NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
विज्ञान
भारत
झारखंड : 5 चरणों में चुनाव को लेकर उठ रहे सवाल?
288 सीटों वाले बड़े प्रदेश महाराष्ट्र और 90 सीटों वाले हरियाणा के विधानसभा चुनाव महज एक दिन में सम्पन्न कराये गए तो झारखंड जैसे एक छोटे प्रदेश का विधानसभा चुनाव पाँच चरणों में क्यों?
अनिल अंशुमन
02 Nov 2019
jharkhand elections
Image courtesy: Clicknow

81 सदस्यीय (1 मनोनीत, कुल 82)  झारखंड विधानसभा के लिए पाँच चरणों में चुनाव की घोषणा हो चुकी है। लेकिन एक बार फिर ऐसा हुआ है कि चुनाव प्रचार का शोर होने से पहले चुनाव कराने वाले आयोग की ही निष्पक्षता पर सवाल उठने लगे हैं। चर्चित पत्रकार और ब्लॉगर कृष्ण बिहारी मिश्र ने उठ रहे इन सवालों को मुखर बनाते हुए पूछा है कि 288 सीटों वाले बड़े प्रदेश महाराष्ट्र और 90 सीटों वाले हरियाणा के विधानसभा चुनाव महज एक दिन में सम्पन्न कराये गए तो झारखंड जैसे एक छोटे प्रदेश का विधान सभा चुनाव पाँच चरणों में क्यों?

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा प्रदेश के कई जिलों के नक्सलवाद प्रभावित होने को प्रमुख कारण बताने पर भी कृष्ण बिहारी जी अपने वीडियो ब्लॉग के माध्यम से पूछा है कि -- पिछले कई महीनों से सैकड़ों सार्वजनिक जन सभाओं और प्रेस वार्ताओं में खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि उनकी सरकार ने नक्सलवाद का सफाया कर दिया है और उनके शासन के विकास कार्यों के प्रभाव से पूरे प्रदेश में नक्सलवाद अब अंतिम सांसें गिन रहा है... तो जनता को बताया जाय कि कौन झूठ बोल रहा है? माननीय चुनाव आयोग जो पाँच चरणों में चुनाव करने का सबसे बड़ा कारण नक्सलवाद को बता रहा है वह या फिर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी, जिनका दावा है कि उनकी सरकार ने नक्सलवाद का सफाया कर दिया है?

दिलचस्प सवाल ये भी है कि बार-बार 'एक देश-एक चुनाव' (हालांकि जानकार इसे लोकतंत्र विरोधी विचार बताते हैं) की बात करने वाली भाजपा न तो तीन राज्यों, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड जिनकी विधानसभा का कार्यकाल आसपास ही पूरा हो रहा है, के चुनाव एक साथ करा सकी और न एक राज्य (झारखंड) का चुनाव एक चरण में करा रही है। लोग पूछ रहे हैं कि जब एक राज्य में पांच चरण और लगभग दो महीने (घोषणा से लेकर) में चुनाव संपन्न होंगे तो अगर एक साथ पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कराए जाने लगें तो कितने सालों में पूरे होंगे?

विपक्ष का चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर यह भी आरोप है कि जो उनकी पहले से ही आशंका थी कि भाजपा सरकार अपनी पूरी तैयारी करके जब चुनाव आयोग से कहेगी तभी इसकी घोषणा होगी और सच में वैसा ही हुआ है। पिछले दिनों भाजपा ने प्रेस वार्ता करके पाँच चरणों में चुनाव कराये जाने की मांग भी की थी। चुनाव आयोग द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में इनकम टैक्स अफसरों की नियुक्ति किए जाने पर भी ये सवाल पूछा जा रहा है कि इसकी आड़ में कहीं विपक्षी दलों के चुनावी अभियानों को बाधित करने की मंशा तो नहीं है? वहीं सोशल मीडिया में भी अधिकांश लोगों ने सत्ताधारी दल द्वारा लोकसभा कि भांति विधानसभा में भी चमत्कारिक जीत हासिल करने के लिए फिर से ईवीएम हेराफेरी की साजिश की आशंका जताई है।  

