NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
कोरोना काल में भूख कॉरपोरेट की तिजोरी में बंद, सरकार मौन ! 
तीन कृषि कानूनों की गहनता से पड़ताल की जाए तो हम पाते है की यह पूरी प्रक्रिया वर्चूअल सप्लाई चेन को स्थापित करने की है जहां पूर्ति की हर कड़ी पर, चाहे वो उत्पादक हो या फिर वितरक, मुख्य कंपनी की पकड़ होती है।
शमशेर सिंह
29 Apr 2021
दिल्ली के अलग अलग बॉर्डरों पर किसानों को आंदोलन करते हुए

दिल्ली के अलग अलग बॉर्डरों पर किसानों को आंदोलन करते हुए 150 दिन हो चले है. इस दौरान उन्होंने भयंकर ठंड, बारिश का मुक़ाबला किया. कुछ दिनों में गर्म मौसम अपने चरम पर होगा. इन सारी विकट परिस्थितियों के बावजूद वे पूरी दृढ़ता के साथ एक ही बात कह रहे है कि हालिया क़ानून अपने मौजूदा स्वरूप में देश की खाद्य सुरक्षा को ख़तरे में डाल देंगे. पिछले 7 दशकों के लंबे अंतराल में पंचवर्षीय योजनाओं से विश्वविद्यालय एवं अनुसंधान तकनीक की मदद से राष्ट्र के 52 करोड़ किसान एवं मजदूर वर्ग ने हमें यह खाद्य सुरक्षा प्रदान की और देश को स्वावलंबी बनाया. किसान नेता अपने भाषणों में बार बार ज़ोर देते रहे है कि भूख को तिजोरी में क़ैद किया रहा है. शब्दों से परे हम इस कथन को बिना पृष्ठभूमि के नहीं समझ सकते. 2013 मे 132 करोड़ नागरिकों को आगामी 3 वर्षों के खाद्यान्न सुरक्षा एवं  मांग आपूर्ति संतुलन में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं भूमि अर्जन कानून का  पास होना ऐतिहासिक पल थे. लेकिन बाद के सालों की घटनाओं ने संघर्षों से हासिल इन अधिकारों को कुचलने का काम किया. इसकी पहली शुरुआत कोरोना काल में तीनों बिलों को अध्यादेश के रूप में लाने से हुई. 

इसके साथ साथ गौर में लाने वाली बात यह भी है कि कृषि में बिल गेट्स जैसे पूँजीपति भी अपने प्रयोग कर रहे है जहाँ हज़ारों एकड़ में खेती मशीनों के मदद से की जानी है. इन प्रयोगों की ख़ासियत यह है कि अनाज के दामों में बेतहाशा वृद्धि होगी. हम पहले ही देख चुके है कि विश्व व्यापार संगठन में अमेरिका, कनाडा और ब्राज़ील जैसे देश भारत में सब्सिडी देने की शिकायत कर चुके है. इस इंटरनेशनल गिरोह की साज़िशों का ही नतीजा है कि देश में TPDS यानी टार्गेट पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम के माध्यम से देश के सबसे पिछड़े वर्गों तक राशन पहुँचाने वाली व्यवस्था अब ध्वस्त हो चुकी है. इस जर्जर हो चुके ढाँचे में आख़िरी चोट तीन कृषि क़ानूनों ने की है जहाँ सीधा सीधा फ़ायदा भंडारण के क्षेत्र में बड़ी कॉरपोरेट कंपनी को होना है. सबसे पहले सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) की आर्थिक सेहत को नज़रअंदाज़ करते हुए भंडारण की चालीस प्रतिशत हिस्सेदारी अड़ानी को दी जहां भुगतान की शर्तें एकतरफ़ा झुकती हुई नज़र आती है. इस पूरी व्यवस्था में दिलचस्प बात देखने वाली यह रही है कि कंपनी को 800 करोड़ के क़रार का विरोध अपने आप को किसान हितैषी बताने वाली कांग्रेस ने कभी नहीं किया. 

यहाँ ये बताना भी ज़रूरी हो जाता है कि भंडारण के लिए कंपनी के इन साइलोज़ का निर्माण सारे नियम क़ानूनों को दरकिनार करते हुए किया जा रहा है. साइलोज़ स्टील के बड़े सिलेंडरनुमा भंडार होते है जहां अनाज तापमान व नमी की मार से बचा रहता है. अगर मैं हरियाणा का अनुभव साझा करूँ क्यूँकि मैं यहाँ का निवासी भी हूँ तो पाता हूँ कि लोगों को सरासर झूठ बोल कर ज़मीन अधिग्रहित की गई कि किसानों के बच्चों को रेलवे जैसे सरकारी उपक्रमों में नौकरी दी जाएगी. इस छल के माध्यम से किसानों की 987 एकड़ भूमि अधिग्रहीत की गई. जबकि क़ानून इसके बारे में स्पष्ट है कि अधिग्रहण की शर्तें, भुगतान, सामाजिक और पर्यावरण पर पड़ने वाले असर की समीक्षा की जाएगी पर धरातल पर ऐसा कुछ होता नज़र नहीं आया. हमें यह बात, जिसके दस्तावेज सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध है, भी पता चली कि अधिग्रहण की प्रक्रिया को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए लैंड यूज़ की शर्तों को भी बदला गया जिसकी मंज़ूरी टाउन और कंट्री प्लानिंग की ओर दो गयी. किसानों ने जब व्यवस्था की पैदल यात्रा के माध्यम से पोल खोली तो उन पर क़ानून की तमाम संगीन धाराएँ लगा दी गई. बलराज कुंडू जैसे स्वतंत्र विधायकों पर दबाव बनाया गया कि विधानसभा के अंदर ख़ामोश रहे. इसका प्रत्यक्ष नुक़सान ये रहा कि किसानों पर व्यक्तिगत तौर पर ज़मीन बेचने का दबाव बनाया जिसके लिए प्रक्रिया पहले से निर्धारित है. अतः ये संघर्ष ज़मीन और रोटी दोनों को बचाने का है.

