NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
आधिकारिक घोषणा के अनुसार मूवमेंट टुवर्ड्स सोशलिज्म ने बोलीविया में ऐतिहासिक जीत दर्ज की
अब जबकि मतगणना का काम 100% पूरा हो चुका है, मूवमेंट टुवर्ड्स सोशलिज्म (एमएएस) के राष्ट्रपति उम्मीदवार लुईस एर्स और डेविड चोकुएहुंका को कुल 55.1% मत हासिल हुए हैं, जिसमें उनको अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कार्लोस मेसा से 26.27% मतों की बढ़त हासिल हुई है।
पीपुल्स डिस्पैच
24 Oct 2020
 चुनाव अभियान के दौरान लुईस एर्स (दायें) और चोकुएहुँका।
 चुनाव अभियान के दौरान लुईस एर्स (दायें) और चोकुएहुँका। तस्वीर: ट्विटर 

दमनकारी तख्तापलट वाले शासन को 11 महीनों तक झेलने के बाद बोलीवियाई जनता ने आख़िरकार लोकतंत्र को एक बार फिर से हासिल करने में सफलता हासिल कर ली है। पाँच दिनों तक चली इस मतगणना के बाद बोलीवियाई राष्ट्रपति चुनावों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। मूवमेंट टुवर्ड्स सोशलिज्म (एमएएस) के राष्ट्रपति पद के टिकट के साथ लुईस एर्स और डेविड चोकुएहुंका को 55.1% वोट के साथ जीत हासिल हुई है, जबकि कार्लोस मेसा की सिटीजन कम्युनिटी पार्टी को मात्र 28.83% वोट प्रतिशत ही हासिल हो सका है। इसके साथ ही एमएएस को संसदीय चुनावों में भी सफलता प्राप्त हुई है, निचली संसद में जहाँ कुल 130 सीटों में से उसे 73 स्थानों पर जीत हासिल हुई है वहीँ सीनेट में उसे कुल 36 में से 21 सीटें प्राप्त हुई हैं।

सैन्य तख्तापलट के बाद से पहली बार पिछले रविवार 18 अक्टूबर को ये आम चुनाव संपन्न हुए थे, जिसने इवो मोरालेस को 10 नवम्बर 2019 को सत्ता से बेदखल होने के लिए मजबूर कर दिया था। रविवार को हुए चुनावों में आश्चर्यजनक तौर पर कुल वैध मतदाताओं के 87% लोगों ने अपनी भागीदारी की। बोलीविया में पहले दौर में ही राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल करने के लिए आवश्यक है कि किसी एक दल को कम से कम 50% से अधिक वोट हासिल हों या 40% से अधिक वोट हासिल होने की सूरत में निकटतम प्रतिद्वंदी से कम से कम 10% की बढ़त हासिल करना आवश्यक है। यहाँ पर 55% से अधिक वोट हासिल करने के साथ ही एर्स-चोकुएहुंका टिकट ने प्रथम चरण के चुनावों में ही रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर ली है।  

बोलीविया में हर तरफ लोग इस समय लोकतंत्र की वापसी एवं दमनकारी शासन के खात्मे का जश्न मना रहे हैं। एमएएस की इस जीत को निकोलस मादुरो, अल्बेर्तो फ़र्नान्डिस, अन्द्रेस मैन्युल लोपेज़ ओब्राडोर सहित अन्य विश्व नेताओं ने अपना सलाम पेश किया है, जिन्होंने हिंसक तख्तापलट के दौरान एवं बाद में भी मोरालेस और उनकी सरकार के अन्य सदस्यों और पार्टी को बेहद जरुरी मदद पहुँचाने का काम किया था। जब उन्हें पद त्यागने के लिए मजबूर किया जा रहा था तो मोरालेस और पूर्व उप-राष्ट्रपति अल्वारो गार्सिया लिनेरा को मेक्सिको में भागकर शरण लेनी पड़ी थी। इसके उपरांत जब अल्बेर्तो फर्नांडिस ने अर्जेन्टीना के राष्ट्रपति के तौर पर सत्ता की बागडोर अपने हाथों में ली तो उन्होंने अपने परिवार के साथ वहां शरण माँगी थी। इस भूभाग में मौजूद अन्य प्रगतिशील सरकारों, जिसमें वेनेजुएला, क्यूबा और निकारागुआ जैसे देश शामिल हैं ने भी तत्काल आवश्यक समर्थन की पेशकश के साथ त्ख्तापलट की पुरजोर भर्त्सना की थी।

