NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
जहांगीरपुरी हिंसा: वाम दलों ने जारी की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट, पुलिस की भूमिका पर सवाल
ये घटना पुलिस प्रशासन की विफलता है। इतने बड़े जुलूस जिसमें लोग हथियार लिए हुए चल रहे थे, उसे कैसे अनुमति दी गई। पूरे जुलूस में केवल सिर्फ़ दो ही पुलिस की गाड़ियां थीं। जिसमें ड्राइवर के अलावा एक या दो पुलिस वाले थे। 
मुकुंद झा
18 Apr 2022
Left parties

दिल्ली के उत्तर पश्चिम इलाके में जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हुई हिंसा को लेकर दिल्ली में वाम दलों ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की और फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में विस्तार से पूरा घटनाक्रम बताया गया है। साथ ही दिल्ली पुलिस के रवैये पर भी सवाल उठाए हैं।

इस फैक्ट फाइंडिंग टीम में  कुल 13 सदस्य थे। इसमें वाम दलों के साथ ही कई जन संगठन के लोग भी शामिल थे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीआई-एम, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता शामिल हुए और प्रेस को संबोधित किया। 

सीपीआई-एम के दिल्ली राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य प्रो. राजीव कुंवर ने इस हिंसा के लिए दिल्ली पुलिस और प्रशासन को ज़िम्मेदार बताया। उन्होंने कहा ये घटना पुलिस प्रशासन की विफलता है। इतने बड़े जुलूस जिसमें लोग हथियार लिए हुए चल रहे थे, उसे कैसे अनुमति दी गई। पूरे जुलूस में केवल सिर्फ़ दो ही पुलिस की गाड़ियां थीं। जिसमें ड्राइवर के अलावा एक या दो पुलिस वाले थे। 

कुंवर ने आगे कहा कि इस हिंसा के लिए बड़ी संख्या में बाहरी लोगों को लाया गया था। 

साथ ही उन्होंने पुलिस पर पक्षपात का आरोप भी लगाया और कहा इस तनाव पूर्ण माहौल में भी बीजेपी के नेताओं को थाने के अंदर धार्मिक नारेबाज़ी करने दिया गया और इन सबके बीच  थाने के अंदर ही बीजेपी के नेता और उसके स्थानीय सांसद  प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे। जबकि आम जनता को थाने के भीतर जानें के लिए मशक्त करनी पड़ रही थी।  

कुंवर ने कहा कि पुलिस पूरी तरह पक्षधर दिख रही थी। कल (रविवार) हम जब थाने गए तब तक किसी हिंदू उपद्रवी को गिरफ्तार नहीं किया गया था केवल एक तरफा कारवाई करते हुए मुस्लिम नौजवानों को उठाया गया था। यही नहीं महिलाओं को भी मारा गया। पुरुष पुलिस बल ने महिलाओं के पेट पर लातो से  हमला किया। 

उन्होंने साफ कहा कि  क्राइम ब्रांच की जांच केवल दिखावा है और उन्होंने समयबद्ध तरीके से  न्यायिक जांच  की मांग की है। 

वाम दलों ने साफ कहा दिल्ली के ये घटना कोई एक मात्र घटना नहीं है बल्कि पूरे देश में बीजेपी और आरएसएस के लोग इस तरह की घटनाओं को अंजाम देकर धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं। 

इस मौके पर भाकपा माले के राज्य सचिव रवि राय ने कहा कि हमारा ये मानना है कि अगर सच्चाई सामने  आनी है तो पहले पुलिस की  जांच होनी चाहिए। क्योंकि पुलिस पर ही कई तरह के सवाल हैं।

सीपीआई के नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि जहांगीरपुरी में 30-40 साल से कोई हिंसा नही हुई। हम लोग उस इलाके में कई सालों से काम कर रहे हैं वहां कभी भी हिंदू मुसलमान का सवाल था ही नहीं, ये सब बीजेपी और आरएसएस के लोगो ने एक योजना के तहत किया है।

आगे उन्होंने कहा कि आज भी वहां जनता में आपस में विश्वास है। लेकिन पुलिस पर विश्वास नहीं है। आज भी बीजेपी के लोग वहां भड़काऊ बयान दे रहे हैं। बीजेपी के लोग बार बार वहां के लोगो को रोहंगिया और बंगलेदशी बोल रहे हैं जबकि  ये रोहंगिया नहीं बल्कि बंगाल के लोग हैं। 

फॉरवर्ड ब्लॉक के नेता ने कहा कि बीजेपी ने बहुत बड़े बड़े वादे किए थे, परंतु उसपर कुछ नहीं कर पाई इसलिए वो इस तरह के दंगे करवा रही है। इस सरकार ने पुलिस को ही दंगा का माध्यम बना दिया है।

