NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
मध्यप्रदेशः बुन्देलखण्ड में मछली की तरह बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है आवाम!
सागर जिले के बुन्देलखंड क्षेत्र में नदियां, तालाब और कुएं सूखने से ग्रामीण आवाम के सिर पर भयावह जल संकट मंडरा रहा है। जिससे ग्रामवासी कई किमीं दूर से पानी लाने को विवश है।
सतीश भारतीय
07 Apr 2022
Bundelkhand

मध्यप्रदेश के बुन्देलखण्ड क्षेत्र में भयंकर गर्मी से आम जनजीवन तितर-बितर हो गया है। बुन्देलखण्ड में सामान्य तापमान 20 से 35 डिग्री के मध्य रहता है। जबकि गर्मी के मौसम में अधिकतम तापमान 47.5 डिग्री तक पहुँच जाता है। ऐसे में अबकी बार बुन्देलखण्ड क्षेत्र में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुँच गया है। 

जिससे पठारों और ऊंचाई पर बसे ग्रामीण अंचलों में झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों का दम तोड़ दिया है। 

आलम यह है कि लोग यदि घर से 10 मिनिट के लिए बाहर निकल जाते हैं, तो गर्मी से चलतीं आग जैसी लपटें चेहरे का रंग उड़ा देतीं हैं। फिर भी, पठारी क्षेत्रों में आवाम यह भीषण गर्मी तो जैसे-तैसे झेल लेती है। लेकिन इसके सामने सबसे बड़ा विकराल संकट पानी का खड़ा हैं। जिससे आवाम बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। 

और यह उसी भारत की बात की जा रही है। जिस भारत का एक वर्ग ऐसा भी है जिसके पास  वाशिंग मशीन, फ्रिज और एसी जैसे तकनीकी युक्त साधन उपलब्ध हैं। जिनके सहारे वह सुखमयी जिंदगी जी रहा है। 

लेकिन देश के बुन्देलखण्ड जैसे पठारी क्षेत्र का जो गरीब वर्ग है।वह वाशिंग मशीन, फ्रिज और एसी जैसे साधनों की कल्पना भी नहीं कर सकता। क्योंकि यहाँ की अवाम तो अभी भी बूंद-बूंद पानी के लिए मछली के भांति तरस रही है।

जब हमने बुन्देलखंड क्षेत्र में पानी की स्थिति जानने के लिए सागर जिले के विभिन्न गांवों का दौरा किया। तब हमारे सम्मुख धरातलीय हक़ीक़त और लागों की प्रतिक्रियाओं ने बढ़ती जल समस्या को अपने दुख-दर्द के साथ पेश किया। 

पिपरई गांव के आम जन 

पहले हम सागर से 30 किमीं दूर आपस में सटे गांव पिपरई और खांड पहुंचे। जिनकी आबादी क़रीब 3000 है। इन गांव वालों से जब हमने पानी की स्थिति के बारे में पूछा? तब इन्होंने बाताया कि 2 माह से हम लोग विकट जल संकट से जूझ रहे है। क्योंकि गांव में नल तो हैं, पर उनमेें जल नहीं है। वहीं कुएं भी सूख चुके हैं।  

खांड गांव के कुछ ग्रामवासी 

खांड गांव के निर्भय कहते हैं कि हम लोग 4 किमीं दूर खुदे तालाब से गांव तक मोटर के सहारे पानी लाते है। जिसके लिए 20 फीट लंबे 600 से ज्यादा पाईप के गिन्डे जोड़कर बिछाने पड़ते है। लेकिन तालाब सालाना अप्रैल महीना के अंतिम दिनों तक सूख जाता है। ऐसे में तालाब का पानी अभी से कम और दूषित होने लगा है। जिसे पीने के लिए हम लोग विवश है। 

जब हमने सवाल किया कि दूषित पानी पीने से क्या आप लोग बीमार नहीं होते और जब तालाब का पानी सूख जाता है, तब पानी भरने कहां जाते है?

