NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
लेडी श्रीराम कॉलेजः छात्रा को दी गई श्रद्धांजलि, आत्महत्या के एक साल बाद भी नहीं जागा प्रशासन
'ऐश्वर्या की संस्थागत हत्या को एक साल हो गए है। छात्रवृत्ति में देरी के कारण उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा।'
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
09 Nov 2021
Delhi: One Year After Suicide of LSR Student

सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) के लेडी श्री राम (एलएसआर) कॉलेज परिसर के बाहर छात्र इकट्ठा हुए और विरोध प्रदर्शन किया। पिछले साल इसी कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी ने महामारी के कारण पढ़ाई बाधित होने की डर से खुद को फांसी लगा ली थी।

एसएफआई ने कॉलेज के सामने ऐश्वर्या की याद में विरोध प्रदर्शन किया और उसे श्रद्धांजलि दी। कई अन्य कॉलेजों के छात्र भी इस सभा में शामिल हुए। श्रीराम कॉलेज के छात्रों के साथ, एसएफआई के राज्य सचिव प्रीतीश मेनन, एलएसआरएसयू के पूर्व महासचिव उन्नीमाया, एलिजाबेथ, एयूडी छात्र संघ में सीसीसी सदस्य उमेश, जेएनयूएसयू के पूर्व पार्षद और जेएमआई के अरोज़मा ने इस सभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए छात्रों ने कहा कि 'ऐश्वर्या की संस्थागत हत्या को एक साल हो गए है। छात्रवृत्ति में देरी के कारण उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा।'

तेलंगाना की रहने वाली ऐश्वर्या बीएससी (गणित) द्वितीय वर्ष की छात्रा थी जिसे मार्च में कोरोना के कारण वापस घर लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

घर वापस जाने और ऑनलाइन पढ़ाई के चलते ऐश्वर्या को अपनी पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो गया था क्योंकि उनके घर में लैपटॉप और इंटरनेट की सुविधा नहीं थी। इस बात का दावा उन्होंने कॉलेज के छात्र परिषद सर्वेक्षण में किया था।

उसके पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर थी और छात्रवृत्ति पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज न जमा कर पाने के चलते उसे छात्रवृत्ति भी नहीं मिल पाई थी। जबकि केंद्र सरकार की साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च (इंस्पायर) फेलोशिप के तहत वह 5,000रुपये के मासिक छात्रवृत्ति की हकदार थी।

इसके अलावा उसकी परेशानी तब और बढ़ गई जब कॉलेज प्रशासन ने केवल प्रथम वर्ष के छात्रों को छात्रावास आवास देने का निर्णय लिया और अक्टूबर में दूसरे वर्ष के छात्रों, जिनके पास छात्रावास की सीटें थीं, को बाहर करने का नोटिस जारी किया।

उसके परिवार ने तब शिकायत की थी कि इन सब चीजों ने ऐश्वर्या के लिए पढ़ाई को जारी रखना मुश्किल बना दिया। उसकी मां सुमति रेड्डी ने उस समय द टेलीग्राफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि “ख़राब आर्थिक स्थिति ने उस पर बोझ डाल और कॉलेज ने कोई मदद नहीं की।

श्रीराम कॉलेज की एसएफआई की सचिव प्राची ने न्यूज़क्लिक को बताया कि ऐश्वर्या की मृत्यु के एक साल बीत जाने के बाद भी कुछ भी नहीं बदला है। प्राची ने कहा कि उस समय छात्र समूह द्वारा उठाई गई मांगों को कॉलेज प्रशासन द्वारा अभी तक पूरा नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा “हम छात्रों विशेष रूप से वंचित समूहों से संबंधित छात्रों के लिए संसाधन उपलब्धता की देखभाल के लिए एक उचित संस्थागत तंत्र स्थापित करने के लिए एक वर्ष से कॉलेज की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक अब तक नहीं हुआ है।”

उन्होंने कहा कि एलएसआर कॉलेज की विवादिति छात्रावास नीति को भी अभी तक रद्द नहीं किया गया है और न ही किसी आवश्यकता-आधारित छात्रवृत्ति की घोषणा की गई है। इसकी मांग एसएफआई करती रही है।

प्राची ने कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने सोमवार को कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन देकर इन मांगों को फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि हमें बहुत देरी के बाद ही कॉलेज में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी क्योंकि प्रशासन ने हमें एलएसआर छात्रों के रूप में पहचानने से इनकार कर दिया था। हमने उन्हें अपना आईडी कार्ड भी दिखाया फिर भी प्रिंसिपल हमसे नहीं मिले।

परिसर को फिर से खोलने की मांग के संबंध में एसएफआई दिल्ली की राज्य कमेटी सदस्य और पूर्व एलएसआर छात्रा ऊनीमाया ने न्यूज़क्लिक को कहा कि "इस विरोध के माध्यम से हम कॉलेज प्रशासन को याद दिलाना चाहते हैं कि परिसर बंद होने के कारण ऐश्वर्या और उनके जैसे कई अन्य छात्र इसी तरह की परेशानियों का सामना कर रहे हैं।"

पिछले साल एसएफआई ने छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति और फेलोशिप जारी करने के लिए बार-बार भारत सरकार से गुहार लगाई थी लेकिन इसके उलट शैक्षणिक संस्थान महामारी के दौरान भी छात्रों पर बेशर्मी से फीस बढ़ाती रही थी।

