NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
स्वास्थ्य
भारत
राजनीति
बिहार में 87 फीसदी कोरोना रिकवरी का दावा कितना सच, कितना चुनावी स्टंट!
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए कम भरोसेमंद तरीके रैपिड एंटीजेन टेस्ट को अपनाया है और राज्य में रोज लगभग 95 फीसदी टेस्ट इसी तरीके से हो रहे हैं। संक्रमण पर नजर रखने वाली केंद्रीय टीम भी इस स्थिति से बहुत संतुष्ट नहीं है।
पुष्यमित्र
31 Aug 2020
कोरोना वायरस
Image Courtesy: The Hindu

पिछले माह बेलगाम कोरोना संक्रमण और स्वास्थ्य सुविधाओं की भीषण बदहाली की वजह से शर्मनाक स्थिति का सामना करने वाली बिहार सरकार ने अब दावा किया है कि राज्य में पिछले दो हफ्ते से रोज एक लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो रही है। इस वजह से जहां एक ओर संक्रमण की दर घट कर दो फीसदी से भी कम हो गयी है, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की दर भी 87 फीसदी तक पहुंच गयी है। मगर राज्य सरकार के इस दावे पर कई सवाल उठ रहे हैं।

कहा जा रहा कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच के लिए कम भरोसेमंद तरीके रैपिड एंटीजेन टेस्ट को अपनाया है और राज्य में रोज लगभग 95 फीसदी टेस्ट इसी तरीके से हो रहे हैं। इस मसले को लेकर पटना हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका की भी सुनवाई हो रही है और अदालत ने स्वास्थ्य विभाग को नये सिरे से शपथ पत्र दाखिल करने कहा है।

बिहार में कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली केंद्रीय टीम भी इस स्थिति से बहुत संतुष्ट नहीं है।

बिहार सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये आंकड़ों के अनुसार यह सच है कि 14 अगस्त से अब तक राज्य में रोज एक लाख से अधिक लोगों के सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए लिये जा रहे हैं। जबकि इस वक्त देश में हो रही जांच के लिए रोजोना नौ लाख सैंपल लिये जा रहे हैं। इस लिहाज से राज्य में कोरोना जांच की तस्वीर बेहतर नजर आ रही है। मगर जहां इस अवधि में पूरे देश में संक्रमण की दर आठ से नौ फीसदी के करीब है, बिहार में संक्रमण की दर दो फीसदी के आसपास पहुंच गयी है। इस वजह से रिकवरी रेट भी 87 फीसदी के आसपास चला गया है। राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग का यह दावा इसी वजह से संदेह पैदा करता है।

वरिष्ठ पत्रकार मनीष शांडिल्य जो पिछले एक डेढ़ महीने से राज्य में कोरोना जांच बढ़ाने को लेकर अभियान चला रहे हैं, कहते हैं। सरकार के आंकड़े तो सुनने में अच्छे लग रहे हैं, मगर देश के संक्रमण दर में और राज्य के संक्रमण दर में इतना फर्क हो यह बात विश्वसनीय नहीं लगती। वे कहते हैं, जबकि जुलाई के आखिरी हफ्तों में रोज 20 हजार के करीब टेस्ट हो रहे थे, तब भी रोज दो हजार से अधिक मरीज मिल रहे थे, आज जब रोजाना एक लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, तब भी संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो हजार के आसपास है। जबकि डब्लूएचओ के सीरो सर्वे के मुताबिक राज्य के सात जिलों में 18.81 फीसदी लोग संक्रमित होकर खुद ही ठीक हो चुके हैं। एक तरफ तो जांच में सिर्फ 0.1 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित बताये जा रहे हैं, तो दूसरी तरफ 18.81 फीसदी का आंकड़ा है। यही फर्क राज्य के टेस्टिंग की विसंगतियों को उजागर करता है।