आशा शर्मा ने कहा कि यहां महिलाओं के साथ बदसलूकी हुई है। हमें महिलाओं ने बताया कि वो डरे हुए हैं कि हम जिंदा रहेंगे या नहीं।  देश की राजधानी में गृहमंत्री के नाक नीचे ये सब हुआ। 

त्योहार हमेशा से होता था परंतु इसका सांप्रदायिक करण हो रहा है। 

साथ ही वाम नेताओं ने दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार के रवैये पर भी निराशा ज़ाहिर की और कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जो शुरुआती बयान दिया वो बिल्कुल ही निंदनीय था। 

आपको बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा में अभी तक कुल  23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें चार हिंदू है और बाकी सभी मुस्लिम समाज से हैं। पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने अपने बयान में कहा की दिल्ली पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख़्शा नही जाएगा। 

वाम दलों की पूरी फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट यहां पढें- 

जहांगीरपुरी पर वाम दलों की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट

वाम दलों (सीपीआई (एम), सीपीआई, सीपीआई (एमएल), फॉरवर्ड ब्लॉक) की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम ने 17 अप्रैल 2022 को जहांगीरपुरी-सी ब्लॉक के सांप्रदायिक हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। प्रभावित क्षेत्र के निवासी - दोनों समुदायों के लोगों से बात करने के बाद निम्नलिखित रिपोर्ट तैयार की गई है। प्रतिनिधिमंडल ने कम से कम 50 परिवारों से बातचीत की।

प्रतिनिधिमंडल ने जहांगीरपुरी थाने क्षेत्र के अतिरिक्त डीसीपी श्री किशन कुमार और थाने के अन्य पुलिस कर्मियों से भी मुलाकात की।

16 अप्रैल को क्या हुआ था?

तथ्यों के अन्वेषण के लिए जो टीम गई थी उसे सबकी तरफ से एक ही बात पता चली कि हनुमान जयंती में तेज आवाज में डीजे लगाकर हाथों में हथियार से लैस 150 से 200 लोगों का हुजूम जहांगीरपुरी मोहल्ले की गलियों में नारे लगाते हुए दोपहर से ही जुलूस में घूम रहा था। लोगों ने बताया कि जुलूस में शामिल लोगों को पिस्तौल और तलवार लहराते हुए उन्होंने देखा, जिसकी पुष्टि विभिन्न टीवी चैनलों पर दिखाए गए वीडियो से होती है। जोरदार और आक्रामक नारे लगाए जा रहे थे। टीम को बताया गया कि यह स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित जुलूस नहीं था, बल्कि बजरंग दल की युवा शाखा द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें क्षेत्र के बाहर के अधिकांश लोग शामिल थे।

टीम को बताया गया कि जुलूस के साथ पुलिस की दो जीप थीं- एक जुलूस के सामने और दूसरी सबसे अंत में। हालांकि प्रत्येक जीप में केवल दो पुलिसकर्मी थे।

पहला सवाल यह उठता है कि पुलिस ने पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए? पुलिस ने जुलूस में खुलेआम हथियारों को ले जाने की अनुमति क्यों दी?

टीम को बताया गया कि जुलूस पहले ही ब्लॉक सी जहांगीरपुरी में उस क्षेत्र के दो चक्कर लगा चुका था, जिसमें प्रमुख रूप से बंगाली भाषी मुसलमान रहते हैं। जुलूस जब  तीसरा चक्कर लगा रहा था तब यह घटना हुई। यदि स्थानीय मुस्लिम निवासियों द्वारा जुलूस पर हमला करने की "साजिश" होती, जैसा कि भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था, तो हमले पहले हो चुके होते। तथ्य यह है कि घटनाएं उस समय हुईं जब जुलूस एक मस्जिद के बाहर ठीक उसी समय रुक गया जब रोजा रखने वाले मस्जिद में नमाज के लिए जमा हो रहे थे।

दूसरा सवाल यह है कि जुलूस को वहीं रुकने क्यों दिया गया? मस्जिद के ठीक बाहर नारे लगाने की अनुमति क्यों दी गई? दूसरे शब्दों में, एक सशस्त्र जुलूस को मस्जिद के बाहर नारे लगाते हुए रुकने दिया जाता है, ठीक उसी समय जब रोजा खत्म होना है और जब मुसलमानों की भीड़ जमा हो गई थी। अगर इन घटनाओं को एक साजिश के रूप में विश्लेषित किया जाए - यह वह साजिश है जिसमें पुलिस खुद जिम्मेदार है।

