NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
झारखंड: एचईसी बचाने के लिए 8 जनवरी की हड़ताल में शामिल होंगे कामगार
वर्तमान केंद्र सरकार की उपेक्षापूर्ण रवैये और इसे वित्तीय घाटे से उबारने व इसके आधुनिकीकरण के लिए पैसे देने से इंकार करने के कारण पूरे एशिया व देश का सुविख्यात उद्योग आज बंद होने की कगार पर पहुंचा दिया गया है।
अनिल अंशुमन
06 Jan 2020
HEC

झारखंड की राजधानी से सटे हटिया स्थित देश के जाने माने औद्योगिक संस्थान हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) के कामगार भी 8 जनवरी की देशव्यापी मजदूर हड़ताल में शामिल होंगे। हटिया कामगार यूनियन ने यहाँ कार्यरत सभी मजदूरों–कर्मचारियों से इस हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया है। गत 3 जनवरी को यूनियन की ओर से बुलाई गई कामगारों की आमसभा से कहा गया कि आज एचईसी को बचाने के लिए यह हड़ताल बेहद ज़रूरी है। क्योंकि आज एचईसी की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। उस पर से वर्तमान केंद्र सरकार की घोर उपेक्षापूर्ण रवैये और इसे वित्तीय घाटे से उबारने व इसके आधुनिकीकरण के लिए पैसे देने से इंकार करने के कारण पूरे एशिया व देश का सुविख्यात उद्योग आज बंद होने की कगार पर पहुंचा दिया गया है।

सभा के माध्यम से एचईसी मजदूर वक्ताओं ने एचईसी की बुरी हालत पर रोष प्रकट करते हुए कहा आज एचईसी जैसे प्रतिष्ठित भारी उद्योग संस्थान का बैंक खाता तक फ्रिज हो गया है। लेकिन अभी तक सरकार स्तर पर कोई पहल नहीं की गई है। उल्टे एचईसी को समाप्त करने के लिए सरकार ने संस्थान परिसर में स्मार्ट सिटी की स्थापना की घोषणा कर रखी है। एचईसी प्रबंधन द्वारा पीएफ के 95 करोड़ बकाये की राशि को जोड़ने के अनुरोध को केंद्र सरकार ने अस्वीकार कर इसके आधुनिकीकरण के लिए पैसे देने से भी इंकार कर दिया। पिछले दिनों लोकसभा में एक प्रश्न के जवाब में केंद्रीय मंत्री ने साफ साफ कह भी दिया कि एचईसी के पुनरुद्धार के लिए न कोई योजना है और न ही परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन करने का कोई प्रस्ताव लंबित है। ऐसे में जब एचईसी को बचाना मुश्किल दिख रहा है तो एचईसी के मजदूरों का हड़ताल करना ज़रूरी हो गया है।

बताया जाता है कि देश की आज़ादी के बाद राष्ट्र निर्माण के दौर में तत्कालीन प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू सोवियत संघ के दौरे पर गए तो वहाँ के औद्योगिक विकास देखकर काफी प्रभावित होकर वहाँ की सरकार से भारत में भी ऐसे ही उद्योग खड़े करने में सहयोग करने का प्रस्ताव दिया। जिसे सोवियत सरकार ने फौरन मान लिया और भारत – सोवियत मैत्री सहयोग के तहत 31 दिसंबर 1958 में एचईसी की स्थापना हुई। 15 नवंबर 1963 को नेहरू जी ने देश के प्रमुख भारी उद्योग संस्थान के रूप में निर्मित एचईसी को राष्ट्र को समर्पित किया था। जिसे बाद में देश की मदर ऑफ इंडस्ट्री का खिताब दिया गया।