वैसे तो पिछले एक माह से राज्य में कोरोना से संबंधित आंकड़ों को लेकर पारदर्शिता में काफी कमी आयी है। स्वास्थ्य विभाग यह साफ-साफ नहीं बता रहा है कि रोजाना जो एक लाख से अधिक सैंपल लिये जा रहे हैं, उनमें कितने कोरोना के सबसे विश्वसनीय टेस्ट आरटी-पीसीआर विधि से लिये जा रहे हैं, कितने कम विश्वसनीय रैपिड एंटीजन और दूसरे तरीकों से। मगर 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पीएम मोदी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सूचित किया कि राज्य में फिलहाल रोजाना कुल 6100 आरटी-पीसीआर टेस्ट करने की क्षमता है। इनमें 4900 सरकारी अस्पतालों में और 1200 निजी लैबों में। उन्होंने केंद्र से आरटी-पीसीआर टेस्ट मशीनों की मांग की थी। बाद में खबर आयी कि केंद्र सरकार बिहार को 12 मशीनें उपलब्ध कराने वाली हैं और राज्य सरकार खुद भी ऐसी 10 नई मशीनें खरीदने जा रही है। मगर खबर लिखे जाने तक सिर्फ खरीद की चर्चा ही हो रही थी,  कब खरीदी जायेंगी और कब इंस्टाल होंगी। कब इनकी मदद से जांच शुरू होगा, कहना मुश्किल है। यह जरूर कहा जा रहा है कि राज्य सरकार का लक्ष्य रोजाना 20 हजार आरटी-पीसीआर टेस्ट करने का है।

इसके अलावा पटना हाईकोर्ट में दाखिल एक जनहित याचिका पर चल रही सुनवाई के दौरान राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अदालत को सूचना दी है कि राज्य के कुल 53 टेस्ट सेंटरों में से सिर्फ आठ सरकारी केंद्रों में आरटी-पीसीआर टेस्ट की सुविधा है, इनके अलावा चार निजी लैब आरटी-पीसीआर टेस्ट कर रहे हैं।

माना जा रहा है कि कोरोना टेस्ट को लेकर राज्य सरकार का पूरा जोर रैपिड एंटीजन टेस्ट पर है और इन आंकड़ों से ऐसा लगता है कि राज्य में 90 से 95 फीसदी टेस्ट इसी विधि से हो रहे हैं। जबकि यह विधि कोरोना जांच के लिए सबसे कम विश्वसनीय मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि इस विधि के जरिये 50 फीसदी मामलों में फाल्स निगेटिव रिजल्ट आता है। इसलिए आईसीएमआर ने निर्देश दिया है कि अगर किसी कोरोना जैसे लक्षण वाले मरीज का रैपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव आये तो उसे आरटी-पीसीआर विधि से कंफर्म करने की जरूरत है। मगर ऐसे लक्षण वाले कितने मरीजों की रोज दुबारा आरटी-पीसीआर विधि से जांच करायी जा रही है, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग कोई जानकारी नहीं देता।

27 अगस्त को इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर “बिहार अंडर वाच-सेंट्रल टीम लुक्स एट होम आइसोलेशन, टेस्टिंग प्रोटोकॉल” में भी इस बात को लेकर केंद्रीय टीम ने चिंता व्यक्त की है। सेंट्रल टीम का कहना है कि जहां देश में अधिकतम 30 से 40 फीसदी टेस्ट रैपिड एंटीजन विधि से हो रहे हैं, वहीं बिहार में इसकी संख्या काफी अधिक है। वे भी यह जानना चाहते हैं कि क्या लक्षण वाले मरीजों का फोलोअप आरटी-पीसीआर विधि से हो रहा है।

सेंट्रल टीम ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि राज्य के सभी कोविड अस्पताल खाली हैं, जबकि ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में हैं। उनका कहना है कि अगर केस में गिरावट आ रही है, राज्य में अभी मुश्किल से 18-19 हजार मरीज हैं तो उन्हें अस्पताल के बदले घरों में क्यों रखा जा रहा है।

राज्य में कोरोना से मुकाबले की लचर स्थिति को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता बीनू कुमार ने पटना हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। इस याचिका में उन्होंने सरकार के एफिडेविट पर सवाल उठाया है कि राज्य में सिर्फ आठ केंद्रों में ही आरटी-पीसीआर टेस्ट क्यों हो रहे हैं। राज्य में सिर्फ 3810 ऑक्सीजन सिलिंडर,  38 वेंटीलेटर, 3100 बेड ही कोरोना के लिए रिजर्व हैं। उन्होंने हमसे बातचीत में कहा कि किसी रोगी को उसी स्थिति में रोगमुक्त माना जाना चाहिए जब उसका आरटी-पीसीआर टेस्ट, चेस्ट एक्स-रे और चेस्ट का सीटी स्कैन हो। ताकि यह समझा जा सके कि कोरोना ने उसे कितना नुकसान पहुंचाया है। मगर अभी बिना टेस्ट के मरीजों को स्वस्थ बता दिया जा रहा है। ऐसे में 87 फीसदी मरीजों के स्वस्थ होने का दावा कितना विश्वसनीय माना जा सकता है। इस मुकदमे में हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फिर से काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के लिए कहा है।