टीम को बताया गया कि पथराव दोनों ओर से शुरू हो गया। टीम को बताया गया कि उस इलाके के आसपास के लोगों में डर था कि जुलूस वाले मस्जिद में घुस जाएंगे और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिस कारण भारी भीड़ इकट्ठी हुई। नाम न बताने की शर्त पर कुछ लोगों ने यह भी कहा कि बाद में अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ तत्वों द्वारा हथियार लाए गए। इतनी बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी इकट्ठा हो गए कि  जुलूस निकालने वाले उनके सामने बहुत कम पर गए जिस कारण वे  भाग खड़े हुए।

प्रतिनिधिमंडल ने कुछ कारों और एक मोटर बाइक को देखा जो जल गई थीं। एक हिंदू की दुकान को भी लूट लिया गया था। यह भी बताया गया कि मौके पर पहुंची पुलिस क्रॉस पथराव में फंस गई और कुछ को चोटें आईं।

16 अप्रैल की रात पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी कर अंधाधुंध गिरफ्तारी की। महिलाओं ने पुलिस से यह पता लगाने की कोशिश की कि उनके घरों पर छापेमारी क्यों की जा रही है तो पुरुष पुलिस द्वारा उनके पेट में घूंसा मारा गया और मारपीट की गई।

टीम थाने गई। वहां वे यह देखकर हैरान रह गए कि भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद हंसराज हंस पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में थाना परिसर के अंदर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उनके आसपास जय श्री राम के नारे लगाए जा रहे थे।

तीसरा सवाल यह है कि क्या यह स्पष्ट रूप से पुलिस के पक्षपात को नहीं दर्शाता है? टीम ने पाया कि पूरे इलाके में पुलिस पर कोई भरोसा नहीं रह गया है। लोगों का मानना है कि यह पूरी तरह से एकतरफा, पूर्वाग्रह से ग्रसित जांच थी जो भाजपा नेताओं से प्रभावित थी। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि भाजपा ने पुलिस की भूमिका की खुले तौर पर प्रशंसा की है। इस संबंध में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की पुलिस द्वारा एकतरफा गिरफ्तारी, भले ही भड़काऊ व्यवहार और जुलूस के आक्रामक कार्यों के वीडियो साक्ष्य उपलब्ध हैं, पूरी तरह से अन्यायपूर्ण और प्रेरित है।

प्रतिनिधिमंडल ने अतिरिक्त डीसीपी से बात की और उन्हें मुस्लिम समुदाय के युवाओं के अंधाधुंध उठाने से उत्पन्न पुलिस के पक्षपात पूर्ण रवैये से उत्पन्न भावनाओं के बारे में बताया, जबकि जुलूस के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधिकारी को पुरुष पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं से बदसलूकी की शिकायतों की भी जानकारी दी।

टीम ने पाया कि इलाके में रहने वाले लोगों के बीच सांप्रदायिक झड़प की एक भी घटना नहीं हुई है। हिंदू और मुसलमान दशकों से एक साथ रह रहे हैं। इस पुनर्वास कॉलोनी की स्थापना के बाद से कम से कम चार दशकों से बंगाली मुसलमान जहांगीरपुरी में रह रहे हैं। वे मुख्य रूप से स्व-नियोजित परिवार हैं जो स्ट्रीट वेंडिंग, छोटे व्यापार, मछली की बिक्री, कचरा संग्रह आदि में शामिल हैं। यह चौंकाने वाली बात है कि भाजपा मीडिया के जरिए उन्हें "अवैध" या रोहिंग्या शरणार्थी के रूप में प्रचारित कर रही है। जबकि वे दिल्ली के बोनाफ़ाईड नागरिक हैं।

निष्कर्ष: टीम ने पाया कि जहांगीरपुरी की घटनाएं संघ परिवार के कुछ सहयोगियों के एजेंडे के एक हिस्से के रूप में धार्मिक अवसरों और त्योहारों को सांप्रदायिक घटनाएं पैदा करने के अवसरों के रूप में इस्तेमाल करने के लिए हुई हैं। दिल्ली के मामले में इसे पहले की घटनाओं के साथ जोड़कर देखा जाना चाहिए। भाजपा से दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने मांसाहारी भोजन की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, एबीवीपी ने जेएनयू में शाकाहारी भोजन लागू करने की कोशिश की और विरोध करने वालों पर हमला किया, छावला गांव में एक फार्महाउस के कार्यवाहक राजाराम को गोरक्षकों द्वारा मार डाला गया और इस सब की अगली कड़ी का नवीनतम अध्याय के रूप में जहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसा है।

खबर है कि मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। यह एक आई वॉश है और यह स्वीकार्य नहीं हो सकता है। उस सच्चाई को उजागर करने के लिए एक न्यायिक जांच का आदेश दिया जाना चाहिए जो समयबद्ध हो। निस्संदेह जांच संघ परिवार द्वारा राजधानी में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए किए जा रहे शैतानी प्रयासों को सामने लाएगा।