इसके जवाब में निर्भय कहते है कि दूषित पानी पीने से पेचिस और टाइफाइड जैसी बीमारियों से गांव के लोग अक्सर परेशान रहते हैं। पर क्या करें प्यास यह नहीं देखती कि पानी साफ है या दूषित। 

आगे वहीं मौजूद दयाराम कहते हैं कि हमें अप्रैल के बाद, जब तालाब सूख जाता है, तब मई और जून माह में पानी भरने के लिए गांव से साइकिल के सहारे 5 किमीं से ज्यादा दूर जाना पड़ता है। इसी संबंध में नया खेड़ा गांव की रजनी कहती है कि हम लोगों को सिर पर पानी के बर्तन रखकर 2 किमीं दूर खेतों से पानी लाना पड़ता। क्योंकि खेतों तक साइकिल जैसे साधन पहुंच नहीं पाते है। 

जब हमने दयाराम से पूछा कि पानी भरने में आपको रोजाना कितना वक्त लगता है? तब दयाराम बोलते है कि हमें दिन में पानी भरने के लिए 5-6 घंटे का वक्त देना पड़ता है। क्योंकि हमें घर से लेकर मवेशियों तक के लिए पानी चाहिए होता है। जिसके लिए क़रीब 15-20 पीका पानी लगता है। और 1 पीके में केवल 15 लीटर ही पानी आ पाता है। 

फिर आगे हमने सवाल किया कि जल समस्या को आप लोगों ने क्या सरपंच और विधायक के समक्ष रखा? 
तब खांड गांव के एक बुजुर्ग झलकन और कुछ महिलाएं गंभीर स्वर में कहतीं है कि हमने सरपंच के सामने जल समस्या को रखा था। जिसके लिए उन्होनें गांव में 3 बोर करवाए है। लेकिन उनमें पानी नहीं निकला। आगे इन्होनें कहा कि विधायक और केबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के पास हम लोग केवल पानी की एकमात्र समस्या के लिए 10 बार गए है। जिसके समाधान के लिए मंत्री जी हां तो कर देते है। मगर होता कुछ नहीं। 

फिर इसके उपरांत हमने आगे पिपरई गांव के ग्रामवासियों से जाना कि उनके गांव में पानी की कितनी सुविधा है? तब गोमतीं बताती है कि गांव में पानी की हाहाकार मची है। केवल एक नल है। जिसे चलाने में इतना बल लगता है कि छाती फूल जाती है और सिर चकराने लगता है। इस नल से एक बार में 4-5 पीका पानी निकलता है। फिर करीब 1 घंटा रुकना पड़ता है। तब फिर 4-5 पीका पानी निकलता है। 

आगे मीना कहती है कि गांव के इस एक नल पर भीषण भीड़ होती है। जिससे नल पूरा दिन और पूरी रात चलता है। तब भी लोग पानी के लिए किल्ल-किल्ल करते है। इसके बाद मीना बोलती है कि गांव में घाटी के नीचे एक कुआं भी है। जो 50 फीट गहरा है। जिसका पानी नमक के जैसा खारा है। पर 1 माह पहले ही यह कुआं रीत गया है।

गांव में जब हम आगे की ओर बढ़े तब हमें बंसल और उनकी पत्नी धन्नों कुआं खोदते हुए दिखाई दिए। जैसे ही हम उनके पास पहुंचे। और पूछा कि गांव में 50 फीट तक गहरे कुआं में पानी नहीं है ऐसे में आपके कुआं खोदने से पानी निकलने की कितनी गुंजाइश है? तब बंसल कहते है कि हम तो भगवान भरोसे कुआं खोद रहे है। पानी निकले या न निकलेेे। कम से कम बरसात में तो कुआं में पानी भरेगा।

पिपरई गांव में कुंआ खोदते बंसल और धन्नो 

आगें हमने सवाल किया कि कुआं खोदने के लिए क्या सरकार से आपने सहायता मांगी? तब धन्नों कहती है कि हमने विधायक से कुआं खोदने के लिए मदद मांगी थी, पर मिली नहीं। ऐसे में हम 4 दिनों में 2 दिन कुंआ खोदते है। और बाकी 2 दिन 150 रुपये दैनिक मजदूरी से काम करते हैं। जिसमें घर का खर्च चलता है। 

फिर हम पिपरई गांव से निकलते हुए, उदयपुरा गांव की तरफ पहुंचे। तब वहां देखा कि कुछ महिलाएं एक कुएं पर पानी भर रही थी। इस कुएं में इतनी गहराई पर पानी है कि उस तक पहुंचने के लिए लगभग 30 हाथ लंबी रस्सी लगती है। जब हमने कुएं के निकट महिलाओं से यह सवाल पूछा कि क्या इतने गहरे कुएं से पानी खींचने में आपको शरीरिक पीड़ा नहीं होती? तब संतोषी हां में जवाब देते हुए कहती है कि यहां कुएं पर अधिकतर महिलाएं ही पानी भरती है। ऐसे में हमें कुएं से पानी खींचने में सबसे ज्यादा हाथ और कमर दर्द की परेशानी आती है। यह परेशानी गर्मियां आते-आते और बढ़ जाती है। क्योंकि गर्मियों में कुएं का पानी ज्यादा गहराई पर पहुंच जाता है। 

