दुनिया के 16 मीडिया संस्थानों की पड़ताल से तहलका मच गया है। इस पड़ताल से पता चला है के इसरायली कंपनी NSO के एक सॉफ्टवेयर पेगासस के ज़रिए पत्रकारों, नेताओं, जजों और उद्योगपतियों के फोन को हैक किया गया और उनकी जासूसी हो रही थी।
दुनिया के 16 मीडिया संस्थानों की पड़ताल से तहलका मच गया है। इस पड़ताल से पता चला है के इसरायली कंपनी NSO के एक सॉफ्टवेयर पेगासस के ज़रिए पत्रकारों, नेताओं, जजों और उद्योगपतियों के फोन को हैक किया गया और उनकी जासूसी हो रही थी। भारत सरकार ने इस बात से इंकार किया है और दावा किया है के वो विचारों की अभिव्यक्ति के प्रति कटिबद्ध है। अभिसार शर्मा आज न्यूज़ चक्र में आज सवाल के रहे हैं के इस बात से मोदी सरकार पल्ला नहीं झाड़ सकती। ज़रूरी है इस मामले की निष्पक्ष जांच।
VIDEO