वाम दलों की अपील

आम जनता से अपील है कि विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ जनता की एकता और लामबंदी ही मात्र विकल्प है। किसी भी तरह आरएसएस-भाजपा के मंसूबों को कामयाब न होने देना ही आज की जरूरत है। देश की आर्थिक बदहाली और जनता के जीवनयापन के संकट से ध्यान हटाने का उनके पास विकल्प है साम्प्रदायिक सौहार्द का खात्मा, हमारा विकल्प है जनमुद्दों और जीवनयापन के संकट से उबरने के लिए जन-एकता को बनाकर साम्प्रदायिकता के खिलाफ जनसंघर्ष।

वाम दल गृहमंत्रालय और राष्ट्रपति से मांग करते हैं कि वे बिना देरी किए दिल्ली पुलिस की पक्षधरता पर अंकुश लगाए। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाए। वे विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही सुनिश्चित करें। ऐसा करने में जितनी देर होगी, सरकार की अविश्वसनीयता उतनी ही सुनिश्चित होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल अपनी चुप्पी तोड़ते हुए तुरंत हस्तक्षेप करें। 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों में शामिल थे:

1) राजीव कुंवर (CPI-M)

2)आशा शर्मा, सचिव, जेएमएस

3) मैमूना मोल्ला, अध्यक्ष, जेएमएस

4) विपिन, एलसी सचिव, उत्तरी जिला, सीपीआई-एम

5) संजीव, उपाध्यक्ष, डीवाईएफआई

6) सुभाष, डीवाईएफआई

7) रवि राय, सचिव, भाकपा-माले

8) श्वेता राज, ऐक्टू

9) प्रसेनजीत, महासचिव, आइसा

10) कमलप्रीत, वकील

11) अमित, फॉरवर्ड ब्लॉक

12) विवेक श्रीवास्तव, सीपीआई

13) संजीव राणा, सीपीआई

jahangirpuri
Jahangirpuri Violence
delhi police
communal violence
Communal Hate
left parties
Left Parties Fact Finding Report
CPI
CPIM
CPI-ML
Communalism

Related Stories

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात

तिरछी नज़र: ये कहां आ गए हम! यूं ही सिर फिराते फिराते

विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

क्या पुलिस लापरवाही की भेंट चढ़ गई दलित हरियाणवी सिंगर?

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

बग्गा मामला: उच्च न्यायालय ने दिल्ली पुलिस से पंजाब पुलिस की याचिका पर जवाब मांगा


बाकी खबरें

  • Himachal Pradesh Anganwadi workers
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हिमाचल प्रदेश: नियमित करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतरीं आंगनबाड़ी कर्मी
    24 Feb 2022
    प्रदर्शन के दौरान यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिला व उन्हें बारह सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री ने आगामी बजट में कर्मियों की मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। यूनियन…
  • Sulaikha Beevi
    अभिवाद
    केरल : वीज़िंजम में 320 मछुआरे परिवारों का पुनर्वास किया गया
    24 Feb 2022
    एलडीएफ़ सरकार ने मठीपुरम में मछुआरा समुदाय के लोगों के लिए 1,032 घर बनाने की योजना तैयार की है।
  • Chandigarh
    सोनिया यादव
    चंडीगढ़ के अभूतपूर्व बिजली संकट का जिम्मेदार कौन है?
    24 Feb 2022
    बिजली बोर्ड के निजीकरण का विरोध कर रहे बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के दौरान लगभग 36 से 42 घंटों तक शहर की बत्ती गुल रही। लोग अलग-अलग माध्यम से मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन प्रशासन पूरी तरह से लाचार…
  • Russia targets Ukraine
    एपी
    रूस ने यूक्रेन के वायुसेना अड्डे, वायु रक्षा परिसम्पत्तियों, सैन्य आधारभूत ढांचे को बनाया निशाना, अमेरिका-नाटो को चेताया
    24 Feb 2022
    रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि सेना ने घातक हथियारों का इस्तेमाल यूक्रेन के वायुसेना अड्डे, वायु रक्षा परिसम्पत्तियों एवं अन्य सैन्य आधारभूत ढांचे को निशाना बनाने के लिये किया है। उसने आगे दावा…
  • Hijab controversy
    भाषा
    हिजाब विवाद: बेंगलुरु के कॉलेज ने सिख लड़की को पगड़ी हटाने को कहा
    24 Feb 2022
    सूत्रों के अनुसार, लड़की के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी पगड़ी नहीं हटायेगी और वे कानूनी राय ले रहे हैं, क्योंकि उच्च न्यायालय और सरकार के आदेश में सिख पगड़ी का उल्लेख नहीं है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License