एसएफआई ने कॉलेज प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रथम वर्ष की छात्रावास नीति को निरस्त की जाए और द्वितीय वर्ष के छात्रों को केवल शिक्षण शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा जाना चाहिए। अन्य भुगतानों के लिए जिन छात्रों ने पहले ही पूरी फीस का भुगतान कर दिया है उन्हें पैसा वापस कराना होगा। उचित प्रतिनिधित्व के साथ छात्रों के लिए संसाधन उपलब्धता की देखभाल के लिए एक समिति का गठन किया जाए। अलग से फ्री-शिप भी केवल आवश्यकता के आधार पर उपलब्ध कराई जानी चाहिए न कि योग्यता के आधार पर। किसी तरह की कोई परीक्षा शुल्क न ली जाए और दिल्ली विश्वविद्यालय अधिनियम धारा-33 का पालन किया जाए जो सभी छात्रों के लिए छात्रावास सुनिश्चित करता है। रिकॉर्डेड क्लास लेक्चर की सुविधा के लिए तंत्र विकसित किया जाना चाहिए। ऐश्वर्या की स्कॉलरशिप को प्रोसेस कराने के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग प्रशासन हस्तक्षेप करे और परिसर को फिर से खोलने के लिए प्रशासन कुलपति पर दबाव बनाए।

इन मांगों को लेकर प्रशासन ने कहा कि इस पर चर्चा के लिए जल्द ही प्राचार्य के साथ बैठक तय की जाएगी।

एसएफआई ने कहा कि समयबद्ध तरीके से मांगें पूरी नहीं हुई तो वह अपना आंदोलन तेज करेगी।

दूसरी तरफ डीयू के आर्ट्स फैक्ल्टी के सामने डीयू को फिर से खोलने की मांग को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं और धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि ऑनलाइन शिक्षा भेदभावपूर्ण और गरीब और कमज़ोर तबके के छात्रों को शिक्षा से बाहर करने का एक प्रयास है।

आरोप है कि डीयू को फिर से खोलने के विरोध में धरने पर बैठे छात्रों पर सोमवार शाम को कथित तौर एबीवीपी के सदस्यों ने हमला कर दिया। एसएफआई के बयान के मुताबिक एसएफआई रामजस कॉलेज के सचिव अमन और दो अन्य छात्रों पर गुंडों ने हमला किया।

ध्यान देने की बात है कि एक ओर जहां एबीवीपी ने खुद परिसरों को फिर से खोलने के लिए विरोध प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी तरफ वे छात्रों पर इसी मांग को लेकर हमला कर रहे हैं। इस पर एसएफआई ने कहा कि यह साबित करता है कि वे अपने सांकेतिक विरोध के साथ छात्रों को धोखा दे रहे हैं जबकि वास्तव में वे सरकार के पाले हुए गुंडे हैं जिनका एकमात्र एजेंडा छात्रों के आंदोलन को कुचलना है।

एसएफआई नेताओं ने कहा कि डीयू के छात्र पहले सशक्त प्रदर्शन के साथ इस तरह के प्रयासों का विरोध कर चुके हैं। ऐसा फिर से करने का समय आ गया है।

Lady Shri Ram College
Delhi University
Students Federation of India
Delhi

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

धनशोधन क़ानून के तहत ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया

दिल्ली: दलित प्रोफेसर मामले में SC आयोग का आदेश, DU रजिस्ट्रार व दौलत राम के प्राचार्य के ख़िलाफ़ केस दर्ज

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी

ज्ञानवापी पर फेसबुक पर टिप्पणी के मामले में डीयू के एसोसिएट प्रोफेसर रतन लाल को ज़मानत मिली

‘धार्मिक भावनाएं’: असहमति की आवाज़ को दबाने का औज़ार

मुंडका अग्निकांड के लिए क्या भाजपा और आप दोनों ज़िम्मेदार नहीं?


बाकी खबरें

  • hisab kitab
    न्यूज़क्लिक टीम
    महामारी के दौर में बंपर कमाई करती रहीं फार्मा, ऑयल और टेक्नोलोजी की कंपनियां
    26 May 2022
    वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने " प्रोफिटिंग फ्रॉम पेन" नाम से रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन ब्यौरे का जिक्र है जो यह बताता है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग दर्द…
  • bhasha singh
    न्यूज़क्लिक टीम
    हैदराबाद फर्जी एनकाउंटर, यौन हिंसा की आड़ में पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगे
    26 May 2022
    ख़ास बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बातचीत की वरिष्ठ अधिवक्ता वृंदा ग्रोवर से, जिन्होंने 2019 में हैदराबाद में बलात्कार-हत्या के केस में किये फ़र्ज़ी एनकाउंटर पर अदालतों का दरवाज़ा खटखटाया।…
  • अनिल अंशुमन
    बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   
    26 May 2022
    बुलडोज़र राज के खिलाफ भाकपा माले द्वारा शुरू किये गए गरीबों के जन अभियान के तहत सभी मुहल्लों के गरीबों को एकजुट करने के लिए ‘घर बचाओ शहरी गरीब सम्मलेन’ संगठित किया जा रहा है।
  • नीलांजन मुखोपाध्याय
    भाजपा के क्षेत्रीय भाषाओं का सम्मान करने का मोदी का दावा फेस वैल्यू पर नहीं लिया जा सकता
    26 May 2022
    भगवा कुनबा गैर-हिंदी भाषी राज्यों पर हिंदी थोपने का हमेशा से पक्षधर रहा है।
  • सरोजिनी बिष्ट
    UPSI भर्ती: 15-15 लाख में दरोगा बनने की स्कीम का ऐसे हो गया पर्दाफ़ाश
    26 May 2022
    21 अप्रैल से विभिन्न जिलों से आये कई छात्र छात्रायें इको गार्डन में धरने पर बैठे हैं। ये वे छात्र हैं जिन्होंने 21 नवंबर 2021 से 2 दिसंबर 2021 के बीच हुई दरोगा भर्ती परीक्षा में हिस्सा लिया था
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License