NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बिहार में ज़हरीली शराब ले रही लोगों की जान, अब 33 लोगों की मौत
बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार ने महंगाई-बेरोज़गारी से जनता का दिवाला निकालने और निवाला छीनने के साथ ही पिछले सप्ताह शराब से 50 से अधिक लोगों की जान ली है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
05 Nov 2021
poisonous liquor
'प्रतीकात्मक फ़ोटो'

बिहार में शराब कानूनन प्रतिबंधित है लेकिन पिछले दरवाजे से धंधा चालू है जिसके चलते यहां जहरीली शराब पीने से लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं। पिछले तीन दिनों में दो जिलों में 33 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 11 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में 18 लोग गोपालगंज के हैं। यहां 7 लोगों की हालत गंभीर है, जिनमें 3 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। वहीं पश्चिम चंपारण में 15 लोगों की मौत हो गई है और यहां 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इससे पहले मुजफ्फरपर जिले के सरैया थाना इलाके में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया था जबकि इसी जिले में इसके पीने के चलते सकरा प्रखंड में दो लोगों की मौत हो गई थी।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आने के कारण प्रशासन इन्हें संदिग्ध मौत मान रहा है। उधर डीएम ने शराब पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं की है लेकिन मृतकों के परिजनों के अनुसार शराब पीने के बाद ही तबीयत खराब हुई और बाद में मौत हो गई।

वहीं मामला सामने आने के बाद गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार और एक चौकीदार को सस्पेंड कर दिया है। उधर पश्चिम चंपारण के नौतन थानेदार और चौकीदार को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

घटना के बाद जिला प्रशासन संबंधित इलाकों में छापेमारी कर रही है। गोपालगंज में 3 घरों को सील किया गया है जबकि इस धंधे से जुड़े चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तुरहा टोले के छोटेलाल साह, अशोक शर्मा, रामप्रवेश साह और जितेंद्र प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गोपालगंज प्रशासन ने 11 शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है जबकि प्रशासन को सूचना दिए बिना परिजनों ने अन्य 7 मृतकों का दाह-संस्कार कर दिया।

रिपोर्ट के अनुसार गोपालगंज के महमदपुर थाने के कुशहर तुरहा टोले में मंगलवार की शाम करीब दो दर्जन लोगों ने शराब पी थी। ये शराब पाउच में थी और इसके पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। पेट में जलन और मुंह से झाग आने के बाद परिजनों ने स्थानीय अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां बुधवार को 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं गुरुवार को अन्य आठ लोगों ने दम तोड़ दिया। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई।

पश्चिम चंपारण में 15 लोगों की मौत

बुधवार शाम को पश्चिम चंपारण में कुछ लोगों ने गांव में देसी शराब पी थी। देर रात तबीयत बिगड़ने पर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जिनमें से 15 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों पता चल पाएगा। मीडिया को दिए बयान में डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि मामला संदिग्ध है। मेडिकल टीम भेजकर जांच करवाई जा रही है।

मृतकों की पहचान हाशिम, मुकेश पासवान, हनुमत सिंह, महराज यादव, बच्चा यादव, जवाहर सहनी, रमेश सहनी, उमाशंकर साह, ठग हजरा, सिकंदर राम, प्रकाश राम, मंगनी राम, धनीलाल राम, मदन राम और विकास राम के रुप में की गई है। ये सभी दक्षिण तेलहुआ पंचायत के रहने वाले हैं। जिनका इलाज चल रहा है उनमें मकोदर सहनी, झुना सहनी, मिर्जा सहनी और झखड़ पासवान शामिल हैं।

चौकीदार और दफदार निलंबित

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को चंपारण रेंज के डीआइजी प्रणव कुमार प्रवीण जब घटनास्थल पर पहुंचे थे तो ग्रामीणों ने उनसे शिकायत की कि चौकीदार और दफदार द्वारा पैसा लेकर शराब का धंधा किया जाता है। इस आरोप के बाद डीआइजी ने मामले की जांच का आदेश दिया। जांच में दोषी पाए जाने के बाद चौकीदार पवन सिंह और दफादार प्रमोद यादव को निलबिंत कर दिया गया। वहीं उन्होंने कहा कि नौतन के थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। उधर बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा स्थानीय चौकीदार और दफदार को निलंबित करने के बाद कहा कि मैं खुद इस मामले का जांच कर रहा हूं। अगर कोई भी व्यक्ति दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

शराबबंदी के बावजूद घटना में कमी नहीं

बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून अप्रैल 2016 में लागू कर दिया गया था। इस कानून के लागू होने के बावजूद इस साल अब तक कई घटनाएं सामने आई हैं जिसमें जहरीली शराब से करीब 73लोगों की मौत हो गई। जहरीली शराब से मौत का सबसे बड़ा मामला इस साल होली के ठीक बाद नवादा जिले में सामने आया था। यहां टाउन थाना क्षेत्र के गांवों में इसके इस्तेमाल के चलते करीब 16 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद फिर जुलाई महीने में पश्चिमी चंपारण के लौरिया में करीब करीब इतनी ही संख्या में लोगों की मौत का मामला सामने आया था। लेकिन अब सबसे बड़ी घटना गोपालगंज से सामने आई है जहां 18 लोगों की मौत हो गई है। 12 अक्टूबर को वैशाली जिला के राजापाकर थाना के बैकुंठपुर गांव में 55 वर्षीय रंजीत कुमार सिंह की मौत हो गई थी। वहीं24 अक्टूबर को सीवान के गुथानी थाना क्षेत्र के बेलौरी में जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई थी।