पर क्या ये सारे प्रयोग नए है जिनकी उत्पत्ति अचानक हो गयी ! गहनता से पड़ताल की जाए तो हम पाते है की यह पूरी प्रक्रिया वर्चूअल सप्लाई चेन को स्थापित करने की है जहां पूर्ति की हर कड़ी पर, चाहे वो उत्पादक हो या फिर वितरक, मुख्य कंपनी की पकड़ होती है. अमेरिका में वॉलमार्ट जैसे उदाहरण हमारे सामने है जो न सिर्फ़ बेचने का काम अपने मॉल से करती है जबकि किसानों से उत्पादन तक करवाती है. इसी मॉडल की बदौलत वॉलटन परिवार लगभग सारा मुनाफ़ा खुद अपने पास रख लेता है. एक ऐसी व्यवस्था जिसने अमेरिका के किसानों को 45 अरब डॉलर के क़र्ज़े के तहत दबा रखा हो, ऐसे में उसे कॉरपोरेट के मुनाफ़े के लिए उसे जारी रखना कितना उचित होगा ये हमारे हुक्मरानों को सोचना होगा !

( यह लेखक के निजी विचार हैं। लेखक एक किसान नेता है)

corporate
Farm Bills
Farm Laws
farmers protest
TPDS
FCI
Protest on Delhi Border

Related Stories

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़

सावधान: यूं ही नहीं जारी की है अनिल घनवट ने 'कृषि सुधार' के लिए 'सुप्रीम कमेटी' की रिपोर्ट 

यूपी चुनाव: किसान-आंदोलन के गढ़ से चली परिवर्तन की पछुआ बयार

ख़बर भी-नज़र भी: किसानों ने कहा- गो बैक मोदी!

किसानों ने 2021 में जो उम्मीद जगाई है, आशा है 2022 में वे इसे नयी ऊंचाई पर ले जाएंगे

एमएसपी कृषि में कॉर्पोरेट की घुसपैठ को रोकेगी और घरेलू खाद्य सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी

पंजाब : किसानों को सीएम चन्नी ने दिया आश्वासन, आंदोलन पर 24 दिसंबर को फ़ैसला

लखीमपुर कांड की पूरी कहानी: नहीं छुप सका किसानों को रौंदने का सच- ''ये हत्या की साज़िश थी'’

कृषि क़ानूनों के निरस्त हो जाने के बाद किसानों को क्या रास्ता अख़्तियार करना चाहिए


बाकी खबरें

  • अजय कुमार
    कच्चे तेल की तलाश की संभावनाओं पर सरकार ने उचित ख़र्च किया है?
    08 Apr 2022
    कच्चे तेल को लेकर भारत की स्थिति क्या है? क्या वाक़ई ऐसा है कि कच्चा तेल निकालने से जुड़े वह सारे उपाय किये जा चुके हैं, जिसके बाद यह कहा जा सके कि भारत में कच्चे तेल उत्पादन को लेकर कोई बहुत बड़ी…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 1,109 नए मामले, 43 मरीज़ों की मौत
    08 Apr 2022
    देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.03 फ़ीसदी यानी 11 हज़ार 492 रह गयी है।
  • कुशल चौधरी, गोविंद शर्मा
    नोएडा की झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास योजना ख़त्म, अब भी अधर में लटका है ग़रीबों का भविष्य
    08 Apr 2022
    एक दशक तक ख़राब तरीक़े से लागू किये जाने के बाद झुग्गी पुनर्वास योजना ख़त्म हो गयी है। इस योजना के तहत नये बने फ्लैटों में से महज़ 10% फ़्लैट ही भर पाये हैं।
  • अब्दुल रहमान
    बुका हमले के बावजूद रशिया-यूक्रेन के बीच समझौते जारी
    08 Apr 2022
    रूस ने आरोप लगाया है कि पश्चिमी देशों और मीडिया ने जानबूझकर उन तथ्यों की अनदेखी की है जो बुचा हत्याओं में अपनी संलिप्तता से इनकार करते हैं क्योंकि उनका एकमात्र उद्देश्य शांति वार्ता में अब तक हुई…
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    मानवाधिकार के असल मुद्दों से क्यों बच रहे हैं अमित शाह?
    07 Apr 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के आज के एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह की जिसमे उन्होंने लोक सभा में मानवाधिकार की बात उठाई। अभिसार इस विषय पर चर्चा कर रहे हैं के…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License