NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
कोलकाता : वाम दलों ने द्वितीय विश्व युद्ध को याद कर अंतर्राष्ट्रीय शांति और एकजुटता दिवस मनाया
विरोध प्रदर्शन में वामपंथी नेताओं ने रेखांकित किया कि अमेरिकी साम्राज्यवादी आधिपत्य वर्तमान समय में भारतीय उपमहाद्वीप क्षेत्र के लिए एक बड़ा ख़तरा है।
संदीप चक्रवर्ती
03 Sep 2021
कोलकाता : वाम दलों ने द्वितीय विश्व युद्ध को याद कर अंतर्राष्ट्रीय शांति और एकजुटता दिवस मनाया

1939 में द्वितीय विश्व युद्ध शुरू हुआ था जब जर्मनी ने रशिया पर हमला किया था। इस दिन की बरसी पर बुधवार को कोलकाता में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया(मार्क्सवादी) ने यूनाइटेड स्टेट्स इन्फॉर्मेशन सर्विसेज़ सेंटर के बाहर प्रदर्शन किया।

विरोध में वक्ताओं ने रेखांकित किया कि संयुक्त राज्य का साम्राज्यवादी आधिपत्य भारतीय उपमहाद्वीप क्षेत्र में वर्तमान संदर्भ में एक महत्वपूर्ण खतरा है। यह याद किया जा सकता है कि कोलकाता में 80 और 90 के दशक में शहर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय शांति मार्चों का एक लंबा इतिहास रहा है। बुधवार को राज्य के प्रमुख वामपंथी दलों की ओर से यूएसआईएससी के समक्ष विरोध सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ने की और यःस सभा दोपहर 3.30 बजे तक चली।

बैठक में बोलते हुए, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने चेतावनी दी कि पूंजी अधिक कॉम्पैक्ट हो गई है और पूंजी का अंतर्राष्ट्रीयकरण हो गया है जिससे यह अंतरराष्ट्रीय क्षेत्र में एक प्रमुख ताकत बन गया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से क्यूबा और वेनेजुएला पर व्यापार प्रतिबंध लगाया गया है, उससे पूंजी की ताकत का अंदाजा लगाया जा सकता है। बोलीविया में, पूंजीपतियों ने पूरी कोशिश की कि वामपंथी ताकतों को सत्ता में न आने दिया जाए। चिली में, पिनोशे-युग के संविधान के जारी रहने से लोग अब स्तब्ध हैं; वे एक अधिक आधुनिक और मानवीय संविधान चाहते हैं जो उनके पास राष्ट्रपति सल्वाडोर अलेंदे के संक्षिप्त शासन के दौरान था।

मिश्रा ने कहा कि साम्राज्यवाद की काली छाया एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में प्रवेश कर चुकी है और इसका विरोध करने के लिए साम्राज्यवाद के विपरीत रास्ते पर चलना होगा।

उन्होंने आगे चेतावनी दी कि फासीवादी ताकतें अपने फॉर्मूले बदल रही हैं। महामारी की शुरुआत में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम का आयोजन किया था, उन्होंने तर्क देते हुए कहा, "हमने अतीत में कई प्रधानमंत्रियों को देखा है, लेकिन मोदी सरकार की राजनीतिक और आर्थिक संप्रभुता पर हमला कर रही है। देश। 1947 में आजादी के बाद से अब तक हमने जो कुछ भी हासिल किया है, उसे यह सरकार खत्म करने की कोशिश कर रही है।"

वाम नेता ने यह भी कहा कि अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की जड़ें "साम्यवादी सिद्धांतों का पालन करने वाले देशों को दबाने की साम्राज्यवादी इच्छा" में हैं। यह कहते हुए उन्होंने वामपंथियों से रोजी-रोटी के सवाल पर रोज-रोज की लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी चुटकी ली कि अगर साम्राज्यवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय लड़ाई छेड़ने की जरूरत है तो स्वदेश में गढ़ी जा रही लड़ाई को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वतंत्रता से प्राप्त लाभ पर हमला किया जा रहा है, जिस पर पहले कभी हमला नहीं किया गया था।