सरकार पर विपक्ष हमलावर

बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार की नीतीश-भाजपा सरकार ने महंगाई-बेरोजगारी से जनता का दिवाला निकालने एवं निवाला छीनने के साथ ही पिछले सप्ताह शराब से 50 से अधिक लोगों की जान ली है। मुख्यमंत्री दो शब्द संवेदना के भी प्रकट नहीं करेंगे। क्योंकि, इससे उनके द्वारा संरक्षित शराब माफिया नाराज हो जाएगा।

वहीं सीपीआई-एमएल के प्रदेश कमेटी के सदस्य व ऐक्टू के प्रदेश सचिव रणविजय कुमार ने कहा कि, "शराब को लेकर नीतीश सरकार की नीति फेल कर गई है। शराबबंदी सिर्फ कहने की बात है। यह पूरी तरह बेपटरी हो चुका है। इसको स्वीकार करने में नीतीश कुमार को परेशानी हो रही है। मुख्यमंत्री ने इसको प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है। जितना शराबकांड हो रहा उसकी गहराई से जांच की जाए तो उसमें शासन-प्रशासन, जदयू-भाजपा के लोग बड़े पैमाने पर शामिल पाए जाएंगे। नालंदा जिले के जदयू के जिलाध्यक्ष के घर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ा गया था तो एसपी को बदल दिया गया था। इनका फॉर्मूला है कि आम लोगों के लिए प्रतिबंधित रहेगा और उनके लिए चालू रहेगा। आम लोगों की कमाई को इस कानून की आड़ में खत्म करने का केवल ये गोरखधंधा है। बिहार की जनता के लिए शराबबंदी है और जदयू-भाजपा के लिए शराब चालू है। शराब पीने और बेचने के आरोप में सबसे ज़्यादा मुसहर जाति के लोग बंद हैं। इनकी संख्या करीब25 हजार से ज्यादा है जो अत्यंत पिछड़े हैं। इस मुद्दे को सीपीआई-एमएल ने विधानसभा में उठाया भी था तो सरकार ने आश्वासन दिया था लेकिन उसने कोई काम नहीं किया। इसमें सबसे ज्यादा यही गरीब महादलित लोग मर रहे हैं और जेल भी जा रहे हैं यही लोग।"  

Bihar
Poisonous liquor
Death by poisonous liquor
Illegal liquor
Illegal liquor business

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 

बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग

मिड डे मिल रसोईया सिर्फ़ 1650 रुपये महीने में काम करने को मजबूर! 

बिहार : दृष्टिबाधित ग़रीब विधवा महिला का भी राशन कार्ड रद्द किया गया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

बिहार : जन संघर्षों से जुड़े कलाकार राकेश दिवाकर की आकस्मिक मौत से सांस्कृतिक धारा को बड़ा झटका

बिहार पीयूसीएल: ‘मस्जिद के ऊपर भगवा झंडा फहराने के लिए हिंदुत्व की ताकतें ज़िम्मेदार’

बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी


बाकी खबरें

  • मुकुल सरल
    ज्ञानवापी प्रकरण: एक भारतीय नागरिक के सवाल
    17 May 2022
    भारतीय नागरिक के तौर पर मेरे कुछ सवाल हैं जो मैं अपने ही देश के अन्य नागरिकों के साथ साझा करना चाहता हूं। इन सवालों को हमें अपने हुक्मरानों से भी पूछना चाहिए।
  • ट्राईकोंटिनेंटल : सामाजिक शोध संस्थान
    कोविड-19 महामारी स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया का नज़रिया नहीं बदल पाई
    17 May 2022
    कोविड-19 महामारी लोगों को एक साथ ला सकती थी। यह महामारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबल्यूएचओ) जैसे वैश्विक संस्थानों को मज़बूत कर सकती थी और सार्वजनिक कार्रवाई (पब्लिक ऐक्शन) में नया विश्वास जगा सकती थी…
  • डॉ. राजू पाण्डेय
    धनकुबेरों के हाथों में अख़बार और टीवी चैनल, वैकल्पिक मीडिया का गला घोंटती सरकार! 
    17 May 2022
    “सत्ता से सहमत होने के लिए बहुत से लोग हैं यदि पत्रकार भी ऐसा करने लगें तो जनता की समस्याओं और पीड़ा को स्वर कौन देगा?“
  • ukraine
    सी. सरतचंद
    यूक्रेन में संघर्ष के चलते यूरोप में राजनीतिक अर्थव्यवस्था पर प्रभाव 
    16 May 2022
    यूरोपीय संघ के भीतर रुसी तेल के आयात पर प्रतिबंध लगाने के हालिया प्रयास का कई सदस्य देशों के द्वारा कड़ा विरोध किया गया, जिसमें हंगरी प्रमुख था। इसी प्रकार, ग्रीस में स्थित शिपिंग कंपनियों ने यूरोपीय…
  • khoj khabar
    न्यूज़क्लिक टीम
    नफ़रती Tool-Kit : ज्ञानवापी विवाद से लेकर कर्नाटक में बजरंगी हथियार ट्रेनिंग तक
    16 May 2022
    खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि किस तरह से नफ़रती Tool-Kit काम कर रही है। उन्होंने ज्ञानवापी विवाद से लेकर कर्नाटक में बजरंगी शौर्य ट्रेनिंग में हथियारों से लैस उन्माद पर सवाल उठाए…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License