हालाँकि इस क्षेत्र के ज्यादातर देशों ने ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ अमेरिकन स्टेट के नैरेटिव के साथ सुर में सुर मिलाने को ही अपनी वरीयता दी और इसके महासचिव लुईस अलमाग्रो के साथ वे खड़े नजर आये, जिन्होंने दावा किया कि 20 अक्टूबर 2019 को हुए चुनावों में मोरालेस और एमएएस ने चुनावी धोखाधड़ी करने का अपराध किया था। इन्होने बोलीवियाई धुर-दक्षिणपंथियों के चुनावी नतीजों को रद्द करने और रणनीतिक तौर पर मोरालेस को अपदस्थ करने के प्रति अपना समर्थन दिया था। 

हालाँकि ओएएस ने अर्स और चोकुएहुंका की इस भारी जीत को पहले ही मान्यता दे दी है लेकिन अभी भी उसे पिछले साल के अपने झूठे धोखाधड़ी के दावे को स्वीकारना बाकी है और यह कि इन दावों के कारण ही हिंसक तख्तापलट का मार्ग प्रशस्त हो सका था। इस तख्तापलट विरोधी विरोध प्रदर्शनों के दौरान जहाँ 37 बोलीवियाई जनता को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था, वहीँ 700 से अधिक लोग घायल हुए थे और एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया गया था। इसके अतिरिक्त अत्याचारों, यौन हिंसा के साथ-साथ दमन एवं उत्पीडन के कई अन्य कृत्यों के अपनाए जाने की खबरें प्रकाश में आई थीं। तख्तापलट के बाद के महीनों में ओएएस द्वारा धोखाधड़ी के दावों को एमआईटी सहित कई विश्वविद्यालयों एवं स्वतंत्र शोध संस्थानों द्वारा झूठा साबित कर दिया था।  

रविवार की इस शानदार जीत ने ओएएस द्वारा धोखाधड़ी के दावों को ख़ारिज करने को लेकर मुहर लगाने का काम किया है। इस सम्बंध में लैटिन अमेरिकन स्ट्रेटेजिक सेण्टर फॉर जिओपॉलिटिक्स (सीइएलएजी) ने 86 उपक्षेत्रों में वोटों को दोबारा से संशोधित किया, जहाँ ओएएस ने 2019 के चुनावों में धांधली का आरोप लगाया था। उसने इस बात की पुष्टि की है कि एमएएस ने इस बार भी अपने वोटिंग पैटर्न को दुहराया है या वोटों की संख्या में इजाफा ही देखने को मिला है। कोडपिंक (CODEPINK) जैसे अन्य संगठनों एवं सोशल मूवमेंट्स ऑफ़ एएलबीए (ALBA) के साथ सीइएलएजी, बोलीविया में तख्तापलट की कार्यवाही को बरकरार रखने की भूमिका के लिए अलमाग्रो के तत्काल इस्तीफे की माँग कर रहे हैं।

वहीँ बोलीविया में कुछ धुर-दक्षिणपंथी समूहों ने सांता क्रूज़, कोचाबाम्बा और ला पाज़ में बेहद कम संख्या में सड़कों पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है और उनका आरोप है कि रविवार को हुए चुनावों में धांधली हुई है। उनके इन दावों को शायद ही कोई मान्यता मिल सके, क्योंकि वास्तव में राष्ट्रपति जीनिन अनेज़ एवं राष्ट्रपति चुनाव में उप-विजेता रहे कार्लोस मेसा इन दोनों ने ही एमएएस की जीत और चुनावी प्रक्रिया में हुई पारदर्शिता को अपनी मान्यता दे दी है। 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल रिपोर्ट पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