आमतौर पर एचईसी को भारी उद्योग केंद्र के रूप में जाना जाता है लेकिन वास्तव में यह इस्पात के अलावा देश के रेलवे, ऊर्जा, रक्षा, आंतरिक अनुसंधान से लेकर परमाणु और सामरिक कार्य क्षेत्रों के पूंजीगत उपकरणों के अग्रणी निर्माणकर्त्ता–आपूर्तिकर्त्ताओं में सर्वप्रमुख रहा है। 1971 के युद्ध में इंडियन माउंटेन टैंक व 105 mm गन बैरल जैसे महत्वपूर्ण युद्ध हथियारों के निर्माण के अलावा आईएनएस राजा के गियर सिस्टम, कई अन्य युद्धपोतों के आर्मेट प्लेट, आधुनिक रडार तथा परमाणु पनडुब्बी के महत्वपूर्ण उपकरण यहीं बनाए गए थे । चंद्रयान GSLV का लांचिंग पैड बनाने का गौरव इसी महत्वपूर्ण संस्थान को जाता है।

सीटू से जुड़े हटिया मजदूर यूनियन के महामंत्री राजेन्द्र कान्त महतो ने बताया कि केंद्र में बैठी सरकारों की सार्वजनिक उद्योग विरोधी नीतियों के कारण ही ‘ मदर ऑफ इंडस्ट्री' कहलाने वाला यह विशाल उद्योग संस्थान बंदी की कगार पर पहुंचा दिया गया है। जहां से स्थानीय और देश के युवाओं को रोज़ी–रोटी के अवसर मिलते थे। एक समय यहाँ 22 हज़ार स्थायी मजदूर – कर्मचारी और अफसर कार्यरत थे। ’90 के बाद जब से नयी आर्थिक नीतियाँ देश पर थोपकर निजीकरण को बढ़ावा दिया जाने लगा एचईसी जैसे महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपक्रमों को ठंडी मौत मारने का शुरू कर दिया गया। 2014 के बाद से मोदी शासन की विनिवेशीकरण की नीतियों ने तो ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम किया है। उसी का परिणाम है कि आज के डेट में सिर्फ 700 स्थायी और 3000 अस्थायी मजदूर–कर्मचारियों के भरोसे इतना विशाल संस्थान छोड़ दिया गया है। 

2018 में आधुनिकीकरण के नाम पर यहाँ के कई विभागों – क्षेत्रों में काट–छांट कर आदमी कम करते हुए पुरानी मशीनों को बेच दिया गया और नयी मशीनें नहीं लगाई गईं। 2018 में ही मोदी की सरकार द्वारा एचईसी परिसर में स्मार्ट सिटी खोलने की घोषणा कर इसके निजीकरण की विधिवत शुरुआत ही कर दी है । कारखाने के आधुनिकीकरण के लिए तो एक पैसा भी नहीं दिया लेकिन स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 742 करोड़ का पैकेज फौरन दे दिया गया । बड़े – निजी कॉर्पोरेट घरानों को उनके घाटे से उबारने के लिए हजारों करोड़ की उनके देनदारी माफ या हाफ करने के लिए देश के खजाने से देने के लिए पूरे पैसे हैं लेकिन देश के अपने बड़े उद्योगों को घाटे से उबारने के लिए कोई पैसा नहीं है। क्या यह देशहीत से जुड़ा मामला नहीं है ?

कई दशकों तक एचईसी को अपनी सेवाएँ देकर संस्थान से रिटायर होने वाले वरिष्ठ वामपंथी मजदूर नेता सिद्धेश्वर सिंह बड़े ही दर्द के साथ कहते हैं कि 2014 के बाद 2019 के लोकसभा चुनावों में हम लोगों के लाख समझने के बावजूद यहाँ के अधिकांश मजदूर – कर्मचारियों ने मोदी जी का मुंह देखकर सपरिवार वोट दिया। आज वही मोदी जी जब इस संस्थान को हमेशा के लिए बंद कर उसे निजी हाथों में बेचने की कवायद कर रहें हैं तो सबकी बोलती बंद है और सभी ठगे हुए से महसूस कर रहें हैं। अधिकांश तो डरे हुए हैं कि यदि एचईसी निजी हाथों में चला गया और प्लांट बिक गया तो उनका और परिवार का भविष्य क्या होगा? वहीं जिन आदिवासी बस्तियों के हजारों परिवारों की ज़मीनें राष्ट्र विकास के नाम पर लेकर उन्हें हमेशा के लिए विस्थापित कर दिया गया उनका क्या होगा?

