NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
उत्पीड़न
भारत
राजनीति
‘’तेरा नाम मोहम्मद है’’?... फिर पीट-पीटकर मार डाला!
मध्यप्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई, क्योंकि उसने जवाब नहीं दिया कि वो हिंदू है या मुसलमान।
रवि शंकर दुबे
21 May 2022
murder case
'प्रतीकात्मक फ़ोटो' फोटो साभार: DNA India

धर्म के नाम पर देश में लगाई गई नफरत की आग कैसे बुझेगी इसका तो पता नहीं। लेकिन आग को बढ़ावा देने वाले नेता और नेताओं के संबंधी पर तानाशाही का फितूर कुछ इस कदर हावी है, कि महज़ शक की बिनाह पर वो हत्या तक कर बैठते हैं। और शक सिर्फ इतना कि जो शख्स प्रताड़ित किया जा रहा है वो मुसलमान है या नहीं।

मुसलमान है या नहीं? इसी सवाल को दोहराते हुए मध्यप्रदेश के नीमच में एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला गया। हैरानी की बात ये है कि बुजुर्ग को पीटने वाला शख्स सत्ताधारी पार्टी भाजपा का नेता बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दरअसल मनासा के रामपुर रोड स्थित मारुति शोरूम के पास बीते गुरुवार यानी 19 मई को 65 साल के एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने सोशल मीडिया समेत विभिन्न प्लेटफार्मों पर उसकी तस्वीरें जारी की थीं। जिससे बुजुर्ग की पहचान भंवर लाल जैन के रूप में हो गई।

शव बरामद होने के एक दिन बाद यानी 20 मई को ज़रूरी प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं परिजनों का दावा है कि मृतक बुजुर्ग विकलांग थे और उन्हें याद्दाश्त संबंधी समस्या भी थी।

इधर पुलिस ने शव परिजनों को सौंपा और दूसरी ओर बुजुर्ग की पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हो गया। जिसमें एक शख्स मृतक बुजुर्ग भवंर लाल जैन को मुस्लिम होने के शक में पीटता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो में आरोपी को पीड़ित से आधार कार्ड मांगते हुए देखा जा सकता है।

‘’चल तेरा आधार कार्ड बता’’

जो वीडियो वायरल हो रहा है.. उसमें साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स करीब 65 साल के बुजुर्ग को लगातार चांटे मार रहा है। वीडियो में सुनाई भी दे रहा है कि आरोपी बार-बार यही पूछ रहा है कि ‘’तेरा नाम मोहम्मद है? जावरा से आया है? चल तेरा आधार कार्ड बता’’। और मार खाने वाला बुजुर्ग गिड़गिड़ाते हुए बोल रहा है कि 200 रुपये ले लो।

बुजुर्ग को पीट-पीटकर मारने का वीडियो वायरल होते ही मामले ने राजनीतिक तूल भी पकड़ लिया, कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने तुरंत अपने हैंडल से बुजुर्ग की पिटाई की वीडियो ट्वीट किया... उन्होंने लिखा, मार खा रहे भंवरलाल_जैन बाद में मृत पाए गए! मारने वाला BJP की पूर्व पार्षद का पति दिनेश_है! पहले दलित, फिर मुस्लिम-आदिवासी और अब जैन! इस ज़हर, जानलेवा नफरत की भट्टी को भाजपा ने जलाया है! गृहमंत्री कुछ बोलेंगे?

#मनासा (नीमच)
मार खा रहे #भंवरलाल_जैन बाद में मृत पाए गए! मारने वाला #BJP की पूर्व पार्षद का पति दिनेश_है!@NarendraModi@ChouhanShivraj

पहले दलित, फिर मुस्लिम-आदिवासी और अब #जैन! इस ज़हर, जानलेवा नफरत की भट्टी को #भाजपा ने जलाया है!

