें, भाकियू के आदेश का करें इंतजार#FarmersProtest @Kisanektamorcha #Farmers pic.twitter.com/sbrKrHcZiC

— BHARTIYA KISAN UNION (TIKAIT), HARYANA (@bku_tikait_HR) May 19, 2022

उधर किसानों की गिरफ्तारी को लेकर अमर उजाला में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि एसडीएम ने किसी भी किसान के गिरफ्तारी करने से इनकार किया है। रात करीब 9.30 बजे तक किसानों को पुलिस ने रोके रखा। किसान बालसमंद तथा आदमपुर तहसील क्षेत्र के किसानों के लिए फसल मुआवजे की मांग को लेकर अड़े रहे।

नुकसान के मुआवजे की मांग को लेकर बालसमंद क्षेत्र के किसान 11 मई से धरने पर बैठे हैं। गुरुवार को महापंचायत बुलाई गई थी। किसानों ने हिसार भादरा रोड पर टेंट लगाकर पंचायत की। किसानों ने प्रदर्शन करते हुए हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

धरना दे रहे किसानों का कहना था कि अधिकारी मौके पर आकर मुआवजे का ऐलान करें। उनका कहना था कि दोपहर 2.30 बजे तक अधिकारियों के न पहुंचने पर तीन बजे किसान गिरफ्तारी देंगे। अधिकारियों के न पहुंचने पर दोपहर करीब तीन बजे किसानों ने अपनी गिरफ्तारी देने का दावा किया था।

उधर बालसमंद तहसील में हिरासत में लिए गए किसानों के समर्थन में बाडोपट्टी टोल कमेटी के सदस्यों ने बाडोपट्टी टोल पर बीजेपी सरकार का पुतला फूंका।

वहीं हिसार के एसडीएम अश्ववीर नैन ने कहा कि मैं किसानों से मिलने गया था। उनकी समस्या सुनना चाहता था। किसान अपनी शिकायत बताने की बजाय नारेबाजी करने लगे। प्रशासन ने किसानों को गिरफ्तार नहीं किया है। किसान खुद ही नहीं जाना चाहते। 

Hisar
Haryana
farmers
Crop Damage
Compensation
Agriculture
agrarian crisis

Related Stories

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी

झारखंड: केंद्र सरकार की मज़दूर-विरोधी नीतियों और निजीकरण के ख़िलाफ़ मज़दूर-कर्मचारी सड़कों पर उतरे!

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

देशव्यापी हड़ताल का दूसरा दिन, जगह-जगह धरना-प्रदर्शन

हड़ताल के कारण हरियाणा में सार्वजनिक बस सेवा ठप, पंजाब में बैंक सेवाएं प्रभावित

हरियाणा: आंगनबाड़ी कर्मियों का विधानसभा मार्च, पुलिस ने किया बलप्रयोग, कई जगह पुलिस और कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

हरियाणा : आंगनवाड़ी कर्मचारियों की हड़ताल 3 महीने से जारी, संगठनों ने सरकार से की बातचीत शुरू करने की मांग

केंद्र सरकार को अपना वायदा याद दिलाने के लिए देशभर में सड़कों पर उतरे किसान

हरियाणा: आंगनवाड़ी कर्मचारियों के आंदोलन के 50 दिन पूरे


बाकी खबरें

  • Taliban
    स्टीफन नेस्टलर
    तालिबान: महिला खिलाड़ियों के लिए जेल जैसे हालात, एथलीटों को मिल रहीं धमकियाँ
    27 Apr 2022
    तालिबान को अफ़गानिस्तान पर नियंत्रण किए हुए आठ महीने बीत चुके हैं और इतने समय में ही ये देश समाचारों से बाहर हो गया है। ओलिंपिक में भाग लेने वाली पहली अफ़गान महिला फ्रिबा रेज़ाई बड़े दुख के साथ कहती हैं…
  • modi
    न्यूज़क्लिक टीम
    100 राजनयिकों की अपील: "खामोशी से बात नहीं बनेगी मोदी जी!"
    27 Apr 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में अभिसार डिप्लोमैट्स द्वारा प्रधानमंत्री को लिखी गयी चिट्ठी पर बात कर रहे हैं।
  • Stan swamy
    अनिल अंशुमन
    ‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’, फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित पुस्तक का हुआ लोकार्पण
    27 Apr 2022
    ‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’ पुस्तक इस लिहाज से बेहद प्रासंगिक है क्योंकि इसमें फ़ादर स्टैन स्वामी द्वारा सरकारों की जन-विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ लिखे गए चर्चित निबंधों का महत्वपूर्ण संग्रह किया गया है…
  • SHOOTING RANGE
    रवि शंकर दुबे
    लखनऊ: अतंर्राष्ट्रीय शूटिंग रेंज बना आवारा कुत्तों की नसबंदी का अड्डा
    27 Apr 2022
    राजधानी लखनऊ में बने अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग रेंज को इन दिनों आवारा कुत्तों की नसबंदी का केंद्र बना दिया गया है, जिस पर कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।
  • CARTOON
    आज का कार्टून
    प्रधानमंत्री जी... पक्का ये भाषण राजनीतिक नहीं था?
    27 Apr 2022
    मुख्यमंत्रियों संग संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सरकारों से पेट्रोल-डीज़ल के दामों पर टैक्स कम करने की बात कही।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License