इसे भी पढ़े: झारखंड में पांच चरणों में मतदान, 23 दिसंबर को मतगणना

फिलहाल प्रदेश में विधानसभा की चुनावी सीटी बज चुकी है और सभी दल व गठबंधन इसकी तैयारी में जी जान से जुट गए हैं। ताज़ा राजनीतिक हालात के मुताबिक 65 पार का आंकड़ा पाने और अपनी सरकार टिकाये रखने के लिए भाजपा–आजसू (एनडीए गठबंधन) ने पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि कई सीटों पर अब भी पेच फंसा हुआ है। सूत्रों के अनुसार एक वरिष्ठ आजसू नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया है कि कई सीटों पर दोस्ताना संघर्ष होना निश्चित है।

वहीं प्रमुख विपक्षी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी ‘बदलेंगे सरकार, लेंगे अधिकार’ की घोषणा के जरिये अपनी तैयारी का बिगुल फूँक दिया है। जबकि प्रमुख वामपंथी दल भाकपा माले ने ‘न फरेब चाहिए न फसाद चाहिए, जन सवालों के लिए बुलंद आवाज़ चाहिए' के ऐलान के साथ ज़मीनी गोलबंदी तेज़ कर रखी है ।

यह सही है कि विपक्षी महागठबंधन के अंदर सभी दलों में सर्वसम्मत फैसला अभी तक नहीं हो पाया है जो भाजपा में नहीं थी तब भी होता रहा है। लेकिन गोदी मीडिया और सत्ता पेड पत्रकारिता द्वारा विपक्ष के महागठबंधन को लेकर लगातार धुंध-अनिश्चितता की ख़बरों को फैलाया जाता रहा है। बावजूद इसके राजधानी में जारी चर्चा की खबरों के अनुसार झामुमो- कांग्रेस-राजद और वाम दलों के गठबंधन होने के कयास लगाए जा रहें हैं। कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व अपनी प्रदेश कमेटी को लोकसभा चुनाव के समय तय हुए आपसी सहमति के फार्मूले को ही लागू करने परे कायम है।

जिसके तहत ये तय हुआ था कि हेमंत सोरेन विपक्षी महागठबंधन का मुख्य चेहरा होंगे। चर्चा है कि झामुमो–कांग्रेस में सहमति की सीटों के बँटवारे के अलावा राजद को पाँच सीटें तथा वामपंथी दल भाकपा माले व मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) को दो–दो सीटें देने की बात कही जा रही है। हालांकि भाकपा माले प्रदेश सचिव ने कहा है कि उनकी पार्टी समेत प्रदेश के सभी वाम दल भाजपा को सत्ता से हटाने को संकल्पबद्ध हैं लेकिन वे अपने प्रभाव के उन इलाकों को कैसे छोड़ सकते हैं जहां वे सालों भर जन विरोधी भाजपा राज के खिलाफ निरंतर आंदोलनों में जनता को सक्रिय बनाए हुए हैं।

विपक्षी दल झारखंड विकास मोर्चा फिलहाल महागठबंधन से दूर होता दिख रहा है। इस दल के सुप्रीमो नेता हेमंत सोरेन को विपक्षी महागठबंधन का मुख्य चेहरा बनाए जाने पर बिल्कुल सहमत नहीं हैं। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में झाविमो ‘एकला चलो' की राह अपना सकता है। सनद हो की पिछले विधानसभा चुनाव में इस पार्टी की टिकट पर जीते 8 विधायकों में से 6 दल छोडकर भाजपा में शामिल हो गए थे।