उदयपुरा गांव में कुएं से पानी भरते कुछ ग्रामवासी 

आगे हमें बम्हौरी बीका गांव के मोहन मिलते है। जिनसे पानी का हाल पूछे जाने पर पता चलता है कि बम्हौरी गांव में 1 बड़ी पानी की टंकी तकरीबन 7 साल पहले बनी थी। जिसमें पानी की व्यवस्था अभी तक नहीं की गयी। वहीं नल-जल योजना के तहत पाइप लाइन भी बिछायी गयी है। लेकिन इसमें भी पानी की सप्लाई अभी तक चालू नहीं की गयी है। ऐसे में गांव वासी 500 रुपए महीना मोल पानी खरीदते है। आगे मोहन कहते है कि सरकार और प्रशासन से कई दफ़ा पानी के इन साधनों को चालू करने के लिए आग्रह किया गया हैं। लेकिन उन्हें होश नहीं है। 

विचार करने योग्य है कि मध्यप्रदेश के सागर जिले में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर मुम्बई के तहत पानी की गुणवत्ता पर एक टीम द्वारा सर्वे किया गया। जिससे ज्ञात हुआ कि सागर के 250 गांव में 80 से ज्यादा गांव का पानी पीएच अधिक होने से सामान्य से ज्यादा खारा और कठोर है। जिसे पीने से लोगों में पथरी, हाई बल्डप्रेशर और सुगर की समस्याएं आम होती जा रही है। 

वहीं सागर में पानी के स्तर को लेकर जानकारों का यह कहना है कि बुन्देलखंड क्षेत्र के बहुतायत पठारी गांवो में पानी 600 फीट तक की गहराई पर है। ऐसे में यहां न कुआं सफल है और न नल। 

जबकि अप्रैल माह की इस भयाभय गर्मी में सागर जिले में पानी का अहम स्रोत माने जाने वाली बीना, बेतवा, बेबस, सुनार, धसान और कोपरा जैसी अन्य नदियां भी खाली हो चुुकी है।

ऐसे में बुन्देलखंड क्षेत्र में पानी की समस्या हल करने के लिए सरकार क्या कर रही है? जब इस बात पर हम ध्यान देते है। तब जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ो से पता चलता है कि 25 नवंबर 2021 तक देशभर के कुल 19,22,41,339 ग्रामीण घरों में से 8,55,08,916 यानी क़रीब 44,88 प्रतिशत घरों में पाइपलाइन का कनेक्शन पहुंच गया है। लेकिन बहुत से ग्रामीण घरों में पानी नहीं पहुंचा। वहीं बुन्देलखंड में 19 माह बाद भी यह योजना धरातलीय हक़ीक़त में अभी तक तब्दील नहीं हो पायी। जिससे जल संकट इतना विकराल हो गया है कि जनता के माथे पर यही सवाल विराजमान है कि जल संकट से आखिर कैसे निपटा जाए? जिसके जवाब में सरकार की उदासीनता ही नज़र आती है। जल संकट का समाधान नहीं।

(सतीश भारतीय एक स्वतंत्र पत्रकार है)

Madhya Pradesh
Bundelkhand
Sagar District
Water Shortage
Water crisis
Shivraj Singh Chouhan

Related Stories

परिक्रमा वासियों की नज़र से नर्मदा

कड़ी मेहनत से तेंदूपत्ता तोड़ने के बावजूद नहीं मिलता वाजिब दाम!  

मनासा में "जागे हिन्दू" ने एक जैन हमेशा के लिए सुलाया

‘’तेरा नाम मोहम्मद है’’?... फिर पीट-पीटकर मार डाला!

कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी

एमपी ग़ज़ब है: अब दहेज ग़ैर क़ानूनी और वर्जित शब्द नहीं रह गया

मध्यप्रदेशः सागर की एग्रो प्रोडक्ट कंपनी से कई गांव प्रभावित, बीमारी और ज़मीन बंजर होने की शिकायत

सिवनी मॉब लिंचिंग के खिलाफ सड़कों पर उतरे आदिवासी, गरमाई राजनीति, दाहोद में गरजे राहुल

पानी को तरसता बुंदेलखंडः कपसा गांव में प्यास की गवाही दे रहे ढाई हजार चेहरे, सूख रहे इकलौते कुएं से कैसे बुझेगी प्यास?

मध्यप्रदेश: गौकशी के नाम पर आदिवासियों की हत्या का विरोध, पूरी तरह बंद रहा सिवनी


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License