दिलचस्प है कि राज्य में अक्तूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। जहां राज्य में कोरोना के संक्रमण की भयावह स्थिति को लेकर विपक्षी दल चुनाव की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वहीं सत्ता पक्ष समय से चुनाव चाहता है, वह चुनावी अभियान में जुट भी गया है। चुनाव आयोग ने भी समय पर चुनाव कराने की घोषणा कर दी है और तैयारियों में जुट गयी है। ऐसे में राज्य में कोरोना से जुड़े आंकड़ों की संदिग्धता और रिकवरी रेट के दावे खुद संदेह के घेरे में हैं और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इसके जरिये राज्य में चुनाव के पक्ष में माहौल तो नहीं बनाया जा रहा है।

(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं।)

Bihar
Coronavirus
COVID-19
Corona in Bihar
Bihar Elections
Nitish Kumar
Nitish Kumar Government
Narendra modi
BJP
jdu-bjp

Related Stories

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 3,962 नए मामले, 26 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 84 दिन बाद 4 हज़ार से ज़्यादा नए मामले दर्ज 

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के मामलों में 35 फ़ीसदी की बढ़ोतरी, 24 घंटों में दर्ज हुए 3,712 मामले 

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में 2,745 नए मामले, 6 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में नए मामलों में करीब 16 फ़ीसदी की गिरावट

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 2,706 नए मामले, 25 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में 2,685 नए मामले दर्ज

कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,710 नए मामले, 14 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा


बाकी खबरें

  • BIRBHUMI
    रबीन्द्र नाथ सिन्हा
    टीएमसी नेताओं ने माना कि रामपुरहाट की घटना ने पार्टी को दाग़दार बना दिया है
    30 Mar 2022
    शायद पहली बार टीएमसी नेताओं ने निजी चर्चा में स्वीकार किया कि बोगटुई की घटना से पार्टी की छवि को झटका लगा है और नरसंहार पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री के लिए बेहद शर्मनाक साबित हो रहा है।
  • Bharat Bandh
    न्यूज़क्लिक टीम
    देशव्यापी हड़ताल: दिल्ली में भी देखने को मिला व्यापक असर
    29 Mar 2022
    केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के द्वारा आवाह्न पर किए गए दो दिवसीय आम हड़ताल के दूसरे दिन 29 मार्च को देश भर में जहां औद्दोगिक क्षेत्रों में मज़दूरों की हड़ताल हुई, वहीं दिल्ली के सरकारी कर्मचारी और…
  • IPTA
    रवि शंकर दुबे
    देशव्यापी हड़ताल को मिला कलाकारों का समर्थन, इप्टा ने दिखाया सरकारी 'मकड़जाल'
    29 Mar 2022
    किसानों और मज़दूरों के संगठनों ने पूरे देश में दो दिवसीय हड़ताल की। जिसका मुद्दा मंगलवार को राज्यसभा में गूंजा। वहीं हड़ताल के समर्थन में कई नाटक मंडलियों ने नुक्कड़ नाटक खेलकर जनता को जागरुक किया।
  • विजय विनीत
    सार्वजनिक संपदा को बचाने के लिए पूर्वांचल में दूसरे दिन भी सड़क पर उतरे श्रमिक और बैंक-बीमा कर्मचारी
    29 Mar 2022
    "मोदी सरकार एलआईसी का बंटाधार करने पर उतारू है। वह इस वित्तीय संस्था को पूंजीपतियों के हवाले करना चाहती है। कारपोरेट घरानों को मुनाफा पहुंचाने के लिए अब एलआईसी में आईपीओ लाया जा रहा है, ताकि आसानी से…
  • एम. के. भद्रकुमार
    अमेरिका ने ईरान पर फिर लगाम लगाई
    29 Mar 2022
    इज़रायली विदेश मंत्री याइर लापिड द्वारा दक्षिणी नेगेव के रेगिस्तान में आयोजित अरब राजनयिकों का शिखर सम्मेलन एक ऐतिहासिक परिघटना है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License