NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
आंदोलन
पुस्तकें
भारत
राजनीति
‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’, फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित पुस्तक का हुआ लोकार्पण
‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’ पुस्तक इस लिहाज से बेहद प्रासंगिक है क्योंकि इसमें फ़ादर स्टैन स्वामी द्वारा सरकारों की जन-विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ लिखे गए चर्चित निबंधों का महत्वपूर्ण संग्रह किया गया है। इसे उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिनों में अपने अनगिनत साथियों और सहकर्मियों के काफी कहने के उपरांत लिखा था।
अनिल अंशुमन
27 Apr 2022
Stan swamy

सच्चाई इतनी कड़वी क्यों हो गयी है? असहमति इतनी असह्य और न्याय, पहुँच से परे क्यों? उक्त बेख़ौफ़ सवाल फ़ादर स्टैन स्वामी द्वारा अपनी पुस्तक ‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’ के पहले पन्ने पर ही उठाया जाना, दर्शाता है कि जीवनपर्यंत जनाधिकारों के लिए उनकी सतत सक्रियता क्यों रही। जिसकी क़ीमत भी अंततोगत्वा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। क्योंकि जीवनपर्यंत देश की सत्ता-सरकारों से विचारों और सड़कों के जन अभियानों द्वारा वे ऐसे सवालों को बुलंदी के साथ उठाते रहे।    

जन अधिकारों के सवालों और संघर्षों को गति देने के लिए ही उन्होंने सामाजिक संस्थान ‘बगईचा’ स्थापना की थी। जिसे फ़ादर स्टैन की सामाजिक जन सक्रियताओं से हमेशा खार खाने वाली सरकार व पुलिस प्रशासन ने ‘लाल बगईचा’ के नाम से दुष्प्रचारित कर रखा था। 

झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची से सटे नामकुम में स्थापित इसी ‘बगईचा’ के प्रांगण में 25 अप्रैल ’22  को फ़ादर स्टैन स्वामी के 85 वें जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उक्त पुस्तक का लोकार्पण हुआ। जिसका आयोजन बगईचा समेत कई अन्य सामाजिक एवं वाम जन संगठनों ने किया था। गहन शोक और संकल्पबद्धता के साथ फ़ादर स्टैन स्वामी का जन्मदिवस मनाते हुए बगईचा परिसर में ही उनकी मूर्ति का भी अनावरण किया गया।

जन्मदिवस पर आयोजित स्मृति-सभा सह फ़ादर स्टैन स्वामी लिखित दो पुस्तकों के लोकार्पण कार्यक्रम को आचार्य बिशप फेलिक्स टोप्पो, प्रोवेन्शियल फ़ादर अजित खेस्स, फ़ादर जेम्स टोप्पो, जाने माने अर्थशास्त्री ज्यां द्रेज़, जनफिल्मकार मेघनाथ, झारखंड विधान सभा में जन मुद्दों की मुखर आवाज़ कहे जानेवाले भाकपा माले विधायक विनोद सिंह व आंदोलनकारी दयामनी बारला समेत कई महत्वपूर्ण व्यक्तियों ने संबोधित किया। साथ ही संयुक्त रूप से उक्त पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया।

सभी वक्ताओं ने गहरी टीस के साथ याद करते हुए फ़ादर स्टैन के असाधारण आन्दोलनकारी व्यक्तित्व से प्रेरणा आत्मसात करने पर जोर दिया। फ़ादर फेलिक्स ने अपने वक्तव्य में कहा कि उन्होंने जो रास्ता चुना, उसकी कीमत उन्हें जान देकर चुकानी पड़ी। माले विधायक ने चर्चा करते हुए कहा कि कैसा दुर्भाग्य है कि जिस महान व्यक्तित्व ने जेलों में बंद विचाराधीन निर्दोष लोगों के लिए सदा आवाज़ उठायी, उन्हीं की जान विचाराधीन कैदी बनाकर ले ली गयी। लम्बे समय तक फ़ादर स्टैन स्वामी के साथ विभिन्न जन अभियानों में सक्रीय रहीं आन्दोलनकारी दयामनी बारला ने बताया कि लोग सदा उन्हें अपने बीच के व्यक्ति और आन्दोलन के हिस्से के रूप में मानते थे। आयोजन में शामिल एआईपीएफ़ व झारखंड जसम के संयोजक तथा जंगल बचाओ अभियान से जुड़े युवा आदिवासी एक्टिविष्ट जेवियर कुजूर ने कहा कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। 