कार्यक्रम में बोलते हुए, वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु ने "अमेरिकी आधिपत्य" के खिलाफ लड़ाई जारी रखने का आह्वान किया और साथ ही, पूरे कार्यक्रम में एक तख्ती लेकर मांग की कि काबुल में, संयुक्त राष्ट्र की देखरेख में एक प्रशासन स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दयनीय है कि अफगानिस्तान के काबुल में, तालिबान की घेराबंदी के तहत पूरा चिकित्सा ढांचा ढह गया है, जिससे मौतें हुई हैं और संयुक्त राष्ट्र के तत्काल हस्तक्षेप का आह्वान किया गया है।

सभा को डॉ तरुण मंडल (एसयूसीआई), मनोज भट्टाचार्य (आरएसपी), स्वप्न बनर्जी (सीपीआई), नरेन चट्टोपाध्याय (फॉरवर्ड ब्लॉक) ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य डॉ. सुजान चक्रवर्ती, राबिन देब और आभास रॉयचौधरी भी मौजूद थे।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Left Parties Observe International Peace and Solidarity Day in Kolkata to Mark World War II

US Imperialism
CPIM
Afghanistan
International Peace and Solidarity Day
World War 2

Related Stories

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

श्रृंगार गौरी के दर्शन-पूजन मामले को सुनियोजित रूप से ज्ञानवापी मस्जिद-मंदिर के विवाद में बदला गयाः सीपीएम

झारखंड : हेमंत सरकार को गिराने की कोशिशों के ख़िलाफ़ वाम दलों ने BJP को दी चेतावनी

मुंडका अग्निकांड: लापता लोगों के परिजन अनिश्चतता से व्याकुल, अपनों की तलाश में भटक रहे हैं दर-बदर

शाहीन बाग़ : देखने हम भी गए थे प तमाशा न हुआ!

शाहीन बाग़ ग्राउंड रिपोर्ट : जनता के पुरज़ोर विरोध के आगे झुकी एमसीडी, नहीं कर पाई 'बुलडोज़र हमला'

LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम

जम्मू-कश्मीर: अधिकारियों ने जामिया मस्जिद में महत्वपूर्ण रमज़ान की नमाज़ को रोक दिया

कोलकाता : वामपंथी दलों ने जहांगीरपुरी में बुलडोज़र चलने और बढ़ती सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ निकाला मार्च


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पटना : जीएनएम विरोध को लेकर दो नर्सों का तबादला, हॉस्टल ख़ाली करने के आदेश
    06 May 2022
    तीन वर्षीय जीएनएम डिप्लोमा कोर्स में वर्तमान में 198 छात्राएं हैं। उनका कहना है कि पीएमसीएच कैंपस में विभिन्न विभागों में और वार्डों में बड़े पैमाने पर क्लिनिकल प्रशिक्षण की सुविधा है।
  • विजय विनीत
    अब विवाद और तनाव का नया केंद्र ज्ञानवापी: कोर्ट कमिश्नर के नेतृत्व में मस्जिद का सर्वे और वीडियोग्राफी शुरू, आरएएफ तैनात
    06 May 2022
    सर्वे का काम तीन दिन चल सकता है। शाम पांच बजे के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद के एक किमी के दायरे को कानून व्यवस्था के लिहाज से खाली करा लिया गया। मौके पर दंगा नियंत्रक उपकरणों के साथ…
  • Press Freedom Index
    न्यूज़क्लिक टीम
    Press Freedom Index में 150वें नंबर पर भारत,अब तक का सबसे निचला स्तर
    06 May 2022
    World Press Freedom Index को किस तरह से पढ़ा जाना चाहिए? डिजिटल की दुनिया में अभिव्यक्ति की स्वत्नत्रता के प्लेटफॉर्म बढे है तो क्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता भी बढ़ी है? आबादी के लिहाज़ से दुनिया के…
  • abhisar
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोदी-शाह राज में तीन राज्यों की पुलिस आपस मे भिड़ी!
    06 May 2022
    बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में अभिसार बात कर रहे हैं तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के गिरफ़्तारी और पूरे मामले की।
  • भाषा
    चुनावी वादे पूरे नहीं करने की नाकामी को छिपाने के लिए शाह सीएए का मुद्दा उठा रहे हैं: माकपा
    06 May 2022
    माकपा की केंद्रीय समिति के सदस्य सुजान चक्रवर्ती ने कहा कि शाह का यह कहना कि सीएए को पश्चिम बंगाल में लागू किया जाएगा, इस तथ्य को छिपाने का एक प्रयास है कि 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले इस मुद्दे पर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License