 एकबार फिर से हजारों परिवार सड़कों पर आ जाएँगे। बावजूद इसके भक्त मजदूरों और रसूखदारों नेताओं को इसकी कोई परवाह नहीं है क्योंकि तथाकथित लीज के नाम पर काफी ज़मीनें लेकर अपना सुख साम्राज्य खड़ा कर रखा है। नरेंद्र मोदी जब भी एचईसी परिसर स्थित प्रभातारा मैदान में भाषण देने आए तो समर्थक मजदूरों ने काफी प्रचार चलाया किया कि उनके माननीय – आदर्श नेता जी इस संस्थान की काया पलट कर देंगे। लेकिन जब भी वे यहाँ आकार भाषण दिये तो एचईसी पर एक शब्द भी नहीं बोला । जिससे लोगों में अब क्षोभ भरने लगा है ।

अजीब सा विरोधाभास है कि जिन सार्वजनिक उपक्रम – उद्योग संस्थानों को विनिवेश के नाम पर उन्हें निजी हाथों में देने – बेचने की कवायद वर्तमान की केंद्र सरकार हर दिन करने में मशगूल है। वहाँ के अनेकों भुक्तभोगी मजदूर – कर्मचारी आज भी समर्थक बनकर बुत बने बैठे हैं। हालांकि इन सबों से परे मजदूरों की एक बड़ी तादाद ऐसी भी है जो इस शासन की असलियत समझने लगी है कि राष्ट्रहित और हिन्दू – मुसलमान विवाद की आड़ में कौन सा आर्थिक लूट का खेल किया जा रहा! शायद यही वजह है कि 8 जनवरी को मोदी शासन की मजदूर व देश विरोधी नीतियों के खिलाफ होने वाली मजदूरों के देशव्यापी हड़ताल में उन्होंने भी शामिल होने का फैसला किया है। देखना है कि कितने मजदूर इस संग्राम में शामिल होते हैं!      

Jharkhand
HEC
Jan 8 Strike
modi sarkar
Engineering Corporation Limited
Labor workers Protest
BJP
Narendra modi

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

दलितों पर बढ़ते अत्याचार, मोदी सरकार का न्यू नॉर्मल!

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

झारखंड : नफ़रत और कॉर्पोरेट संस्कृति के विरुद्ध लेखक-कलाकारों का सम्मलेन! 

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • hafte ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    बीमार लालू फिर निशाने पर क्यों, दो दलित प्रोफेसरों पर हिन्दुत्व का कोप
    21 May 2022
    पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी का राजनीतिक निहितार्थ क्य है? दिल्ली के दो लोगों ने अपनी धार्मिक भावना को ठेस लगने की शिकायत की और दिल्ली…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    ज्ञानवापी पर फेसबुक पर टिप्पणी के मामले में डीयू के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को ज़मानत मिली
    21 May 2022
    अदालत ने लाल को 50,000 रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही जमानत राशि जमा करने पर राहत दी।
  • सोनिया यादव
    यूपी: बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच करोड़ों की दवाएं बेकार, कौन है ज़िम्मेदार?
    21 May 2022
    प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक खुद औचक निरीक्षण कर राज्य की चिकित्सा व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं। हाल ही में मंत्री जी एक सरकारी दवा गोदाम पहुंचें, जहां उन्होंने 16.40 करोड़…
  • असद रिज़वी
    उत्तर प्रदेश राज्यसभा चुनाव का समीकरण
    21 May 2022
    भारत निर्वाचन आयोग राज्यसभा सीटों के लिए द्विवार्षिक चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा  करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश समेत 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को मतदान होना है। मतदान 10 जून को…
  • सुभाष गाताडे
    अलविदा शहीद ए आज़म भगतसिंह! स्वागत डॉ हेडगेवार !
    21 May 2022
    ‘धार्मिक अंधविश्वास और कट्टरपन हमारी प्रगति में बहुत बड़े बाधक हैं। वे हमारे रास्ते के रोड़े साबित हुए हैं। और उनसे हमें हर हाल में छुटकारा पा लेना चाहिए। जो चीज़ आजाद विचारों को बर्दाश्त नहीं कर सकती,…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License