#गृहमंत्री कुछ बोलेंगे? pic.twitter.com/z1iU1Yvyf3

— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) May 20, 2022

आपको याद होगा जब पिछले दिनों मध्य प्रदेश में बुल्डोज़र के जरिए एक समुदाय विशेष के घर गिराए जा रहे थे, तब मध्य प्रदेश के गृह मंत्री का बयान था कि लोगों के घर पर पत्थर चलाने वाले के घरों को पत्थर के ढेर में तब्दील कर दिया जाएगा। लेकिन अब इस कृत्य के बाद उन्होंने चुप्पी साध रखी है। ऐसे में जीतू पटवारी का गृह मंत्री से सवाल करना हर मायने से बिल्कुल सही है।

जीतू पटवारी के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए मध्यप्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए.. उन्होंने लिखा कि भाजपा के दिनेश कुशवाहा के विरुद्ध धारा 302 के अंतर्गत जुर्म कायम किया गया है। देखते हैं गिरफ्तारी होती है या नहीं?

मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा के दिनेश कुशवाह के विरुध्द धारा ३०२ के अंतर्गत जुर्म क़ायम किया गया है।
देखते हैं गिरफ़्तारी होती है या नहीं। https://t.co/JoJvI0AbyH

— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 21, 2022

भंवर लाल के रूप में पहचान

मानसा थाना प्रभारी केएल डांगी के अनुसार, गुरुवार को पीड़ित का शव मिला था। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें जारी होने के बाद रतलाम के रहने वाले एक परिवार ने उनकी पहचान अपने परिजन भंवरलाल जैन के रूप में की। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद यह वीडियो सामने आ गया। हमने आरोपी की पहचान कर ली है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने पूरे मामले में 302 आईपीसी के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। टीआई ने बताया कि इस मामले में और भी जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके बाद और भी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

ख़ैर... ये कोई पहला मामला नहीं जब शक की बिनाह पर किसी को पीट-पीटकर मार डाला गया हो। लेकिन देश में बन रहे माहौल के बाद अब ये सब भी आम बात सा हो गया है। हालांकि सही मायने में मानव जाति के लिए और देशवासियों के लिए ये आम बात कितनी घातक साबित हो सकती है इसका अंदाज़ा भी नहीं लग पा रहा है।

ऐसे दौर में ये स्मरण करना बेहद ज़रूरी है, कि जब देशवासियों को ऐसा दिखाने की कोशिश की जा रही है कि मुसलमानों के खिलाफ माहौल तैयार हो रहा है, तब वो लोग भी सुरक्षित नहीं है, जो दलित हैं, अल्पसंख्यक हैं, या फिर ग़रीब है।

हमें ये भी समझना होगा कि चुनावों के वक्त हर देशवासी मतदान करता है, फिर वो अल्पसंख्यक हो, या बहुसंख्यक हो... लेकिन वोट मिलने के बाद नेताओं की निगाहें धर्म के आधार पर, संख्या के आधार पर, और ऊंच नीच के आधार पर बंट जाती हैं।

Madhya Pradesh
murder case
Old Man Murder
Hate Speech
Communal Hate
hindutva terorr
MP police
Shivraj Singh Chouhan

Related Stories

मनासा में "जागे हिन्दू" ने एक जैन हमेशा के लिए सुलाया

कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी

मध्यप्रदेश: गौकशी के नाम पर आदिवासियों की हत्या का विरोध, पूरी तरह बंद रहा सिवनी

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

चंदौली: कोतवाल पर युवती का क़त्ल कर सुसाइड केस बनाने का आरोप

हिमाचल प्रदेश के ऊना में 'धर्म संसद', यति नरसिंहानंद सहित हरिद्वार धर्म संसद के मुख्य आरोपी शामिल 

अब भी संभलिए!, नफ़रत के सौदागर आपसे आपके राम को छीनना चाहते हैं

दुर्भाग्य! रामनवमी और रमज़ान भी सियासत की ज़द में आ गए

ग़ाज़ीपुर; मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने का मामला: एक नाबालिग गिरफ़्तार, मुस्लिम समाज में डर

यूपी: अयोध्या में चरमराई क़ानून व्यवस्था, कहीं मासूम से बलात्कार तो कहीं युवक की पीट-पीट कर हत्या


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License