It’s official: Movement Towards Socialism Wins Landslide Victory in Bolivia

#BoliviaDecide
ALBA Movimientos
Alberto Fernández
Bolivian Elections 2020
CODEPINK
David Choquehuanca
Evo Morales
Jeanine Añez
Luis Almagro
Movement Towards Socialism
Nicolás Maduro

Related Stories

वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच एकता और उम्मीद की राह दिखाते ALBA मूवमेंट्स 

नाटो देशों ने यूक्रेन को और हथियारों की आपूर्ति के लिए कसी कमर

वेनेज़ुएला ने ह्यूगो शावेज़ के ख़िलाफ़ असफल तख़्तापलट की 20वीं वर्षगांठ मनाई

अमेरिकी सरकार के साथ बैठक के बाद मादुरो का विपक्ष के साथ बातचीत फिर से शुरू करने का ऐलान

"यह हमारे अमेरिका का वक़्त है" : एएलबीए अर्जेंटीना में करेगा तीसरी महाद्वीपीय बैठक

अर्जेंटीना में भूख से निपटने में मदद करते सामुदायिक संगठन, उनकी हमदर्दी और एकजुटता

वे क्यूबा के बारे में क्या नहीं बताते हैं

बोलिविया में तख्तापलट का नेतृत्व करने के लिए जीनिन अनेज गिरफ़्तार

नया वैश्विक दबाव सऊदी अरब और यूएई में शस्त्र की बिक्री पर रोक लगाएगा

बोलीवियाई स्वास्थ्य सेवा :नवउदारवादी स्वास्थ्य सेवा का विकल्प


बाकी खबरें

  • अजय कुमार
    वित्त मंत्री जी आप बिल्कुल गलत हैं! महंगाई की मार ग़रीबों पर पड़ती है, अमीरों पर नहीं
    17 May 2022
    निर्मला सीतारमण ने कहा कि महंगाई की मार उच्च आय वर्ग पर ज्यादा पड़ रही है और निम्न आय वर्ग पर कम। यानी महंगाई की मार अमीरों पर ज्यादा पड़ रही है और गरीबों पर कम। यह ऐसी बात है, जिसे सामान्य समझ से भी…
  • अब्दुल रहमान
    न नकबा कभी ख़त्म हुआ, न फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध
    17 May 2022
    फिलिस्तीनियों ने इजरायल द्वारा अपने ही देश से विस्थापित किए जाने, बेदखल किए जाने और भगा दिए जाने की उसकी लगातार कोशिशों का विरोध जारी रखा है।
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: चीन हां जी….चीन ना जी
    17 May 2022
    पूछने वाले पूछ रहे हैं कि जब मोदी जी ने अपने गृह राज्य गुजरात में ही देश के पहले उपप्रधानमंत्री और गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे बड़ी मूर्ति चीन की मदद से स्थापित कराई है। देश की शान मेट्रो…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    राजद्रोह मामला : शरजील इमाम की अंतरिम ज़मानत पर 26 मई को होगी सुनवाई
    17 May 2022
    शरजील ने सुप्रीम कोर्ट के राजद्रोह क़ानून पर आदेश के आधार पर ज़मानत याचिका दायर की थी जिसे दिल्ली हाई कोर्ट ने 17 मई को 26 मई तक के लिए टाल दिया है।
  • राजेंद्र शर्मा
    ताजमहल किसे चाहिए— ऐ नफ़रत तू ज़िंदाबाद!
    17 May 2022
    सत्तर साल हुआ सो हुआ, कम से कम आजादी के अमृतकाल में इसे मछली मिलने की उम्मीद में कांटा डालकर बैठने का मामला नहीं माना जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License