चुनाव आयोग द्वारा राज्य के जिन जिलों को सामान्य व अतिसंवेदनशील नक्सलवाद प्रभावित क्षेत्र बताए जाने के संदर्भ में यह वास्तविकता सनद रखने की ज़रूरत है कि राज्य में माओवाद प्रभावित इलाका ही वास्तविक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है जो आज की तिथि में कुछ विशेष इलाकों तक है। शेष जिन इलाकों को नक्सलवाद प्रभावित बताया जा रहा है वह तथ्यपरक सही नहीं है। क्योंकि शेष इलाके ऐसे उग्रवादी गिरोह प्रभावित क्षेत्र कहे जा सकते हैं जिनका माओवाद या नक्सलवाद से कोई लेना देना नहीं है। कानून की भाषा में ये सभी शुद्ध तौर से आपराधिक गिरोह हैं जिनमें से कई के पैदा होने और फलने–फूलने के लिए सीधे तौर से सत्ता–पुलिस पर प्रत्यक्ष–परोक्ष ज़िम्मेवार होने के आरोप लगते रहे हैं।

Jharkhand Assembly Elections
election commission of India
Polling in five phases in Jharkhand
Raghubar Das
maharastra election
Haryana Elections
BJP
Congress

Related Stories

आख़िर कोवैक्सीन को लेकर सवाल क्यों उठ रहे हैं?

रोमिला थापर: "ऐसी स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को अमल में लाया जाना चाहिए,जिसके तहत सभी लोग आते हों"

देश भर में एनआरसी, कोलंबिया की हड़ताल और अन्य

ग़लत जानकारी देना भी एक अपराध है : देवेंद्र मेवाड़ी

डेली राउंड अप : INX मीडिया मामला, अयोध्या विवाद और अन्य ख़बरें

जटिल है जनसंख्या नियंत्रण का प्रश्न

मीडिया को मिले डर से आज़ादी 

जम्मू-कश्मीर, महिलाएं और माननीय : शर्म हमको मगर नहीं आती...

सरकार की कश्मीर पर कार्रवाई देश में आर्थिक संकट से ध्यान भटकाती है ?

इलेक्शन हैकिंग : क़िस्से दूर और पास के


बाकी खबरें

  • election
    लाल बहादुर सिंह
    पक्ष-प्रतिपक्ष: चुनाव नतीजे निराशाजनक ज़रूर हैं, पर निराशावाद का कोई कारण नहीं है
    16 Mar 2022
    UP के चुनाव का ज़ोरदार झटका शायद उन सभी विपक्षी राजनीतिक ताकतों को जो अपना अस्तित्व बचाना और भाजपा को हराना चाहती हैं, उन्हें 24 की लड़ाई को अधिक गम्भीरता से जीवन-मरण का संग्राम बनाकर लड़ने के लिए…
  • bhagwant mann
    भाषा
    भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की
    16 Mar 2022
    पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने राज्य के शहीद भगत सिंह (एसबीएस) नगर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मान को पद एवं गोपनीयता की…
  • रौनक छाबड़ा
    दिल्ली: संसद सत्र के बीच स्कीम वर्कर्स का प्रदर्शन, नियमितीकरण और बजट आवंटन में वृद्धि की मांग
    16 Mar 2022
    इस प्रदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, मध्याह्न भोजन (मिड डे मिल) कार्यकर्ता और आशाकर्मी  शामिल थीं। इन सभी ने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट में इन सभी योजनाओ के लिए "बजट आवंटन में…
  • protest
    मंजीत सिंह पटेल
    क्या हैं पुरानी पेंशन बहाली के रास्ते में अड़चनें?
    16 Mar 2022
    समस्या यह है कि नई पेंशन योजना सेवा के वर्षों से कोई इत्तेफाक नहीं रखती है बल्कि यह कार्पस बेस्ड है यानी जितना फंड NPS अकाउंट में होगा उसी हिसाब से पेंशन।
  • ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंटों ने तिरुवनंतपुरम में शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
    अभिवाद
    ज़ोमैटो डिलीवरी एजेंटों ने तिरुवनंतपुरम में शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल
    16 Mar 2022
    डिलीवरी एजेंटों ने ज़ोमैटो फ़ूड एग्रीगेटर के प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि बिना किसी अतिरिक्त लाभ के उन्हें फ़ुल टाइम काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License