इस अवसर पर फ़ादर स्टैन स्वामी खूंटी जिला क्षेत्र में राज्य दमन का शिकार हो रहे जिन आदिवासी समाज के लोगों के मानवाधिकारों के सवाल को मुखरता के साथ उठाया था, वहाँ से आयीं महिला प्रतिनिधियों का भी सामान किया गया।

जन्म दिवस कार्यक्रम में ही फ़ादर स्टैन स्वामी द्वारा महिला अधिकारों पर अंग्रेजी में लिखी हुई पुस्तक ‘IF NOT NOW, WHEN’ के साथ-साथ उन्हीं के द्वारा अंग्रेजी में लिखी पुस्तक का हिंदी अनुदित क़िताब ‘ मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’ का भी लोकार्पण किया गया।        

‘मैं कोई मूक दर्शक नहीं हूँ’ पुस्तक इस लिहाज से बेहद प्रासंगिक है क्योंकि इसमें फ़ादर स्टैन स्वामी द्वारा सरकारों की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लिखे गए चर्चित निबंधों का महत्वपूर्ण संग्रह किया गया है। जिसे उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिनों में अपने अनगिनत साथियों और सहकर्मियों के काफी कहने के उपरांत लिखा था। लेकिन तब उन्हें यह पता नहीं था कि यह पुस्तक उनके मरणोपरांत ही प्रकाशित होगी। इंडियन सोशल इंस्टीच्यूट, बंगलौर द्वारा अंग्रेजी में प्रकशित इस पुस्तक का हिंदी अनुवाद फ़ादर जेम्स टोप्पो (ये।स।) ने किया है। जिसमें महाराष्ट्र के तलोता जेल में क़ैद के समय दी जा रही भीषण यातनाओं के खिलाफ उनके लिखित बयानों को भी प्रकाशित किया गया है।

जानी मानी समाजशास्त्री प्रोफ़ेसर नंदिनी सुन्दर ने इसकी प्रस्तावना में ‘एक लौ जो तेज़ जलती है’ से अपनी बात शुरू करते हुए लिखा है कि- मेरे लिए “फ़ादर स्टैन स्वामी की स्मृति-शिला” के लिए प्राक्कथन लिखना एक अप्रत्याशित गौरव की बात है। स्टैन स्वामी को इस देश की महान विभूतियों के समक्ष गिनना चाहिए; मेरे तो वे अप्रतिम व्यक्तिगत नायक थे।

अपनी बातों को विस्तार देते हुए वे आगे लिखती हैं कि सरकार उनसे भयभीत थी। क्योंकि स्टैन स्वामी को अन्याय चाहे वह किसी भी रूप में हो, कहीं भी क्यों न हो, कतई बर्दाश्त नहीं था। उन्होंने हमेशा अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाई। और बीते दशक के आदिवासी भारत बुरी तरह घायल करने वाले मुद्दों में, हज़ारों हज़ार की संख्या में माओवादी होने के अनुमान मात्र पर आदिवासी युवाओं को अंधाधुंध गिरफ्तार कर कैदखाने में डालने के मानवाधिकार विरोधी प्रसंग ने उन्हें भावुक ही नहीं “पागल” सा कर दिया था। जैसा कि स्टैन की बानगी स्वयं कहती है, “यदि एक पीढ़ी की सारी युवा शक्ति अनिश्चित काल के लिए क़ैदखाने में बंद हो जाए, उस समाज में ऐसी विडंबना का प्रभाव बहुत ही विध्वंशक प्रमाणित हो सकता है। स्टैन स्वामी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 102 विचाराधीन कैदियों के घरों में जा जाकर सर्वे किया और पाया कि 97 कैदियों का माओवादियों से सम्बन्ध एकदम शून्य था।”

जनवरी 2018 में उन्हेंने इस सवाल को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में एफ़आईआर दर्ज़ कराई गई। जिसपर संज्ञान लेते हुए हाई कोर्ट ने तत्कालीन सरकार से उन विचाराधीन कैदियों के बारे में लिखित जानकारी मांगी। इसे दुर्भाग्य ही कहना होगा कि एफ़आईआर दर्ज़ कराने के तुरंत बाद ही राज्य ने स्टैन पर खिसियानी बिल्ली की तरह आक्रमण कर दिया। हम सुनते आए थे कि कानून सदा समस्तरीय सक्रियता के आधार पर काम करता है, पर इस मामले में वो पूरी तरह नदारद था।

कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों की मनोदशा का इज़हार करते हुए जेवियर कुजूर ने कहा कि कई दिनों बाद फ़ादर स्टैन जी का बगईचा जब फिर से गुलज़ार हो रहा है तो इसके भी केंद्र में हमेशा की भांति फ़ादर स्टैन हमारे बीच मौजूद हैं। 

निस्संदेह उक्त कथन दिल को भावुक करने के लिए काफी है, लेकिन यह भी उतना बड़ा सच है कि जिस झारखंड प्रदेश को फ़ादर स्टैन स्वामी ने अहम् कार्यभूमि बनाकर एक ओर ज़मीनी जन सक्रियताओं की यादगार भूमिका निभायी, वहीं जनमानस व आदिवासी अधिकारों के पक्ष में अपने अकाट्य तर्कों भरी लेखनी के साथ-साथ जन मुद्दों पर गहन शोध कार्य कर सवालों को उन्हें सत्ता राजनीती के लिए चुनौती बना दी। डा. नंदिनी सुन्दर के ही शब्दों में कहें तो, फ़ादर स्टैन की लेखिनी उन लोगों की दर्द भरी कहानी सह जिजीविषा की तस्वीर उकेरती है जिनके जीवन वे स्वयं हमराही बने रहे। हम सबों के लिए स्टैन का अनमोल उपहार है

tribals
Stan Swamy
Bhima Koregaon
Jharkhand

Related Stories

हिमाचल में हाती समूह को आदिवासी समूह घोषित करने की तैयारी, क्या हैं इसके नुक़सान? 

दक्षिणी गुजरात में सिंचाई परियोजना के लिए आदिवासियों का विस्थापन

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

ज़रूरी है दलित आदिवासी मज़दूरों के हालात पर भी ग़ौर करना

झारखंड: पंचायत चुनावों को लेकर आदिवासी संगठनों का विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला

बाघ अभयारण्य की आड़ में आदिवासियों को उजाड़ने की साज़िश मंजूर नहीं: कैमूर मुक्ति मोर्चा

झारखंड: नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज विरोधी जन सत्याग्रह जारी, संकल्प दिवस में शामिल हुए राकेश टिकैत

सोनी सोरी और बेला भाटिया: संघर्ष-ग्रस्त बस्तर में आदिवासियों-महिलाओं के लिए मानवाधिकारों की लड़ाई लड़ने वाली योद्धा

मध्य प्रदेश के जनजातीय प्रवासी मज़दूरों के शोषण और यौन उत्पीड़न की कहानी


बाकी खबरें

  • uttarakhand
    कौशल चौधरी, गोविंद शर्मा
    उत्तराखंड के ग्राम विकास पर भ्रष्टाचार, सरकारी उदासीनता के बादल
    23 May 2022
    सिमगांव के निवासी पंचायत और जिला प्रशासन स्तर पर शोषित हो रहे हैं।
  • gyanvapi
    सुबोध वर्मा
    क्या ज्ञानवापी के बाद ख़त्म हो जाएगा मंदिर-मस्जिद का विवाद?
    23 May 2022
    दिसंबर 2021 में, दिल्ली में एक दीवानी न्यायाधीश ने उस याचिका को खारिज़ कर दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि दिल्ली में कुतुब मीनार परिसर में 27 जैन और हिंदू मंदिरों को नष्ट करने के बाद बनाया गया थ
  • corona
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के सब स्ट्रेन BA.4 और BA.5 का एक-एक मामला सामने आया
    23 May 2022
    देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,022 नए मामले सामने आए हैं | कल रविवार को INSACOG ने तमिलनाडु में स्ट्रेन BA.4 और तेलंगाना में स्ट्रेन BA.5 के एक-एक मामले के मिलने की पुष्टि की है।
  • indian railways
    भाषा
    ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली छूट बहाल करें रेल मंत्री: भाकपा नेता विश्वम
    23 May 2022
    विश्वम ने एक पत्र में लिखा कि वरिष्ठजन को दी जाने वाली छूट वापस लेने के रेलवे के फैसले के कारण देशभर में करोड़ों बुजुर्ग प्रभावित हुए हैं।
  • MNS
    बादल सरोज
    मनासा में "जागे हिन्दू" ने एक जैन हमेशा के लिए सुलाया
    23 May 2022
    कथित रूप से सोये हुए "हिन्दू" को जगाने के "कष्टसाध्य" काम में लगे भक्त और उनके विषगुरु खुश तो बहुत होंगे आज।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License